रोमांचक मुकाबले में यंग स्टार ने क्रिसेंट वारियर्स को तीन रन से हराया
लगातार एक माह तक नर्मदा का पानी सीहोर तक लाने को लेकर कांग्रेस करेगी पांच चरण में आंदोलन
आदिवासी क्षेत्र लाड़कुई में होगी नल जल योजना प्रारंभ, अजा.ज.जा.पिछड़ा वर्ग प्रदेश महामंत्री खंगराले के प्रयास
देश की प्र्रगति में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है , बंसकार धानुक समाज के युवा -विधायक सुदेश राय
सीहोर। भारतीय सेना सहित विभिन्न क्षेत्रों में भी बंसकार धानुक समाज के युवा उत्कृष्ठ कार्यो का प्रदर्शन कर देश की प्र्रगति में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। सभी कार्यो में बंसकार समाज प्रदेश हीं नहीं देश में अग्रणी बना हुआ है सीहेार में बंसकार सामाजिक धर्मशाला निर्माण की मांग को अतिशीघ्र पूरा किया जाएगा उक्त बात विधायक सुदेश राय ने कहीं। बंसकार धानुक समाज युवा समिति के तत्वाधान में आयोजित प्रदेशस्तरीय भव्य समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक सुदेश राय, विशेष अतिथि पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सीताराम यादव, विशिष्ठ अतिॢथ श्रीसकल पंच धानुक समाज प्रदेश अध्यक्ष विनोद बड़ेले जिला अध्यक्ष श्रीदैव चंद झरया के द्वारा भगवान के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रीय बंसकार धानुक समाज युवा जिला अध्यक्ष सेना से सेवानिवृत फौजी एन पी सागर के नेतृत्व में समाजजनों समिति सदस्यों के द्वारा पुष्प माला पहनाकर सांफ बांध स्मृति चिंह भेंट कर अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले बंसकार धानुक समाज के विशिष्ठ समाजजनों को अतिथियों के द्वारा शॉल श्रीफल स्मृति चिंह भेंटकर सम्मान किया गया। राष्ट्रीय बंसकार धानुक समाज युवा जिला अध्यक्ष एन पी सागर ने समाजहित में किए जा रहे कार्यो को विस्तार से बताया। कार्यक्रम को विधायक राय ने संबोधित करते हुए कहा की बंसकार धानुक समाज कलाकारों का वीरों समाज है फिर कठौर प्रकृति के बांसों को मोड़कर उपयोगी देशी सामग्री बनाना हो या फिर वाद्ययंत्रों के माध्यम से खुशी का माहौल प्रदान करना हो सेना में सीना तानकर बंदूक चलाना हो बंसकार धानुक समाज सााधुवाद का पात्र है। कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने भी संबेंधित कर समाज की प्रगति में सहायक बनने का आहवान समाज के युवाओंं से किया। समाजसनों ने धर्मशाला निर्माण कराने की घोषणा करने पर विधायक सुदेश राय का हद्रय से आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राकेश समद,कमल दिसोरया,मनोज बिसोपिया,क़बीर कटारे,जीवन पंसोरया नरेंद्र असरेट,गिरीश कनासिया, प्रेम समद, नारायण सागर,संतोष सागर, राजू सागर,अशोक सागर,देवेंद्र समद,अशोक दिसोरया,पति राम पंसोरया, शिव बिरहा,अनिल बिरहा,मनोज बंसकार,हुकम कटारे,सुरेश बड़ेले,राजेश पटेल,सुरेश समद,विनोद बिसोपिया, राज कमल, दयाराम क़बीर पंथी आदि सहित भोपाल,इंदौर, ईटारसी,खंडवा के राष्ट्रिय बंसकार धानुक युवा समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी कार्यकर्ता समाजजन सम्मिलित रहे।
- बंसकार धानुक समाज को विधायक सुदेश राय ने दी धर्मशाला की बड़ी सौगात, बंसकार धानुक समाज युवा समिति ने आयोजित किया प्रदेशस्तरीय भव्य समारोह
प्रधानमंत्री आवास योजना से मिली मुकेश को पक्के मकान की सौगात, पक्के घर में हंसी-खुशी रह रहा मुकेश का परिवार
टाउन हॉल में रोजगार उत्सव कार्यक्रम 28 मार्च को
जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 28 मार्च को प्रात: 11 बजे से शाम 04 बजे तक स्थानीय टाउन हॉल में बृहद रोजगार उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमे विभिन्न कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। इच्छुक आवेदक अपने समस्त दस्तावेजो के साथ मास्क लगाकर उपस्थित हो।
कॉलेज और आईटीआई विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति के लिए पोर्टल प्रारम्भ
पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के तहत शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए शासकीय महाविद्यालयों, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के नवीन छात्रवृत्ति के ऑनलाइन आवेदनों के लिये पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति पोर्टल www.tribal.mp.gov.in/mptaas प्रारम्भ किया गया है। समस्त शासकीय शैक्षणिक संस्थाएं वर्ष 2021-22 में पिछड़ा वर्ग के नवीन प्रवेशित छात्रों के लिये पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के नवीन आवेदन उक्त पोर्टल पर ही दर्ज करवायें।
जन औषधि केंद्र - कमजोर और गरीबों के लिये मददगार
प्रधानमंत्री जन-औषधि केन्द्रों के रूप में कमजोर और गरीब नागरिकों के लिये जीवन-रक्षक सौगात मिली है। जन-औषधि केन्द्र पर उपलब्ध दवाइयाँ विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानक के अनुरूप और उत्तम गुणवत्ता की होती है। साथ ही दवाइयाँ बाजार में मिलने वाली ब्रांडेड दवाइयों की तुलना में 50 से 90 प्रतिशत तक सस्ती होती हैं।उन्होंने कहा कि गरीब और कमजोर वर्ग महँगी दवाइयों से परेशान नहीं हो, उन्हें सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाइयाँ उपलब्ध कराने के लिये प्रधानमंत्री जन-औषधि केन्द्र योजना संचालित हो रही है।
वृत्तिकर जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च तक
मध्यप्रदेश वृत्तिकर संशोधन अधिनियम 2018 के अंतर्गत वर्ष 2021-22 के लिये वृत्तिकर जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 है।इस हेतु जीएसटी से पंजीयत व्यवसायी, निजी विद्यालय/महाविद्यालय, कम्प्यूटर सेंटर, चिकित्सक, चिकित्सा व्यवसायी, सीए, बकील, बीमा अभिकर्ता, मदिरा दुकान संचालक, चिटफण्ड संचालित वाली संस्थायें या व्यक्ति सहकारी सोसायटी, ट्रांसपोर्टर, कोचिंग संस्थान, चिकित्सालय, जिमसेंटर, धर्मकांटा, होटल, लाज, विवाह, मंडप, टेंट शामयाना, केवल आपरेटर, वीडियो पार्लर, ब्यूटी पार्लर, फाईनेंस, कम्पनी, क्लीनिक, लैब, पैथोलॉजी, नर्सिंग होम, क्योस्क सेंटर, फैशन डिजाईनर, बुटीक, टोल प्लाजा, पेट्रोल पम्प आदि 31 मार्च 2022 तक अनिवार्यतः वृत्तिकर जमा करायें, जिससे ब्याज एवं वसूली की कार्यवाही से बचा जा सके।
टोल फ्री नम्बर से खरीफ फसल बीमा की जानकारी ले सकते हैं किसान
किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग ने जिले के समस्त कृषक बंधुओ से आग्रह किया है कि वे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत आगामी खरीफ सीजन में फसल बीमा दावा राशि से संबंधित अपना फार्मर आई.डी., एप्लीकेशन आईडी केसीसी खाता क्रमांक की जानकारी बताकर एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी भोपाल के टोल फ्री नंबर 1800-233-7115 पर फोन लगाकर अपने फसल बीमा संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
वरिष्ठ, अवस्थ एवं परिवार पेंशनरों को अब डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र जमा करने की सुविधा
अस्वस्थ, अति वरिष्ठ पेंशनरों और परिवार पेंशनरों की सुविधा के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की व्यवस्था लागू कर दी गई है। जिला पेंशन अधिकारी ने जिले के समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे अपने कार्यालय में सेवानिवृत्त हुए अधिकारी, कर्मचारियों को डिजिटल माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए प्रेरित करें। अस्वस्थ एवं अति वरिष्ठ पेंशनरों और परिवार पेंशनरों को डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र तैयार करने और प्रस्तुत करने के लिये नियत केंद्र या कियोस्क तक पहुँचने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। पेंशनरो की असुविधा को दृष्टिगत रखते हुए इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा डिजिटल जीवन प्रमाण जमा करने के लिये डोर स्टेप सर्विस सेवा अतिरिक्त विकल्प के रूप में सशुल्क प्रारंभ की गई है। वैकल्पिक व्यवस्था में जीवन प्रमाण-पत्र, पोर्टल के साथ इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक या पोस्ट ऑफिस से संपर्क कर नियत शुल्क जमा कर प्राप्त कर सकते हैं। पेंशनर और परिवार पेंशनर को मूलभूत जानकारी जैसे पेंशन आईडी, पेंशन पेमेंट ऑर्डर, पेंशन वितरण विभाग, संस्था, बैंक वितरण, मोबाइल नंबर एवं आधार नंबर की जानकारी पोस्टमैन को उपलब्ध करानी होगी। पोस्टमैन द्वारा बायोमेट्रिक डिवाइस से पेंशनर का सत्यापन करते हुए डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र जनरेट कर जीवन प्रमाण पोर्टल पर अपडेट किया जा सकेगा।
पीएम किसान सम्मान निधि की राशि का भुगतान आधार से लिंक खातों में ही होगा
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत समस्त हितग्राहियों का खाता आधार से लिंक कराने के संबंध में निर्देश जारी किये गए हैं। भारत सरकार के नए दिशा-निर्देशों के अनुसार पीएम किसान सम्मान निधि की आगामी किश्त का भुगतान हितग्राहियों को आधार से लिंक खातों में ही किया जाएगा। जिन हितग्राहियों के खाते आधार से लिंक नहीं है उनके खाते शीघ्र आधार से लिंक करवाना जरूरी है।
नि:शक्तजनों के लिए आरक्षित पदो की नियुक्ति के लिए विशेष भर्ती अभियान की तिथि 30 जून तक
नि:शक्तजनों के लिए आरक्षित पदो की नियुक्ति के लिए विशेष भर्ती अभियान के तहत वॉक-इन-इन्टरव्यु के माध्यम से पद पूर्ति समय सीमा में किए जाने के निर्देश दिए गए थे। पद पूर्ति के लिए समय सीमा 30 जून 2022 तक बढ़ाई गई है। कलेक्टर श्री चंद्र मोहन ठाकुर ने समय सीमा में आरक्षित पदो की पूर्ति करते हुए जानकारी कार्यालय को भेजा जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें