मुख्य सचिव बिहार द्वारा होली पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिया गया निर्देश। पेश है आलोक कुमार और स्वीटी माइकल की रिपोर्ट..
- ●होली पर्व के अवसर पर शराब सेवन, शराब बिक्री एवं शराब के आवागमन पर रखें विशेष नजर
- ●होली पर्व के अवसर पर डीजे एवं अश्लील गानों पर पूरी तरह रखे पाबंदी
- ●असामाजिक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए बाउंड डाउन भरावे
- ●बॉर्डर क्षेत्र में होली पर्व को देखते हुए और अधिक प्रभावी रूप से वाहनों की जांच करें
- ●चप्पे-चप्पे पर पेट्रोलिंग की व्यवस्था रखें
- ●नियंत्रण कक्ष को 24 ’ 7 चालू अवस्था में रखें
- ●अफवाह फैलाने वालों व्यक्तियों पर नजर रखने हेतु सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल के जरिए निरंतर निगरानी रखें
- ●अपने क्षेत्रों में शांति समिति के सदस्यों के साथ टाइमली बैठक कर ले
गया, होली पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए मुख्य सचिव बिहार द्वारा सभी प्रमंडलीय आयुक्त, पुलिस महा निरीक्षक, जिला पदाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षको, पुलिस अधीक्षको के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विस्तार से समीक्षा करते हुए कई आवश्यक निर्देश दिए गए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य सचिव बिहार ने कहा कि दिनांक 17 मार्च 2022 से होली शुरू है, 18 मार्च को मुस्लिम समुदाय का पर्व सबेबारात, 19 मार्च होली तथा 20 मार्च 2022 (मटका फोड़ होली) मनाई जाएगी। उन्होंने सभी जिला पदाधिकारी तथा वरीय पुलिस अधीक्षक को होलिका दहन पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी विवादित जमीन पर होलिका दहन आयोजन ना हो, इसे ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि होली पर्व के अवसर पर मादक पदार्थ यथा शराब, गांजा, भांग इत्यादि का सेवन बढ़ जाता है, जिसे इस वर्ष हर हाल में रोकना है। इसके लिये अभी से ही कार्ययोजना बना ले। उन्होंने कहा कि ड्रोन के माध्यम से बड़े पैमाने पर शराब की सूचना मिलने वाली स्थानों पर निगरानी रखें। अंतर राज्य सीमा तथा विभिन्न बॉर्डर वाले क्षेत्रों पर कड़ाई से निगरानी करने का निर्देश दिए उन्होंने सभी जिला पदाधिकारी को निर्देश दिया कि इंटेलिजेंस नेटवर्क को और अधिक प्रभावी बनाते हुए शराब की छापेमारी कराएं। उन्होंने कहा कि शराब से संबंधित सप्लाई चैन के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करें उन्होंने सभी जिला पदाधिकारियों तथा पुलिस अधीक्षको को निर्देश दिया कि जिला में उपलब्ध ब्रेथ एनालाइजर मशीन से लोगों को जांच करें। वाहनों की जांच निरंतर करते रहें जरूरत पड़ने पर मोटरसाइकिल एवं स्कूटी से भी छोटे-छोटे सड़कों मोहल्ला में पेट्रोलिंग करें ताकि विधि व्यवस्था पर्व के दौरान संधारित रहे। उन्होंने कहा कि 16 मार्च से 19 मार्च तक सभी जिला विशेष पेट्रोलिंग की व्यवस्था रखें। इस पर्व की संवेदनशीलता को देखते हुए अपने-अपने क्षेत्र में होली के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दोनों समुदाय के लोगों से मिलकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में इस पर्व को संपन्न कराएं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य सचिव ने सभी जिलों को सख्त निर्देश दिया कि होली पर्व के अवसर पर गाए जाने वाले लोकगीतों में अश्लील गीत गाए जाने तथा डीजे पर बजने वाले संगीत में अश्लील गीतों के बजने पर पूर्णता रोक लगाएं। उन्होंने डीजे पर पूर्णता रोक लगाने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि डीजे संचालकों के विरुद्ध धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करें साथ ही सभी थानों को यह दायित्व है कि अपने क्षेत्र के डीजे संचालक तथा ऑपरेटर का पूरा विवरणी अपने थाना में उपलब्ध रखें। किसी भी हाल में किसी भी क्षेत्र में डीजे का प्रयोग नहीं किया जाएगा इससे सुनिश्चित कराएं। उन्होंने सभी थाना अंतर्गत शराब चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि होली पर्व के सौहार्द को बिगाड़ने के लिए सोशल मीडिया पर फैलाए जाने वाले अफवाहों पर निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने सभी जिलों को सोशल मीडिया पर विशेष तौर पर निगरानी रखने तथा अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिए। होली पर्व के अवसर पर बड़ी संख्या में अन्य राज्यों से लोग बिहार अपने घर वापस आते हैं इसे ध्यान में रखते हुए विभिन्न रेलवे स्टेशन बस स्टैंड पर यातायात व्यवस्था सुचारू रखने का निर्देश दिए तथा संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति रखने का निर्देश दिए उन्होंने कहा कि होलिका दहन के दिन सभी थाना अपने क्षेत्र में भ्रमणसील रहे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला पदाधिकारी गया डॉक्टर त्यागराजन एसएम, वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर, सहायक आयुक्त उत्पाद, प्रभारी पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें