पटना : जनता दल यूनाइटेड के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पर तीखा हमला बोला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लखनऊ में मुलाकात पर राबड़ी देवी की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कुशवाहा ने कहा कि उनके परिवार में बहुओं की क्या दुर्गति होती है, सभी जानते हैं। राबड़ी देवी द्वारा नीतीश कुमार पर किए गए टिप्पणी पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उनके परिवार में बहुओं की कैसी दुर्गति होती है, यह सभी जानते हैं। लोग सामान्य शिष्टाचार को भी बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किए गए अभिवादन पर बिहार में विपक्षी नेता लगातार बयान दे रहे हैं। जिसके बाद जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने मोर्चा संभाला है। उन्होंने कहा, ‘क्या मुख्यमंत्री जी और हमलोगों से शिष्टाचार भी उन्हीं लोगों (राबड़ी देवी) की तरह करने की अपेक्षा करते है…अपने परिवार के लोगों को भी गाली देने का काम करें? शिष्टाचार के आधार पर कोई किसी को नमन करता है। क्या इतना शिष्टाचार भी न रहे? लोग ऐसी टिप्पणी कर रहे हैं कि इनका भगवान ही मालिक हैं। मालूम हो कि, इससे पहले शनिवार को विधान मंडल में राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किए गए अभिवादन पर तीखा तंज कसा था। जिसके बाद उपेंद्र कुशवाहा ने उन्हीं के बयान पर पलटवार किया है। वहीं, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी प्रकरण पर उपेंद्र कुशवाहा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो होना था वह हो गया। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक ही मामले पर बार-बार बोलने की जरूरत नहीं है। वहीं,मुकेश सहनी के नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा देने के सवाल पर जदयू नेता ने कहा कि यह सिर्फ मीडिया की देन है, एनडीए में इसकी कोई चर्चा नहीं है।
शनिवार, 26 मार्च 2022
बिहार : उपेंद्र कुशवाहा ने राबड़ी देवी पर तीखा हमला बोला
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें