हैमिल्टन, 12 मार्च, सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और उपकप्तान हरमनप्रीत कौर के शतकों से भारत ने आईसीसी महिला वनडे विश्व कप में शनिवार को वेस्टइंडीज को 155 रन से हराकर जीत की राह पर वापसी की । भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 317 रन बनाये जो टूर्नामेंट के इतिहास में उसका सर्वोच्च स्कोर है । मंधाना ने अपना पांचवां वनडे शतक जड़ते हुए 123 गेंद में 13 चौकों और दो छक्कों की मदद से 119 रन बनाये । वहीं हरमनप्रीत ने 107 गेंद में 10 चौकों और दो छक्कों की सहायता से 109 रन जोड़े । यह उनका चौथा शतक है और विश्व कप 2017 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 171 रन बनाने के बाद पहला शतक है । दोनों ने चौथे विकेट के लिये 184 रन की साझेदारी करके भारत को 200 रन के पार पहुंचाया । भारत के लिये महिला विश्व कप में किसी भी विकेट के लिये यह सबसे बड़ी साझेदारी है ।इससे पहले कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था । वेस्टइंडीज के लिये अनीसा मोहम्मद ने 59 रन देकर दो विकेट लिये जबकि हेली मैथ्यूज, शकीरा सलमान, डिएंड्रा डोटिन और आलिया अलेने को एक एक विकेट मिले । यस्तिका भाटिया ने 21 गेंद में 31 रन बनाये और पहले विकेट की साझेदारी में सिर्फ 6.3 ओवर में 49 रन जोड़े । उनके आउट होने के बाद कप्तान मिताली (पांच) और दीप्ति शर्मा (15) भी जल्दी आउट हो गए । इसके बाद मंधाना और कौर ने 20 ओवर में 100 रन बनाकर भारत की पारी को आगे बढाया । भारत के 200 रन 35 . 4 ओवर में पूरे हुए । मंधाना ने अपना पहला अर्धशतक 66 गेंद में और दूसरा 43 गेंद में पूरा किया । उन्हें 96 के स्कोर पर एलेने ने जीवनदान भी दिया । इसके अलावा पगबाधा की एक अपील पर भी वह बच गई। इस जीत के साथ भारत तीन मैचों के बाद आठ टीमों में शीर्ष पर है । आस्ट्रेलिया , न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के भी चार अंक है लेकिन भारत का नेट रनरेट बेहतर है । जीत के लिये विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की शुरूआत शानदार रही।सलामी बल्लेबाज डिएंड्रा डोटिन (62) और हेली मैथ्यूज (43) ने 12 .1 ओवर में 100 रन जोड़े । इसके बाद हालांकि स्पिनर स्नेह राणा और तेज गेंदबाज मेघना सिंह ने क्रमश: तीन और दो विकेट लेकर शीर्षक्रम को दबाव में ला दिया । वेस्टइंडीज का स्कोर 19 ओवर के बाद चार विकेट पर 114 रन था । पूजा वस्त्राकर ने शेमेन कैंपबेल (11) और राजेश्वरी गायकवाड़ ने चिनेले हेनरी (सात) को पवेलियन भेजा । इसके बाद गायकवाड़ और राणा ने आलिया एलेने (4) को रन आउट किया जबकि झूलन गोस्वामी ने अनीसा मोहम्मद (2) को पवेलियन भेजा । अब विश्व कप में उनके सर्वाधिक 40 विकेट हो गए हैं ।
शनिवार, 12 मार्च 2022
मंधाना और हरमनप्रीत के शतक से भारत ने वेस्टइंडीज को 155 रन से हराया
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें