बिहार : 95 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 22 मार्च 2022

बिहार : 95 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया

95-student-awarded-in-katihar
समेली. (कटिहार) इंटरमीडिएट परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया.समेली प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज मलहरिया पंचायत भवन के प्रांगण में पंचायत के युवा मुखिया राज कुमार भारती के नेतृत्व में छात्र प्रोत्साहन सम्मान समारोह सह अभिभावक सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा मुखिया राज कुमार भारती ने किया. संचालन की सराहनीय भूमिका यूथ पावर, अध्यक्ष हरि प्रसाद मंडल ने किया. इस कार्यक्रम में भारी संख्या में शिक्षाविद, शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता, पंचायत प्रतिनिधियों के साथ साथ मीडिया के साथियों ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर उपस्थित छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ साथ बिहार में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने की बात कही. इस मौके पर उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता भोला प्रसाद मंडल, वयोवृद्ध सामाजिक कार्यकर्ता दर्वेश्वर प्रसाद मंडल, गणेश मंडल,उप मुखिया चंदन कुमार आदि वक्ताओं ने छात्र छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि आप लोगों ने कड़ी मेहनत,लगन,व दृढ़ संकल्प के साथ माता पिता के साथ पंचायत के नाम का रौशन किया. बच्चे देश के भविष्य निर्माता हैं. वे सभी गुणों एवं प्रतिभाओ से लेंस होते हैं. आप सबों में डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक, प्रोफेसर,आई.ए.एस, आईपीएस, प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति आदि बनने की क्षमताएं मौजूद हैं. बशर्ते उसे उभारने की जरूरत है. वक्ताओं ने छात्र सम्मान व क्षमता वर्धन कार्यक्रम के आयोजन पर मुखिया भारती की भुरी भुरी प्रशंसा की है. मौके पर स्वरचित काव्य रचना की बेहतरीन प्रस्तुति पंकज कुमार मंडल ने किया. इससे छात्र छात्र-छात्राओं का हौसला अफजाई हुई. मुखिया राज भारती ने अपने सम्बोधन में कहा कि इतने बड़े दायित्वों के निर्वहन के लिए जो जिम्मेदारी आपसबो ने सोपी है, उसपर पूरे ईमानदारी से खड़े हूं.गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हमारी प्राथमिकता है. कुछ अभिभावकों के द्वारा जो विचार आया है.उस कार्य के प्रति मैं वचनबद्ध हूं. भारती ने अपने सम्बोधन में वंचितों, शोषितों, दलितों बहिष्कृत परिवारों, एवं झुग्गी झोपड़ी में गुजर बसर करने वाले छात्र छात्र-छात्राओं के निर्धन छात्र कोष का गठन कर ऐसे छात्र छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि देकर उसके जीवन स्तर को ऊपर उठाने की बात की. इस अवसर पर कुल 95 छात्र छात्र-छात्राओं को आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मीडिया सीतेश कुमार, सुमन शर्मा, राहुल कुमार को भी सम्मानित किया गया. इस अवसर पर अवधेश कुमार आर्य, दिनेश यादव, अरविंद कुमार मंडल,भोला प्रसाद मंडल,अजय कुमार मंडल भुवनेश्वर प्रसाद राय,खुशी कुमारी, निवेदिता मंडल, प्रति देवी, महेश मंडल रूपेश कुमार मंडल,नव जागृति युवा क्लब,बखरी के सचिव गणेश मंडल, प्रमोशन साह आदि वक्ताओं ने अपने विचारों के माध्यम से कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की. बेहतरीन अंक प्राप्त करने मनिष कुमार, कुसुमलता कुमारी,काजल कुमारी,सोनू कुमार, आरती कुमारी,एवं शिवानी कुमारी ने पंचायत के नाम को रोशन किया. इन सभी छात्र-छात्राओं सहित कुल 95 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया.

कोई टिप्पणी नहीं: