पटना : मुकेश सहनी की पार्टी विकासशील इंसान पार्टी के शेष तीनों विधायक मिश्री लाल यादव, राजू सिंह और स्वर्णा सिंह ने सहनी का साथ छोड़ते हुए भाजपा को अपना समर्थन दिया है। उम्मीद है कि जल्द ही संसदीय प्रक्रिया का पालन करते हुए उक्त तीनों विधायकों का भाजपा में विलय हो जाएगा। 20 के विधानसभा चुनाव में लोजपा के सिंबल पर मटिहानी से विधायक चुने गए राजू कुमार सिंह ने जदयू का दामन थामा था। इसके बाद अब विकासशील इंसान पार्टी के विधायकों ने भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं। तीनों विधायकों के विलय होते हीं बिहार की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा हो जाएगी। ज्ञातव्य हो कि विकास इंसान पार्टी के तीनों विधायक लगातार भाजपा के संपर्क में थे। उन विधायकों का कहना था कि मुकेश सहनी को भाजपा के खिलाफ अपना रवैया बदलना होगा, गठबंधन धर्म का पालन करना होगा। गठबंधन में रहते हुए मुकेश सहनी भाजपा के खिलाफ इस तरह की बयानबाजी नहीं कर सकते हैं। आखिर यही भाजपा है, जो मुकेश सहनी को चुनाव हार जाने के बाद भी एमएलसी बनाकर मंत्री बनाया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश चुनाव में मुकेश सहनी भाजपा के प्रति मुखर रहे, उसी समय तय हो गया था कि मुकेश सहनी का एनडीए में खेल खत्म होने वाला है। उत्तर प्रदेश चुनाव का परिणाम आने के बाद भाजपा के विधायकों ने एक सुर में सहनी के खिलाफ आवाज उठानी शुरू कर दी, विधायकों का कहना था कि उनके पार्टी के जो भी विधायक हैं, उनको भाजपा में शामिल कराएंगे। साथ ही केंद्रीय आलाकमान से यह मांग करेंगे कि जल्द से जल्द मुकेश सहनी को नीतीश कैबिनेट से बर्खास्त किया जाय। इसके बाद मुकेश सहनी ने स्थानीय प्राधिकार कोटे से बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर भाजपा के खिलाफ उम्मीदवार उतार दिए। इससे भाजपा काफी नाराज थी और बदले में भारतीय जनता पार्टी ने बोचहां सीट पर अपना उम्मीदवार दे दी। जबकि 2020 के चुनाव में मुकेश साहनी की पार्टी ने इस सीट से चुनाव लड़ा था। प्रत्याशी की घोषणा के बाद ही तय हो गया था कि मुकेश सहनी किसी भी दिन एनडीए से बाहर हो जाएंगे। बहरहाल, वे एनडीए से बाहर हो चुके हैं और उनके दल के सभी विधायक भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं। बता दें कि बोचहां सीट को लेकर बीते दिन मुकेश सहनी ने कहा था कि हमारे दल के विधायक जीत कर आएंगे, वे एनडीए का समर्थन करेंगे। लेकिन, अब यह मुश्किल लग रहा है।
बुधवार, 23 मार्च 2022
बिहार : VIP के तीनों विधायकों ने छोड़ा मुकेश सहनी का साथ
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें