मुजफ्फरपुर, बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित हेमन ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता हेतु दूसरे मैच के लिए मुजफ्फरपुर जिला टीम की घोषणा कर दी गई है। विकाश रंजन के नेतृत्व में 16 सदस्य टीम की घोषणा की गई है टीम अपना दूसरा मैच 31 मार्च को सीतामढ़ीके विरुद्ध खेलेगी।
घोषित टीम इस प्रकार है:
विकाश रंजन (कैप्टन)
पवन कुमार
चिरंजीवी
अतुल प्रियंकर
दनिसाल निजाम
सरफराज अशरफ
आदित्य कुमार
भारत कुमार
शुभम कुमार
ठाकुर देवाशीष
विशाल राज
वाचस्पति
कैफ
रणधीर दुबे
वासुदेव प्रसाद सिंह
नमन पराशर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें