पटना : स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र से बिहार विधान परिषद के लिए होने वाले द्विवार्षिक निर्वाचन को लेकर विकासशील इंसान पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। मुकेश सहनी की पार्टी ने सिर्फ भाजपा के खिलाफ उम्मीदवार उतारे हैं। सहनी ने समस्तीपुर से आदर्श कुमार, बेगूसराय एवं खगड़िया से जय जय राम सहनी, सहरसा, मधेपुरा एवं सुपौल से चन्दन कुमार, सारण से बाल मुकुन्द चौहान, रोहतास एवं कैमूर से गोविन्द बिन्द, पूर्णियाँ, अररिया एवं किशनगंज से श्यामा नन्द सिंह तथा दरभंगा से बैद्यनाथ सहनी को उम्मीदवार घोषित किया है। विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने जदयू के खिलाफ अपने उम्मीदवार नहीं उतारेंगे। मुकेश सहनी के इस निर्णय के बाद अब यह तय हो गया है कि एनडीए में मुकेश सहनी का भविष्य सुरक्षित नहीं है। सहनी द्वारा एमएलसी चुनाव में भाजपा के खिलाफ उम्मीदवार उतारने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी अब बोचहां सीट से चुनाव लड़ेगी। उपचुनाव को लेकर भाजपा द्वारा उम्मीदवार की घोषणा मात्र से ही एनडीए से मुकेश सहनी का खेल खत्म माना जाएगा। वैसे भी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की माने तो मुकेश सहनी के राजनीतिक गतिविधि से भाजपा का केंद्रीय आलाकमान खुश नहीं है। बता दें कि बोचहां सीट से भारतीय जनता पार्टी बिहार की महामंत्री बेबी कुमारी चुनाव की तैयारी कर रही है।
रविवार, 13 मार्च 2022
बिहार : MLC चुनाव में मुकेश सहनी ने भाजपा के खिलाफ उतारे उम्मीदवार
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें