लखनऊ, 24 मार्च, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राज्य में नयी सरकार के गठन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दावा स्वीकार करते हुए कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सरकार बनाने के लिये आमंत्रित किया है। भाजपा विधायक दल की गुरुवार को हुयी बैठक में याेगी को विधानमंडल दल का नेता चुने जाने के बाद पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने शाम को राज्यपाल से मुलाकात कर योगी की अगुवाई में नयी सरकार के गठन का दावा पेश करते हुए सहयोगी दलों के समर्थन का पत्र भी सौंपा। इसके कुछ समय बाद योगी ने भी राज्यपाल से मुलाकात की। राजभवन की ओर से देर शाम जारी बयान में बताया कि भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया है। बयान के अनुसार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल ने योगी को भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने की जानकारी दी। इसके बाद राज्यपाल ने भाजपा के दावे और अनुरोध को स्वीकार करते हुए विधायक दल के नेता के रूप में योगी को सरकार बनाने के लिये अामंत्रित किया है। राज्यपाल ने 25 मार्च को अपराह्न 03:15 बजे लखनऊ स्थित अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन रखा है। राज्यपाल ने योगी से अपने प्रस्तावित मंत्रिमण्डल के सहयोगियों को शपथ दिलाने हेतु उनकी सूची भी प्रस्तुत करने का अनुरोध किया है। भाजपा के प्रतिनिधिमंडल में भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन, कार्यवाहक उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डा दिनेश शर्मा, वरिष्ठ विधायक सुरेश खन्ना, सरकार के गठन के पार्टी नेतृत्व द्वारा सह पर्यवेक्षक बनाये गये झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और भाजपा गठबंधन की सहयोगी पार्टी अपना दल के आशीष पटेल और निषाद पार्टी के डा संजय निषाद भी शामिल थे।
शुक्रवार, 25 मार्च 2022
राज्यपाल ने योगी को किया सरकार बनाने के लिये आमंत्रित
Tags
# उत्तर-प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
उत्तर-प्रदेश
Labels:
उत्तर-प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें