मधुबनी , जिला पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी, 22 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र, मधुबनी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में अपने कार्यालय कक्ष से शामिल हुए। बताते चलें कि दिनांक 04 अप्रैल 2022 को विधान परिषद के 22 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र, मधुबनी के लिए मतदान होना है और दिनांक 07 अप्रैल 2022 को मतगणना संपन्न होनी है। उक्त बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, पटना, बिहार द्वारा आगामी चुनाव कार्य के मद्देनजर विभिन्न तैयारियों की समीक्षा की गई। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा जिले में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान व मतगणना कार्य हेतु संबंधित पदाधिकारियों / पुलिस बल की तैनाती की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों के लिए चयनित सभी 21 स्थानों पर चाक चौबंद विधि व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से पर्याप्त पुलिस बलों एवं दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अतिरिक्त मतगणना स्थल के रूप में चिन्हित आर के कॉलेज, मधुबनी पर भी बज्रगृह निर्माण एवं मतगणना कार्य हेतु पर्याप्त कर्मियों व बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में विधान परिषद निर्वाचन के लिए सभी स्तर की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि मतदान के उपरांत बज्रगृह को सील किए जाने के समय यदि कोई प्रत्याशी अपनी मुहर के साथ ताले पर निशान लगाना चाहेंगे तो उन्हें इसकी अनुमति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे मतगणना की प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि 07 अप्रैल 2022 को निर्वाचन आयोग से प्राप्त आदेश के आलोक में ही मतगणना का कार्य आर के कॉलेज स्थित मल्टीपरपस हॉल में प्रारंभ की जाएगी तथा मतगणना उपरांत आयोग के निर्देशानुसार परिणाम की घोषणा की जाएगी। उन्होंने बताया कि मतदान के लिए चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए बैगनी स्केच पेन से ही प्रत्याशियों को वरीयता क्रम निर्धारित किया जा सकेगा। यदि किसी अन्य लेखन सामग्री का इस्तेमाल होता है अथवा संख्या लिखने के बजाय वरीयता क्रम निर्धारित करने का कोई और तरीका अपनाया जाता है तो उनका मत अवैध करार दे दिया जाएगा। अतः वरीयता क्रम निर्धारित करते समय इसका ध्यान रखना आवश्यक है। जिलाधिकारी द्वारा 22 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र, मधुबनी के तमाम मतदाताओं को मतदान के दिन अपने मतों का निश्चित रूप से उपयोग करने का आह्वान भी किया गया है। उक्त बैठक में श्री सत्यप्रकाश, पुलिस अधीक्षक मधुबनी एवं श्री विवेक कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी, मधुबनी भी मौजूद थे।
मंगलवार, 29 मार्च 2022
मधुबनी : एमएलसी चुनाव के लिए जिला प्रशासन मुस्तैद : डीएम
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें