मोतिहारी : बच्चों को कोविड-19 से सुरक्षा के लिए टीकाकरण अभियान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 23 मार्च 2022

मोतिहारी : बच्चों को कोविड-19 से सुरक्षा के लिए टीकाकरण अभियान

vaccination-for-children-motihari
मोतिहारी. पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में जिला  स्वास्थ्य विभाग की जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ जिले भर में 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को कोविड-19 से सुरक्षा के लिए टीकाकरण अभियान एवं ए ई एस के प्रकोप से बचाव के लिए माइक्रो प्लान के अनुसार कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समीक्षा बैठक आयोजित की गई एवं संबंधित पदाधिकारी को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस अभियान को सफल बनाने के लिए  जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ कल बैठक आयोजित की गई है.शिक्षा विभाग , बाल विकास परियोजना ,स्वास्थ्य विभाग आदि आपस में समन्वय स्थापित कर अभियान को सफल बनाएंगे साथ ही जिला नियंत्रण कक्ष से व्यापक पैमाने पर मॉनिटरिंग भी सुनिश्चित की जाएगी . इस अवसर पर अपर समाहर्ता आपदा, सिविल सर्जन, डीआईओ ,जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस , डीपीएम, यूनिसेफ, केयर ,डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि गण उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं: