जयपुर, 30 मार्च, खुद को सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल बताने वाले एक युवक को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 23 वर्षीय यह युवक सेना की वर्दी पहनकर, फर्जी पहचान पत्र के साथ घूम रहा था। पुलिस उपायुक्त मृदुल कच्छावा ने कहा कि सैन्य खुफिया सूचना के आधार पर, बहरोड़ (अलवर) के अमर सिंह को मंगलवार को यहां मानसरोवर इलाके में गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस दल ने आरोपी को सेना की वर्दी पहने घूमते हुए पाया जिसके बाद में उसके आवास पर छापा मारा। पुलिस ने कहा कि उसके आवास से आयातित शराब की बोतलों के साथ सेना, शिक्षा अधिकारी, डॉक्टर और नोटरी पब्लिक की फर्जी मुहरें बरामद कीं। पुलिस के अनुसार आरोपी नर्सिंग कॉलेज का छात्र है और उसका दावा है कि वह अपनी ड्यूटी से दो साल की 'अध्ययन अवकाश' पर है। आरोपी सेना की कैंटीन भी घूम आया और टोल टैक्स प्लाजा पर अलग-अलग फर्जी पहचान पत्रों का इस्तेमाल करता था। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
बुधवार, 30 मार्च 2022
लेफ्टिनेंट कर्नल बनकर घूम रहा युवक गिरफ्तार
Tags
# अपराध
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें