बिहार : होली पर बिहार आने के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 4 मार्च 2022

बिहार : होली पर बिहार आने के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

spacial-train-for-holi-in-bihar
पटना : हिंदू धर्म का  महत्वपूर्ण पर्व होली को लेकर देश के तमाम शहरों से बिहार आने वाले लोगों को भारतीय रेलवे का सबसे बड़ी खुशखबरी दी गई है।होली को लेकर रेलवे ने दिल्ली और अमृतसर से बिहार के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का फैसला लिया है। बता दें कि, कोरोना संक्रमण के बाद यह पहली होली होगी जिसमें किसी भी तरह की पाबंदियों का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है और लोग पहले की तरह ही पूरी आजादी के साथ होली खेलने की उम्मीद लगाए बैठे है। इस बीच भारतीय रेलवे के तरफ से लिया गया फैसला उन लोगों के लिए अति महत्वपूर्ण होगा जो देश के अन्य शहरों में रहकर होली के मौके पर बिहार आना चाहते हैं। गौरतलब है कि होली के समय देश के तमाम बड़े महानगरों से बड़ी संख्या में लोग बिहार आते हैं। इस कारण ट्रेन में अत्यधिक भीड़ देखने को मिलती है।मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि दिल्ली से पटना एवं बरौनी के लिए तथा अमृतसर से पटना एवं बनमनखी के लिए चार जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलेगी। इसमें ट्रेन संख्या 04066/04065 दिल्ली-पटना-दिल्ली, 04076/04075 अमृतसर-पटना-अमृतसर, 04062/04061 दिल्ली-बरौनी-दिल्ली और 04078/04077 अमृतसर-बनमनखी-अमृतसर ट्रेन चलेगी। इसके अलावा 04066 दिल्ली-पटना एसी आरक्षित सुपरफास्ट गतिशक्ति फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 15, 16, 20 एवं 21 मार्च को दिल्ली से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 15.45 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04065 14, 15, 19 एवं 20 मार्च पटना से 17.45 बजे खुलकर अगले दिन 10.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी. उक्त ट्रेनें कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, वाराणसी, डीडीयू जंक्शन एवं दानापुर स्टेशन पर रुकेंगी। जबकि 4076 अमृतसर-पटना एसी आरक्षित सुपरफास्ट गतिशक्ति फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 13, 14, 18 एवं 19 मार्च को अमृतसर से 14.50 बजे खुलकर अगले दिन 15.45 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04075 बनकर 16, 17, 21 एवं 22 मार्च को पटना से 17.45 बजे खुलकर अगले दिन 18.00 बजे अमृतसर पहुंचेगी। यह ट्रेन व्यास, जलंधर सिटी, लुधियाना, सरङ्क्षहद, अंबाला कैंट, पानीपत, दिल्ली, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, वाराणसी, डीडीयू जंक्शन एवं दानापुर स्टेशनों पर रुकेंगी। इसके अलावा 04062 दिल्ली-बरौनी आरक्षित सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 18 मार्च को दिल्ली से 08.40 बजे खुलकर अगले दिन 03.30 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04061 19 मार्च को बरौनी से 04.45 बजे खुलकर उसी दिन 23.35 बजे दिल्ली पहुंचेंगी। इनका अलीगढ़, टुण्डला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, डीडीयू जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलीपुत्र एवं हाजीपुर स्टेशनों पर ठहराव होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: