विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन बाल विहार में हुआ आज होगा फाइनल मुकाबला (27 मार्च को)
विभागीय आंतरिक परिवाद समिति की समीक्षा बैठक सोमवार को
महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीडन अधिनियम अंतर्गत गठित आंतरिक समिति की समीक्षा बैठक सोमवार 28 मार्च को आयोजित की गई है। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव की अध्यक्षता में आयोजित यह बैठक नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार में टी एल बैठक के बाद शुरू होगी। समस्त विभागों के जिलाधिकारियों को अपने कार्यालय व अधीनस्थ कार्यालयों में गठित आंतरिक परिवाद समिति की समस्त जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित होने की सूचनाएं महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से प्रेषित की गई हैं।
टीकाकरण केंद्रों का जायजा
जिले में 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का कोविड- वैक्सीनेशन टीकाकरण अभियान जारी है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ डीके शर्मा ने आज विदिशा शहर के टीकाकरण केंद्र रायपुरा, बरईपुरा, लोहंगीपुरा के स्कूलों में पहुंच कर जायजा ही नहीं लिया बल्कि कार्यों को संपादन करने वाले अमले का हौसला अफजाई किया है।
लाडली लक्ष्मी योजना से पांच हजार से अधिक हितग्राही लाभान्वित हुए।
मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत इस वित्तीय वर्ष में जिले को कुल 6 हजार 431 का लक्ष्य प्राप्त हुआ था। अब तक उक्त योजना से 5 हजार 143 को लाडली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित किया जा चुका है। महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से क्रियान्वित लाडली लक्ष्मी योजना के तहत परियोजनाबार निर्धारित लक्ष्यों पूर्ति की जानकारी इस प्रकार से है। बासौदा एक में 1010 के लक्ष्य विरुद्ध 786 को लाभान्वित किया गया है। बासौदा - दो परियोजना तहत 284 में से 275 को, विदिशा शहरी में 728 में से 643 को , विदिशा ग्रामीण में 601 में से 554 को , ग्यारसपुर में 521 में से 434को , कुरवाई में 703 के विरुद्ध 560 को , लटेरी में 663 में से 511 को , नटेरन में 855 में से 633 को जबकि सिरोंज परियोजना अतंर्गत 1065 लक्ष्य के विरुद्ध 747 हितग्राहियों को लाडली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित किया जा चुका है।
कन्या महाविद्यालय में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें