- होली के दौरान जहरीली शराब से हुई मौतों ने एक बार फिर सरकार की नाकामी को किया उजागर
पटना, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने होली के दौरान राज्य के कई जिलों में जहरीली शराब के कारण थोक भाव में हुई मौतों पर गहरा दुख व्यक्त किया है और पीड़ित परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. कहा कि सरकार के तमाम दावों के विपरीत जहरीली शराब का कहर लगातार बरस रहा है. अब तो सरकार समाज सुधार का ढोंग बंद करके इन घटनाओं के असली कारकांें पर प्रहार करे. उन्होंने कहा कि हमने बारंबार कहा कि जहरीली शराब का तंत्र राजनेता-प्रशासन-शराब माफिया गठजोड़ के तहत फल-फूल रहा है. जबतक इसपर कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक ये घटनाएं रूकने वाली नहीं है. लेकिन नीतीश कुमार ने लगातार इसकी अनदेखी की है. इसकी जगह वे तरह-तरह का महज ढोंग करते रहे हैं. नतीजा सबके सामने है. हम एक बार फिर से आग्रह करते हैं कि यदि सचमुच बिहार को जहरीली शराब के कहर से बचाना है, तो मुख्यमंत्री अविलंब उच्चस्तरीय बैठक बुलाएं, सामाजिक-सांस्कृतिक संगठनों को शामिल करें और सबसे बढ़कर जहरीली शराब के बढ़ते तंत्र की असलीयत को स्वीकार करें और तदनुरूप कार्रवाई करें. कहा कि जो भी घायल हैं, सरकार उनके उचित इलाज की व्यवस्था करे और मृतक परिजन को 20 लाख रु. का मुआवजा दे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें