पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ गई है। मंगलवार अहले सुबह अचानक से लालू की तबीयत कुछ ज्यादा खराब हो गई जिसके बाद उन्हें रांची के रिम्स से किसी अन्य अस्पताल में शिफ्ट करने की बात कही जा रही है। बता दें कि, लालू यादव को किडनी संबंधी बीमारी से ग्रसित बताया जा रहा है।वे पिछले कई महीने से उपचाररत हैं। यहाँ तक कि पिछले महीने 21 फरवरी को जब चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सीबीआइ कोर्ट ने लालू यादव को पांच साल जेल की सजा सुनाई तब भी उन्हें जेल के बदले रिम्स में भेज दिया गया। वे वहां के कैदी वार्ड में उपचाररत हैं। वहीं, इसी कड़ी में राजद सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लालू यादव को अगर कोर्ट की अनुमति मिली तो उन्हें आगे के उपचार के लिए दिल्ली ले जाया जा सकता है। मालूम हो कि लालू यादव पहले भी उपचार के लिए दिल्ली जा चुके हैं। मंगलवार को लालू यादव की बढ़ती परेशानी को देखते हुए उन्हें अब दिल्ली के किसी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया सकता है। जानकारी के अनुसार, लालू प्रसाद यादव की वर्तमान स्थिति को देखते हुए लालू के कुछ करीबियों के रिम्स पहुँचने की बात कही जा रही है। लालू यादव के खास माने जाने वाले भोला यादव के रांची जाने की खबर है। लालू यादव की दिल्ली भेजने के लिए डॉक्टरों की टीम की मीटिंग भी चल रही है। साथ ही अदालत की अनुमति लेने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाने की चर्चा है।
मंगलवार, 22 मार्च 2022
बिहार : लालू की बिगड़ी तबियत, एम्स भेजने की तैयारी
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें