पटना : लंबे समय के बाद मंगलवार को आम आदमी को 2 बड़े झटके लगे हैं। सबसे पहले पेट्रोल-डीजल का रेट बढ़ाया गया। चार माह बाद पेट्रोल-डीजल का दाम बढ़ाया गया। मंगलवार यानी आज सुबह से डीजल के दामों में 76 से 86 पैसे और पेट्रोल के दामों में 76 से 84 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई। बढ़ोतरी के बाद पटना में पेट्रोल 106.44 ₹/L और डीजल 91.59 ₹/L, भागलपुर में पेट्रोल 106.63 ₹/L और डीजल 91.75 ₹/L, मुजफ्फरपुर में पेट्रोल 106.83 ₹ / L और डीजल 91.94 ₹ / L, दरभंगा में पेट्रोल 106.61 ₹/L और डीजल 91.73 ₹/L, मधुबनी में पेट्रोल 107.43 ₹/L और डीजल 92.50₹/L वहीं, नालंदा में पेट्रोल 106.31 ₹/L और डीजल 91.47 ₹/L मिलेंगे। पेट्रोल-डीजल के बाद घरेलू LPG सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए। घरेलू गैस सिलिंडर के दाम 50 रुपए बढ़ा दिए गए हैं। इस बढ़ोतरी के बाद पटना में 1039 रुपए, लखनऊ में 987 रुपए, दिल्ली में 949 रुपए और कोलकाता में 926 रुपए में मिलेगा। इससे पहले 6 अक्टूबर 2021 को घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए थे।
मंगलवार, 22 मार्च 2022
बिहार : पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ LPG सिलेंडर हुआ महंगा
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें