वायनाड (केरल), 26 मार्च, अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद वायनाड की जिलाधिकारी ए गीता ने नौकरशाही के अपने कार्यों के साथ ‘कथकली’ के प्रति अपने शौक के बीच तालमेल बनाने का समय निकाला और यहां एक सांस्कृतिक उत्सव में अपनी ‘अरंगेट्टम’ (पहली प्रस्तुति) दी। अपने स्कूली दिनों से नृत्य कर रहीं गीता कई मंचों पर अपनी कला प्रदर्शित कर चुकी हैं। हालांकि, उनके मन में केरल की लोकप्रिय कला ‘कथकली’ सीखने और इसे मंच पर प्रस्तुत करने की इच्छा थी, जिसे उन्होंने शनिवार की रात को पूरा किया। पिछले साल सितंबर में जिलाधिकारी के पद पर तैनात गीता उस वक्त चर्चा में आई थीं जब नवंबर में उन्होंने एक आश्रय गृह में एक जोड़े के विवाह समारोह में शानदार नृत्य किया था। गीता का फिल्म ‘कोच्चू कोचु संथोशंगल’ के गाने ‘घनश्यामा वृंदारण्यम’ पर डांस करने का वीडियो तब सोशल मीडिया पर काफी प्रसारित हुआ था। गीता ने ‘नालचरितम्’ में दमयन्ती का किरदार निभाया था। कथकली प्रस्तुति में भाग लेने वाले अन्य कलाकारों में सेवानिवृत्त जिला योजना अधिकारी सुभद्रा नायर और मृदा संरक्षण विभाग के अधिकारी राठी सुधीर भी शामिल थे। कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों में विधायक ओ आर केलू और टी सिद्दीकी भी शामिल थे।
रविवार, 27 मार्च 2022
वायनाड की जिलाधिकारी ने कथकली प्रस्तुत किया
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें