मधुबनी , आज दिनांक 14 मार्च 2022 को जिला दंडाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, मधुबनी एवं श्री सत्यप्रकाश, पुलिस अधीक्षक, मधुबनी के संयुक्त आदेश द्वारा आगामी पर्व त्योहारों के मद्देनजर व्यापक निर्देश जारी किए गए हैं। बताते चलें कि आगामी 17 मार्च को होलीका दहन, 18 एवं 19 मार्च को होली तथा 19 मार्च को ही शब ए बारात मनाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त विधान परिषद निर्वाचन 2022 की अधिसूचना भी जारी हो चुकी है। इन सभी के परिप्रेक्ष्य में आज डीआरडीए के सभागार में विधि व्यवस्था संधारित करने के लिए जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारियों, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों के साथ साथ प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसके दौरान कई निर्देश दिए गए हैं। बैठक में बताया गया कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है, ऐसे में कड़े कदम उठाए जाने की जरूरत है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जितने भी चिन्हित असामाजिक तत्व हैं, उनपर अंकुश लगाया जाए। त्यौहार के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को घटित होने से रोकने के लिए सभी संबंधितों को व्यापक मुस्तैदी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
सोमवार, 14 मार्च 2022
मधुबनी : सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाए जायेंगे त्योहार : जिलाधिकारी।
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें