मोतिहारी : जिलाधिकारी ने स्वेटबॉक्स जिम का उद्घाटन किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 28 मार्च 2022

मोतिहारी : जिलाधिकारी ने स्वेटबॉक्स जिम का उद्घाटन किया

dm-inaugrate-zim
मोतिहारी. पूर्वी चम्पारण जिले के जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक ने मीना बाजार मेन रोड स्थित स्वेटबॉक्स जिम का फीता काटकर उद्घाटन किया.उन्होंने दीप जलाकर विधिवत रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया. वही जिलाधिकारी महोदय को जिम ऑनर द्वारा फूल एवं मोमेंटो देकर किया गया स्वागत. इस अवसर पर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि महामारी कोरोना काल में जिम को बंद रखा गया था. अब स्थिति सामान्य होने के बाद जिम आदि को पहले की तरह खोल दिया गया. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा युवाओं के फिटनेश को बढ़ावा देने के लिए हर संभव मदद करेंगा.जिलाधिकारी महोदय द्वारा जिम के प्रोपराईटर श्री रोहन जायसवाल से आवश्यक जानकारी तथा फिटनेश के बढ़ावा के लिए लगाए गए मशीनों को देखा. मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी एवं जिम से जुड़े जिम प्रोपराइटर श्री रोहन जायसवाल, श्री समीर अहमद, श्री राजेश जायसवाल श्री रमेश जायसवाल श्री संजय जायसवाल  सहित अन्य लोग मौजूद थे.


कोई टिप्पणी नहीं: