मधुबनी , आज दिनांक 23 मार्च 2022 को श्री अमित कुमार, भा. प्र. से. जिला पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी, 22 मधुबनी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र, मधुबनी की अध्यक्षता में विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन 2022 के जिले के प्रत्याशियों / प्रतिनिधियों के साथ समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बैठक ही गई। उक्त बैठक में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित प्रत्याशियों / प्रतिनिधियों को बिहार चुनाव आयोग द्वारा आगामी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन 2022 से संबंधित जारी किए गए कई निर्देशों की जानकारी साझा की गई। उन्होंने बताया कि आयोग के द्वारा निदेशित किया गया है कि प्रचार प्रसार के क्रम में उपयोग किए जाने वाले डम्मी बैलेट का रंग गुलाबी या सफेद नहीं हो एवं डम्मी बैलेट पेपर में प्रत्याशियों से संबंधित नाम 7 ख में निर्धारित क्रम पर ही अंकित हो तथा अन्य अभ्यर्थी के संबंध में उनका वास्तविक नाम एवं अन्य विवरण अंकित न हो। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि मतदाताओं द्वारा मतदान के लिए सिर्फ बैगनी स्केच पेन का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसे मतपत्र के साथ ही उपलब्ध कराया जाएगा। किसी अन्य कलम अथवा लिखने योग्य सामग्री का इस्तेमाल मान्य नहीं होगा। मतदाता को सभी प्रत्याशियों में गणित के 1 अथवा 2 या 3 जैसे डिजिट का इस्तेमाल कर वरीयता क्रम निर्धारित करनी है। एक अभ्यर्थी के सामने कोई भी संख्या अधिमान लिख कर ही वरीयता देनी है। अधिमान का अंक गणित के 1,2,3 अथवा रोमन रूप आदि में दिया जाना चाहिए। मतदाताओं को हस्ताक्षर या नाम अथवा अंगूठा निशान या कोई अन्य टिक या क्रॉस आदि नहीं लगाना है। मतपत्र के वैध स्वीकार किए जाने के लिए किसी भी अभ्यर्थी को प्रथम वरीयता दिया जाना आवश्यक होगा। प्रथम वरीयता के अतिरिक्त अन्य वरीयता देना मतदाता की स्वेक्षा पर निर्भर है। मतदाताओं को मतदान के दिन मतदान केंद्र पर मतदान देने के लिए अपने साथ मतदाता पहचान पत्र ( इपिक), निर्वाचक से संबंधित फोटोयुक्त पहचान पत्र अथवा स्थानीय प्राधिकार द्वारा अपने सदस्यों के लिए निर्गत फोटो पहचान पत्र में से कोई एक लाना अनिवार्य होगा। बताते चलें कि उक्त बैठक के दौरान आयुक्त, दरभंगा प्रमंडल, दरभंगा भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उपस्थित सभी प्रत्याशियों / प्रतिनिधियों से मुखातिब हुए और मतदान संबंधी किसी सुझाव की अपेक्षा की। सभी उपस्थित प्रत्याशियों / प्रतिनिधियों द्वारा समवेत स्वर से जिला निर्वाचन कार्यालय के सुगम एवं निष्पक्ष मतदान के आयोजन हेतु किए जा रहे मतदान संबंधी कार्यों की सराहना की गई। उक्त बैठक में श्री विवेक कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी, मधुबनी सहित जिले के सभी प्रत्याशी / प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बुधवार, 23 मार्च 2022
मधुबनी : जिलाधिकारी ने विधान परिषद निर्वाचन के प्रत्याशियों संग की बैठक
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें