बिहार : नैतिकता का हवाला दे जायसवाल ने सहनी से मांगा इस्तीफा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 26 मार्च 2022

demo-image

बिहार : नैतिकता का हवाला दे जायसवाल ने सहनी से मांगा इस्तीफा

Mukesh_Sahani_Vikassheel_Insaan_Party_chief
पटना : विकासशील इंसान पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी को राजनीतिक झटका देने के बाद अब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने मंत्री पद से इस्तीफा देने की बात कही है। विधानसभा पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने सहनी को लोभी बताते हुए कहा कि उनके (मुकेश सहनी) दल में एक भी विधायक नहीं हैं, इस लिहाज से उन्हें नैतिकता के आधार पर अविलंब इस्तीफा दे देना चाहिए। विदित हो कि विकास इंसान पार्टी के तीनों विधायक सहनी का साथ छोड़कर भाजपा के साथ जा चुके हैं। उन विधायकों का कहना था कि मुकेश सहनी को भाजपा के खिलाफ अपना रवैया बदलना होगा, गठबंधन धर्म का पालन करना होगा। गठबंधन में रहते हुए मुकेश सहनी भाजपा के खिलाफ इस तरह की बयानबाजी नहीं कर सकते हैं। आखिर यही भाजपा है, जो मुकेश सहनी को चुनाव हार जाने के बाद भी एमएलसी बनाकर मंत्री बनाया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश चुनाव में मुकेश सहनी भाजपा के प्रति मुखर रहे, उसी समय तय हो गया था कि मुकेश सहनी का इंडिया में खेल खत्म होने वाला है। उत्तर प्रदेश चुनाव का परिणाम आने के बाद भाजपा के विधायकों ने एक सुर में सहनी के खिलाफ आवाज उठानी शुरू कर दी, विधायकों का कहना था कि उनके पार्टी के जो भी विधायक हैं, उनको भाजपा में शामिल कराएंगे। साथ ही केंद्रीय आलाकमान से यह मांग करेंगे कि जल्द से जल्द मुकेश सहनी को नीतीश कैबिनेट से बर्खास्त किया जाय।

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *