पटना/ मुजफ्फरपुर , सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के फील्ड आउटरीच ब्यूरो, सीतामढ़ी के द्वारा आज मुजफ्फरपुर जिले के कांटी प्रखण्ड स्थित हरि सिंह उच्च विद्यालय में अमृत महोत्सव के तहत अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर परिचर्चा सह प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और जिले की 16 शिक्षिकाओं को समाज में उनके योगदान के लिये सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जीवेंद्र झा, क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक, तिरहुत प्रमंडल, मुजफ्फरपुर, अब्दुस सलाम अंसारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर, अरविंद कुमार, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, कांटी, मुजफ्फरपुर, डॉ एच एन गुप्ता, प्राचार्य, हरि सिंह उच्च विधालय, छपरा, कांटी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया | इससे पूर्व हरि सिंह उच्च विद्यालय छपरा, कांटी के छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षिकाओं द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जन- जागरूकता रैली का आयोजन किया गया | सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पंजीकृत दल माध्यम फाउंडेशन, मुजफ्फरपुर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस विषय पर आधारित गीत, नृत्य और नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया गया | कार्यक्रम को संबोधित करते हुए फील्ड आउटरीच ब्यूरो, सीतामढ़ी के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जावेद अंसारी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर इस विद्यालय में दो दिनों से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हो रहा था और जिले के 16 शिक्षिकाओं को उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिये आज सम्मानित किया गया है | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीवेंद्र झा, क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक, तिरहुत प्रमंडल, मुजफ्फरपुर ने कहा कि बिहार में महिलायें सामाजिक, आर्थिक रूप से सशक्त हो रही है आज का दिन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के माध्यम से हम लोग यह उत्सव मना रहे है , सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का यह कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय है | कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अब्दुस सलाम अंसारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर ने कहा कि महिला को सशक्तिकरण में शिक्षा विभाग महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है इस विभाग में एक तिहाई महिला शिक्षिकाएँ है | अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम के द्वारा जिले की महिला शिक्षिकाओं को सम्मानित करना गर्व की बात है, यह सम्मान जिले के सभी शिक्षिकाओं का है | इस कार्यक्रम में जिले की 16 शिक्षिकाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिये प्रशस्ति पत्र, शॉल एवं स्मृति-चिन्ह दे कर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया | सम्मानित शिक्षिकाओं में मीरा मधुमिता, किरण कुमारी, रीता कुमारी, रागिनी चौधरी, नूतन बाला , अलका राय, शाम्भवी, रंजना रेमी शाह, रुचि सिंह, रिजवाना यासमीन, कुमकुम कुमारी, मंजु झा, डॉ मीनाक्षी, डॉ प्रीति सिन्हा, वंदना कुमारी, ऋचा शर्मा शामिल थी | इस कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया और विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया साथ ही विद्यालय खेल कूद प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया | इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अमित कुमार, अजय कुमार ठाकुर, जितेंद्र तरुण, ज्ञानवेंद्र सिंह, स्मिता कुमारी, फरजाना, लक्ष्मी कुमारी, सुद्धा सहित फील्ड आउटरीच ब्यूरो, सीतामढ़ी के गयास अख्तर, अर्जुन लाल, राकेश कुमार आदि उपस्थित थे |
मंगलवार, 8 मार्च 2022
बिहार : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर परिचर्चा सह प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें