बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित हायमन ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता में मुजफ्फरपुर ने शिवहर को 7 विकेट से हराया। आज दरभंगा के पोलो स्टेडियम में शिवहर के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 50 ओवर के मैच में 29 ओवर में 87 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसमें शिवहर के तरफ से शिवम ने 30, सूरज ने 12 ,एवं शिवम कुमार ने 15 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया। गेंदबाजी में मुजफ्फरपुर के तरफ से नमन ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके वही विशाल सिंह ने दो सरफराज ने दो दानिसल निजाम ने एक एवं देवाशीष ने 1 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की। जवाब में खेलने उतरी मुजफ्फरपुर की टीम ने 29 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए मुजफ्फरपुर के तरफ से दनिसल निजाम ने 37 रन बनाए वही पवन ने 20 एवं विकास रंजन ने 18 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया। गेंदबाजी में शिवहर के तरफ से मृत्युंजय ने दो एवं मनीष ने 1 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की। आज का मैन ऑफ द मैच मुजफ्फरपुर के नमन पराशर को दिया गया। मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव श्री उदय शंकर शर्मा ने बताया कि मुजफ्फरपुर अपना दूसरा मैच 31 तारीख को सीतामढ़ी के विरुद्ध दरभंगा के पोलो स्टेडियम में ही खेलेगी। मुजफ्फरपुर के जीत पर मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ राजेश कुमार ,सचिव उदय शंकर शर्मा, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार ,संयुक्त सचिव अमरेंद्र कुमार, मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव रविशंकर शर्मा पूर्व क्रिकेटर अभिजीत तिवारी अभय शाही, दिनेश कुमार अरविंद कुमार मिंटू आदि ने बधाई दी है।
शुक्रवार, 25 मार्च 2022

मुजफ्फरपुर की शिवहर पर धमाकेदार जीत।
Tags
# बिहार
Share This
Newer Article
भारतीय नौसेना हिंद महासागर क्षेत्र में 'मुख्य सुरक्षा भागीदार' : कोविंद
Older Article
मधुबनी : राज्यस्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता की तैयारियों की जिलाधिकारी ने की समीक्षा
मधुबनी : चापाकल मरम्मती दल को जिलाधिकारी ने वाहन सहित हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025मधुबनी : जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक, जमीन कागजातों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश।
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025पटना : महिला सशक्तिकरण की नई पहल: नवाचार और कौशल विकास से आत्मनिर्भरता की ओर
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें