- पश्चिम चंपारण में पुलिस कायम कर रही आतंक राज, बजरंग दल ने जनता के आक्रोश को दिया हिसंक रूप
- माले की जांच टीम ने किया आज नालंदा का दौरा, तीन वर्ष के बच्चे को पुलिस ने बनाया नामजद अभियुक्त
पटना, 23 मार्च, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि मुख्यमंत्री के गृह जिले नालंदा के हिलसा में अतिपिछड़ी जाति से आने वाले विनेश चंद्रवंशी की बर्बर किस्म से की गई हत्या, उसके बाद अतिपिछड़े व दलित समुदाय पर ही पुलिस व सामंती अपराधियों द्वारा ढाया गया बर्बर जुल्म तथा पश्चिम चंपारण में पुलिस द्वारा कायम किया जा रहा आतंक राज अत्यंत निंदनीय है. तथाकथित सुशासन की सरकार आज पूरी तरह से सामंती-अपराधियों के पक्ष में खड़ी है और बिहार को 1990 के पहले वाले दौर में धकेल देने को बेचैन है. विगत 18 मार्च को घटित इस घटना की जांच-पड़ताल करने माले विधायक रामबली सिंह यादव के नेतृत्व में एक टीम आज हिलसा गई. टीम में राज्य कमिटी सदस्य उमेश सिंह, जिला सचिव सुरेन्द्र राम, अरूण यादव व प्रमोद यादव शामिल थे. जांच टीम के हवाले से माले विधायक रामबली सिंह यादव ने कहा कि पूरा घटनाक्रम सामंती-अपराधियों के समक्ष नीतीश सरकार के पूरी तरह से आत्मसर्मपण का सबसे ताजा उदाहरण है. हिलसा के नदहां-नदहर गांव के रहने वाले विनेश चंद्रवंशी, पिता-रामदीप चंद्रवंशी, उम्र 30 वर्ष पटना में जुगाड़ गाड़ी का काम करते हैं. होली में वे गांव गए हुए थे. 18 मार्च की सुबह गांव के ही भूमिहार जाति से आने वाले दीपक शर्मा उनको घुमाने गांव ले गए. दीपक शर्मा 3 बजे लौट आए, लेकिन विनेश चंद्रवंशी नहीं लौटे. जब विनेश चंद्रवंशी की मां व भतीजा राजेश ने इसका कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि खेत में वह गिरा पड़ा है. लोग उसे खोजने गए. खेत में उनकी जली अवस्था लाश मिली. इससे आक्रोशित ग्रामीण दीपक शर्मा के घर पर पहुंच गए. वहां अजीत शर्मा पकड़ा गए. वे भी दीपक शर्मा व विनेश चंद्रंवशी के साथ खेत पर गए थे. जब ग्रामीणों ने दबाव बनाया तो अजीत शर्मा ने स्वीकार किया कि पांच लोगों ने मिलकर विनेश चंद्रंवशी की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर तेजाब से नहला दिया. इसी बीच सामंती-अपराधियों के ही पक्ष में पुलिस आ गई और 5 राउंड फायरिंग की. पुलिस लाश और अजीत शर्मा को अपने साथ ले गई. इस बीच दीपक शर्मा की पत्नी ने घर में तोड़-फोड़, लूट आदि का आरोप लगाते हुए दलित-अतिपिछड़े समुदाय के 47 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए मुकदमा दायर कर दिया. पुलिस ने भी उन्हीं लोगों में से 44 लोगों को नामजद व कई अज्ञात के खिलाफ एफआइआर किया. हास्यास्पद यह कि इसमें राजेश, पिता-बीरमनी राजवंशी, उम्र-10 वर्ष; राजा कुमार, भोला कुमार, पिता - सुनील चंद्रवंशी - 3 वर्ष; नीरज कुमार, पिता-विनोद पासवान, वर्ष-10 वर्ष; राजा कुमार, पिता-मनोज पासवान, उम्र-7 वर्ष जैसे बच्चों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. 21 मार्च की रात में फिर पुलिस आ धमकी और गरीब टोलों में कोहराम मचा दिया. लोगों का किवाड़ी तोड़ा गया, पिटाई की गई और पैसों की लूटपाट की गई. पुलिस 27 लोगों को थाना लेते गई और रात भर पिटाई की. अगले दिन भी पिटाई जारी रही और फिर 6 लोगों को जेल भी भेज दिया. पुलिस ने 62 वर्षीय उर्मिला देवी को उनकी पोती के सामने मुर्गा बनने पर विवश किया. जिले के एसपी का बयान है कि विनेश चंद्रवंशी की मौत बिजली के करंट से हुई है, जबकि जांच दल ने पाया कि वहां पर कोई भी बिजली का खंभा नहीं है. एसपी खुद पुलिस अत्याचार को दबाने में लगे हैं. उसी तरह होली के दिन पश्चिम चंपारण के सिकटा प्रखंड में हाजत में अनिरूद्ध यादव की मौत के बाद उपजे जनता के आक्रोश के बाद पुलिस ने इलाके में आतंक का राज कायम कर दिया है. 700 से अधिक लोगों पर मुकदमा दायर किया गया. माले विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने कहा है कि हाजत में मौत के बाद जनता का आक्रोश स्वभाविक था, लेकिन बजरंग दल के लोगों ने उसे हिंसक स्वरूप प्रदान किया. इसकी जांच होनी चाहिए और पुलिस को भी दमनात्मक कार्रवाई से बाज आना चाहिए.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें