मधुबनी (फ़िरोज़ आलम) शहर के रामकृष्ण महाविद्यालय परिसर स्थित छात्र संघ कार्यालय में वार्ड सदस्यो की एक बैठक आयोजित की गई जिसका अध्यक्षता लदनिया प्रखंड वार्ड सदस्य महासंघ के अध्यक्ष संजय यादव ने किया वही संचालन रहिका प्रखंड अध्यक्ष राम बहादुर यादव ने किया.बैठक में संगठन बनाने पर चर्चा की गई. सर्व सहमति से संगठन के संरक्षक के रूप में रूपेश कुमार चुना गया. वार्डसदस्य महासंघ फुलपरास प्रखंड अध्यक्ष रामजीवन राय को संगठन का मधुबनी जिला अध्यक्ष चुना गया. बैठक उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए नवनियुक्त जिला अध्यक्ष श्री राय ने कहा कि वर्तमान समय में वार्ड सदस्यों को एक होना जरूरी है क्योंकि मुखिया एवं पंचायत सचिव तथा प्रशासनिक पदाधिकारियों के द्वारा जिस प्रकार से वार्ड सदस्यों को शोषण किया जा रहा है. उसके लिए हम लोग एकजुटता के साथ आवाज उठाने एवं अपने अधिकारों के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करने की जरूरत है. कहा कि जिस प्रकार से मुखिया के द्वारा अपने आवास पर बैठक कर रहे हैं जो नियम के विरुद्ध है त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के मासिक भत्ता को बढ़ाने पर जोर दिया जायेगा. बैठक में जयनगर प्रखंड अध्यक्ष सुरेश कुमार यादव अंधराठाढ़ी प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद आलम अंसारी बिस्फी प्रखंड अध्यक्ष विजय ठाकुर बासोपट्टी प्रखंड अध्यक्ष संजीव पासवान लखनौर प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार झा गुड्डू खजौली प्रखंड अध्यक्ष सुबोध कुमार श्रीवास्तव युवा प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार विनोद मंडल अखिलेश ठाकुर श्रवण यादव माधवेंद्र सिंह मोहम्मद अलाउद्दीन अंसारी सहित कई वार्ड सदस्य मौजूद रहे।
शनिवार, 12 मार्च 2022
मधुबनी : संगठन बनाने को लेकर वार्ड सदस्यो की बैठक
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें