झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 12 मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 12 मार्च 2022

झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 12 मार्च

रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ ने नेशनल लोक अदालत में निःशुल्क 700 से अधिक भोजन के पैकेट किए वितरित, सैकड़ों की संख्या में बाहर से आए पक्षकारों, अधिवक्ताओं, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने लिया लाभ

  • अपर जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने की कार्य की सराहना

jhabua news
झाबुआ। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष तथा जिला न्यायाधीश माननीय मो. अब्दुल अबरार के मार्गदर्शन में प्रत्येक दो माह में एक बार शनिवार को होने वाली नेशनल लोक अदालत का 12 मार्च, शनिवार को जिला न्यायालय झाबुआ में आयोजन हुआ। जिसमें जिला न्यायालय परिसर में हर बार की तरह इस बार भी रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ द्वारा स्टॉल लगाकर निःशुल्क भोजन के पैकेट वितरित किए गए। जानकारी देते हुए रोटरी क्लब ‘मेन’ के मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी ने बताया कि स्टॉल पर रोटरी मंडल 3040 के रिजनल चेयरमेन एवं वरिष्ठ रोटेरियन उमंग सक्सेना, क्लब अध्यक्ष मनोज अरोरा, सचिव कार्तिक नीमा, रोटरेक्ट क्लब सचिव दौलत गोलानी आदि ने सेवाएं प्रदान करते हुए शहर सहित दूरस्थ क्षेत्रों से आए पक्षकारों, जिसमें विशेषकर ग्रामीण महिला-पुरूष, युवा एवं बच्चों के साथ अधिवक्ताओं, लोक अदालत में स्टॉल लगाने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को 700 से अधिक भोजन के पैकेट में पुरी-सब्जी प्रदान की गई। जिसे तैयार करने में विशेष सहयोग रोटरेक्ट क्लब सभापति एवं सामाजिक महासंघ के जिलाध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने प्रदान किया। वितरण कार्य करीब 2-3 घंटे तक चला।


कार्य की सराहना की

दोपहर में स्टॉल पर अपर जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्री लीलाधर सोलंकी एवं अन्य न्यायाधीशगणों के साथ नगरपालिका सीएमओ एलएस डोडिया एवं वि़द्युत मंडल तथा बैंकों के अधिकारियों ने भी पहुंचकर रोटरी क्लब ‘मेन’ के उक्त कार्य को सराहा। उक्त कार्य में युवा अभिभाषक अजय सोनी, नरेश डोशी, सौरभ सोनी, मनीष कानूनगो, मो शाहिद खान, वरिष्ठ राजेन्द्र्रप्रसाद अग्निहोत्री, गोपी बुंदेला आदि ने भी सहयोग प्रदान किया।


भाजपा मंडल झाबुआ ने भाजपा के वरिष्ठ एवं श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं का उनके निवास पर जाकर किया सम्मान, पार्टी में उनके सत्त मार्गदर्शन एवं परामर्श हेतु आशा व्यक्त की


jhabua news
झाबुआ। क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर एवं भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक के निर्देश पर तथा भाजपा मंडल झाबुआ अध्यक्ष अंकुर पाठक और मंडल महामंत्री एवं सक्रिय पार्षद जुवानसिंह गुंडिया के नेतृत्व में मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने झाबुआ शहर में निवासरत भाजपा के वरिष्ठ एवं श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं का उनके निवास पर सम्मान करते हुए पार्टी मंें उनके मार्गदर्शन एवं परामर्श की सराहना की। जानकारी देते हुए भाजपा मंडल झाबुआ मीडिया प्रभारी प्रियंक तिवारी ने बताया कि मंडल द्वारा शहर के मुख्य बाजार में रहने बाले वरिष्ठ अशोक कटकानी, मीसाबंदी कनकमल कटकानी, जनसंघ के समय से जुड़े ओच्छबलाल जैन, मीसाबंदी योगेंद्र भावसार आदि का उनके निवास पर जाकर पुष्पमाला पहनाकर एवं शाल-श्रीफल से अभिनंदन मंडल मंत्री राजेश थापा एवं किशोर भाबर, युवा नेता रवि थापा, अरुण नायक, राकेश कटारा आदि ने किया।


आदर्श एवं पितृ पुरूष के समान वरिष्ठ कार्यकर्ता

इस अवसर पर भाजपा मंडल झाबुआ अध्यक्ष अंकुर पाठक ने बताया कि झाबुआ में निवासरत भाजपा से दशकों से जुड़कर कार्यकर्ता रहे वरिष्ठ एवं वृद्धजन हमारे लिए आदर्श एवं पितृ पुरूष के समान है। भाजपा उनका सम्मान एवं अभिवादन करती है तथा भविष्य में भी उनका पार्टी को सत्त मार्गदर्शन एवं परामर्श मिलता रहे, ऐसी आशा व्यक्त करती है। उक्त सम्मानितजनों के प्रति कृतज्ञता मंडल महामंत्री जुवानसिंह गुंडिया ने व्यक्त की।


अरोड़ा खत्री समाज झाबुआ ने खेड़ापति हनुमान मंदिर पर मनाया फाग उत्सव, मनमोहक भजनों ने बंाधा समां

  • समाजजनों ने फूलों से ठाकुरजी के साथ खेली ब्रज की होली

झाबुआ। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अरोड़ा खत्री समाज झाबुआ द्वारा श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर तुलसी गली झाबुआ पर फाग उत्सव का आयोजन किया गया। जिसके प्रारंभ में मंदिर के पूजारी पं. प्रकाशचन्द्र त्रिवेदी ने पूजन एवं आरती की। उक्त कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे एवं इसे भव्य तथा सफल बनाया। जानकारी देते हुए अरोड़ा खत्री समाज अध्यक्ष अरूण अरोड़ा एवं महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती श्यामल हेमेन्द्र अरोड़ा ने बताया कि फ़ाग उत्सव अरोड़ा खत्री समाज झाबुआ के सभी परिवारों के सानिध्य एवं महिला मंडल की गरिमामय उपस्थिति में मनाया गया। इस दौरान महिलाआंे ने भगवान श्री कृष्ण-राधा के साथ खेड़ापति सरकार और वरूण देवजी के संगीतमय सुमधुर भजन प्रस्तुत किए। यह भजन कार्यक्रम करीब एक से डेढ़ घंटे तक चला। बाद फूलों से ठाकुरजी के संग होली खेलकर महिलाओं ने अत्यंत ही आनंद की अनुभूति की गई। पूरा आयोजन एकरूपता के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में सामाजिक समरसता के बीच संपन्न हुआ।


इनकी रहीं उपस्थिति

अरोड़ा खत्री समाज नवयुवक मंडल झाबुआ के अध्यक्ष हार्दिक अरोड़ा ने बताया कि उक्त आयोजन में सत्यनारायण अरोड़ा, आत्मप्रकाश, अरुण अरोड़ा, विजयकुमार अरोड़ा, हेमेंद्र अरोड़ा (पीलू), किशोर अरोड़ा, हार्दिक अरोड़ा के साथ बाहर से अशोक अरोड़ा एवं श्रीमती अनिता अरोड़ा जोधपुर तथा अनंदकिशोर अरोड़ा एवं श्रीमती अरोड़ा रतलाम ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। जिनका अरोड़ा समाज झाबुआ की ओर से आभार व्यक्त किया गया।


गुड मार्निंग क्लब ने मनाया 23 वां स्थापना दिवस

  • दिन का प्रारंभ यदि खुषनुमा माहौल में होता है तो व्यक्ति का पूरा दिन प्रसंन्नता से व्यतित होता है,-महेन्द्रषर्मा
  • क्लब के अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा का किया गया आत्मीय स्वागत

jhabua news
झाबुआ । गुड मार्निंग क्लब झाबुआ पिछले ढाई दशक से अधिक समय से स्थानीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मेैदान पर प्रातः 6 बजे से 7-30 बजे तक नियमित रूप  से सामूहिक योग के साथ ही प्राणायाम आदि के माध्यम से योग करे निरोग के महामंत्र के माध्यम से प्रत्येक के बेहतर स्वास्थ्य के लिये भूमिका निभा रहा है । वही कालेज मैदान पर प्रातः मॉर्निग वाक के माध्यम से भी हर किसी को बेहतर स्वास्थ्य के लिये प्रेरित करने का काम कर रहा है । 12 मार्च को गुड मार्निग क्लब का स्थापना दिवस शनिवार को सभी पुरूष एवं महिला सदस्याओं ने उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाया । संयोग से 12 मार्च को ही गुड मार्निग क्लब के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार शर्मा का 62 वां जन्म दिन होने से सभी सदस्यों की खुशियां दुगुनी हो गई । सभी सदस्यों ने श्री शर्मा का पुष्पमालाओं से भव्य स्वागत कर उनके दीर्घायु एवं आरोग्यमय जीवन के लिये कामना की । श्री शर्मा ने आज ही के दिन गुड मार्निंग क्लब की स्थापना आज से  22 वर्ष पूर्व की गई थी । इस की स्थापना के बाद से सदस्यों की सख्या मे व्यापक इजाफा हुआ तो वही गुड मार्निग क्लब की महिला ईकाई का गठन भी  2 वर्ष पूर्व किया गया गया था जहां श्रीमती प्रफुल्ल शर्मा के नेतृत्व में 2 दर्जन से अधिक महिलायें भी क्लब से जुडी और वे भी प्रतिदिन कालेज मैेदान पर प्रतिदिनि व्यायाम, योगाभ्यास, मार्निग वाक कर रही है।  इस अवसर पर गुड मार्निग क्लब के सभी महिला एवं पुरूष सदस्यों ने क्लब के अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा का जन्म दिन भी बडे उल्लास के साथ मनाया । क्लब के अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि दिन का प्रारंभ यदि खुशनुमा माहौल में होता है तो व्यक्ति का पूरा दिन प्रसंन्नता से व्यतित होता है, स्वास्थ्य से बडा धन कोई नही है, यदि प्रतिदिन एक घंटा भी मार्निग वाक, के साथ ही योगाभ्यास के अलावा मैेदान में लगी हुई जीम पर व्यायाम किया जावे तो बीमारिया कोसो दूर रहती है। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय के मेडीकल विशेषज्ञ डा. एम किराड ने भी श्री शर्मा को शुभकामनायें देते हुए गुड मार्निग क्लब द्वारा किये जारहे आरोग्य क्षेत्र के इस प्रकल्प की मुक्त कंठ से प्रसंशा करते हुए कहा कि वे स्वयं भी प्रतिदिन यहां आते है और व्यायाम, के साथ खेलों में सहभागिता करते है। क्लब के सदस्य कमलेश शर्मा का कहना था कि बरसों से हम लोगों को योगा एवं व्यायाम के लिये उन्होने प्रेरित किया है और हम सभी प्रातःकाल पूरा आनंद यहां उठा कर अपने स्वास्थ्य के प्रति काफी जागरूक बने है । इस अवसर पर नीतिन जैन ने भी अपने विचार व्यक्त किये ।  93 वर्षीय दयाराम पटेल ने भी श्री शर्मा को आशीर्वाद देते हुए गुड मार्निग क्लब की प्रेरणा से प्रतिदिन यहां आकर अपने लम्बे जीवन के बारे में संस्मरण सुनाया । इस अवसर पर कमलेश शर्मा, सीताराम डामोर, एस. मिश्रा, विजय चौधरी, दिनेश बघेल, नितिन जैन, राजेंद्र सोनी, अखिल त्रिवेदी, रेमसिंह डामोर, राजेश भावसार, भव्य जैन गोपी, दिनेश पण्ड्या अखिलेश मुलेवा, महेश शाह, पर्वतसिंह राठौर, रसूल लोहारी ,राम सिंह , रेम सिंह, सीताराम डामोर , दयाराम जी पटेल , वीरेंद्र सिसोदिया, श्रीप्रकाश मिश्रा, उदय बिलवाल,जीतेन्द्र शाह, राजवीर चौहान, राम सिंह , दिनेश बघेल ,मान सिंह बामनिया के अलावा महिला सदस्याओं  में श्रीमती प्रफुल्ल शर्मा पार्वती किराड, निलीमा चौेहान, अर्चना राठौर, ,सुनिता चौहान, सपना बहिन, रीना शर्मा, श्रीमती शिवकुमारी सोनी शिल्पी, श्वेता श्रीवास्तव, सुनिताराठौर, पूजा मिश्रा, विनिता बारिया, कीर्ति त्रिवेदी, रेखा धाकड, सलोनी, रिद्धी भावसार, रीमा चौहान, दृष्टि अरोरा, सलोनी,, दीपीका मेडा, रेणू कछावा,चिनू सहित बडी संख्या में सदस्य गणों ने श्री शर्मा का आत्मीय स्वागत कर उन्हे मीठाई खिलाकर बधाईयां दी ।


इनरव्हील क्लब ऑफ झाबुआ शक्ति की सराहनीय पहल, गर्मी और बारिश में राहत के लिए पुलिस थाना पर आने वाले लोगों के लिए लगवाए वाटरप्रूफ छाते, पुलिस थाना झाबुआ की ओर से क्लब का माना गया आभार


jhabua news
झाबुआ। इनरव्हील क्लब ऑफ झाबुआ ‘शक्ति’ द्वारा अपने प्रोजेक्ट के तहत 11 मार्च, शनिवार को वर्तमान में भीषण गर्मी बाद वर्षाकाल में भी पुलिस थाना झाबुआ पर आने वाले लोगों को राहत पहुंचाने हेतु पुलिस थाना झाबुआ पर निःशुल्क 4 वाटर प्रूफ छाते लगाए गए है। जानकारी देते हुए इनरव्हील क्लब ऑफ झाबुआ शक्ति की अध्यक्ष ऋतु सोडानी ने बताया कि पर बढ़ती गर्मी को देखते हुए झाबुआ कोतवाली पुलिस स्टेशन पर सिमेंटेड चेयर के ऊपर छाया एवम ठंडक के लिए 4 बड़ी साइज के छाते लगवाए गए, जो पूरी तरह वॉटरप्रूफ होकर गर्मी के साथ वर्षाकाल में भी लोगों को राहत प्रदान कर सकेंगे। इन छातो पर इनरव्हील क्लब ऑफ झाबुआ शक्ति लिखवाया गया है। ज्ञातव्य रहे कि पुलिस थाना झाबुआ, इमरंजेंसी सेवा के अंतर्गत आने वाले से 24 घंटे 365 दिन, किसी भी आपराधिक मामलों में सिलसिले में झाबुआ शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोगों का आना-जाना लगा रहता है। फरियादी एवं उनके परिवारजन तथा ग्रामवासी विभिन्न आपराधिक प्रकरणों में रिपोर्ट या अन्य मामलों में घंटो पुलिस थाने के बाहर बैठे रहते है। ऐसे में थाना परिसर में सीमेंटेड कुर्सियांें पर लगे यह छाते उन्हें तेज धूप और गर्मी से बचाने के साथ वाटर प्रूफ होने से गर्मी के साथ वर्षाकाल में बारिश से भी बचाव करेंगे।


क्लब के कार्य की सराहना की

इनरव्हील क्लब ऑफ झाबुआ शक्ति की सचिव हंसा कोठारी ने बताया कि इस हेतु क्लब द्वारा पुलिस थाना प्रभारी सुरेन्द्रसिंह गाडरिया एवं उनका पूरी टीम का आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने छाते लगवाने की अनुमति प्रदान की एवं छाते लगवाने में पूर्ण सहायता भी की। छाते लगने के तुरंत बाद ही थाने में आने-जाने वाले लोग छाया के लिए छातों के नीचे वाली चेयरों पर बैठे भी नजर आए।


यह रहीं उपस्थित

उक्त कार्यक्रम झाबुआ उत्सव के उपलक्ष में किया गया। जिसमें क्लब अध्यक्ष ऋतु सोडानी, सचिव हंसा कोठारी, संस्थापक अध्यक्ष डॉ. शैलू बाबेल, कोषाध्यक्ष नेहा संघवी, एडिटर प्रिया कटकानी, विधि जैन, निक्की जैन, प्रीति चौधरी, श्वेता जैन, निधिता रूनवाल, सोनम सिप्पी, दीपा सोनी, पूर्व अध्यक्ष शीतल जादौन, निधि रूनवाल आदि उपस्थित थी।


प्रजापिता ब्रम्हकुमारिज ईश्वरीय विश्वविद्यालय गोपालपुरा में राजयोगिनी दादी ह्रदय मोहिनीजी का प्रथम पुण्य स्मृति दिवस मनाया गया, दादी के जीवन पर वक्ताओं ने रखे अपने विचार

विशेष राजयोग एवं ब्रम्हा भोज का हुआ आयोजन

jhabua news
झाबुआ। शहर के समीपस्थ ग्राम गोपालपुरा स्थित प्रजापिता ब्रम्हकुमारिज ईश्वरीय विश्वविद्यालय (शिव स्मृति भवन) पर राजयोगिनी दादी हृदय मोहिनीजी का प्रथम पुण्य स्मृति दिवस ओम शांति दिव्यता दिवस के रूप में मनाया गया। अपने नाम के अनुरूप दादी ह्रदय मोहिनी ने लाखों मनुष्य आत्माओं के हृदय को परम् पिता परमात्मा (शिव बाबा) के साथ जोड़ने का कार्य किया। आयोजित कार्यक्रम में बीके जयंती दीदी ने उपस्थित सभीजनों के समक्ष दिव्य उद्गार प्रकट करते हुए कहा कि दादीजी, जिन्हें दिव्य दृष्टि दात्री का वरदान स्वयं परमात्मा द्वारा प्राप्त हुआ था। दादीजी स्व-परिवर्तन पर विशेष ध्यान देते थे। शिव परमात्मा का ज्ञान बड़े सरल ह्रदय स्पर्शी शब्दों में व्यक्त करते थे। वर्ष 1969 से लेकर 2021 तक शिव भगवान का दूसरा साकार माध्यम बन ज्ञान की गंगा बहाते हुए आपने लाखों मनुष्य आत्माओं के जीवन को परिवर्तन करते हुए आप अव्यक्त आरोहण स्थिति को प्राप्त हुए। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी यशवंत भंडारी ने अपने मन के उद्गार प्रकट करते हुए दादीजी के सानिध्य में बिताए हुए वरदानी भरे पलों को सभी के समझ साझा किया। वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉक्टर नीतिन गर्ग ने भी कुछ वर्ष पूर्व माउंट आबू में दादीजी के संग बिताए हुए सुनहरे पलों को और उनके आशीर्वचन को सभी के बीच रखा।


मातृ शक्तियों ने भी रखे अपने विचार

ब्राम्हण समाज से पधारी प्रियंका जोशी ने दादीजी के स्मृति दिवस पर आकर स्वयं को धन्य महसूस किया एवं उन्होंने महसूस किया कि आज दादीजी स्वयं मुझे संस्था में लेकर आई है। इस अवसर पर ब्राह्मण समाज से श्रीमती वीणा भार्गव, अंजु शर्मा मंजुला देराश्री, रेखा शर्मा, स्मृति भट्ट आदि ने भी ह्रदय मोहीनीजी के जीवन पर अपने विचार व्यक्त किए।


राजयोग से बनाए जीवन को श्रेष्ठ

माहिष्मति कला मंच के जिलाध्यक्ष एमएल फूलपगारे ने दादीजी के बताए हुए पद चिन्हों पर चलते हुए सभी को अपना जीवन सुव्यवस्थित बनाने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर इंडसइंड बैंक के मैनेजर श्री निवास ने भाव विभोर होकर अपना अनुभव साझा करते हुए कि कैसे हम कर्म में शिव भगवान को याद कर कर्मयोगी बनकर हर कार्य को श्रेष्ठ करते चले, यह संभव होता है राजयोग से। कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी परिवार की पेटलावद, रायपुरिया, कल्याणपुरा मेघनगर, थांदला एवं थांदला रोड़, गोपालपुरा से भी बड़ी संख्या मे भाई-बहनो ने भाग लिया।


ह्रदय मोहिनीजी के चित्र पर दी पुष्पांजलि

अंत में सभी ने दादीजी को याद कर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर संकल्प लिया। इस अवसर पर कृषि विभाग झाबुआ के सहायक संचालक जीएस त्रिवेदी, भावना, तारा, शारदा, सरिता, नेहा, कविता बहन, संतोष भाइर्, रमेश भाई, मनीष, विक्की भाई, सपना, दुर्गा, गीता, सुनीता, सीमा बहन आदि भी उपस्थित थी। कार्यक्रम का समापन मेडिटेशन एवं ब्रह्मा भोजन के साथ हुआ।


शाश्वत नवपद ओलीजी का आयोजन श्री राज हेमेन्द्र पुष्प आयमिल भवन किशनपुरी में, साध्वी तत्व दर्शना श्रीजी मसा के पावन सानिध्य में होगा आयोजन


झाबुआ। आगामी चैत्र माह की शाश्वत नवपद ओलीजी का आयोजन श्रीमती शीतल यतिंद्र राठौऱ की नवी ओलीजी की पूर्णाहुति के शुभ प्रसंग पर अशोककुमार, राजेंद्रकुमार, समरथमल राठौर एवं श्री राज सुगंध की स्मृति में भंवरलाल राजमल मेहता परिवार की ओर से श्री राज हेमेंद्र पुष्प आयंमिल भवन किशनपुरी झाबुआ में आयोजित होगी। जानकारी देते हुए सिरोही श्री संघ अध्यक्ष मनोहर मोदी ने बताया कि शाश्वत नवपद ओलीजी की आराधना परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य देवेश श्रीमद् विजय ऋषभचंद सूरीश्वरजी मसा की आज्ञानुवर्ती पपू गुरु मां, शासन ज्योति, सेवाभावी, संघ शिरोमणि श्री संघवन श्रीजी मसा की सुशिष्या पपू साध्वी श्री तत्व दर्शना श्रीजी मसा आदि ठाणा के पावन सानिध्य में होगी। वरण की ओली एवं समस्त आयंमिल के तपस्वियों को आमंत्रित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: