सासाराम, 30 मार्च, बिहार के रोहतास जिले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करवंदिया में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की शाखा के बाहर सवार तीन बदमाशों ने बुधवार को एक पेट्रोल पंप के मैनेजर से 15 लाख नौ हजार रुपये लूट लिए। पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि करवंदिया के एक पेट्रोल पंप के प्रबंधक उपेंद्र कुमार 15 लाख नौ हजार रुपये जमा करने थे और जैसे ही बैंक शाखा के बाहर अपनी कार से राशि लेकर बाहर निकले तभी सड़क किनारे एक मोटरसाईकिल पर पहले से मौजूद तीन अपराधियों ने उनसे रुपयों से भरा बैग छीनने लगे। उन्होंने बताया कि छीना-झपटी के दौरान तीनों ने पेट्रोल पंप मैनेजर को कट्टे के बट से मारकर घायल कर दिया और वे रूपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस मामले की छानबीन शुरू करने के साथ आसपास तथा बैंक में लगे सीसीटीवी को भी खंगालना शुरू कर दिया है।
गुरुवार, 31 मार्च 2022
बिहार : पेट्रोल पंप मैनेजर से 15 लाख रूपये की लूट
Tags
# अपराध
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें