चाइनीज कंपनी Xiaomi के साढ़े 5 हजार करोड़ भारत में जब्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 30 अप्रैल 2022

चाइनीज कंपनी Xiaomi के साढ़े 5 हजार करोड़ भारत में जब्त

Xiaomi-5000-crore-seized
नयी दिल्ली : भारत में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बेचने वाली चाइनीज कंपनी Xiaomi टेक्नोलॉजी की इंडिया यूनिट पर प्रवर्तन निदेशालय ED ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने आज शनिवार को कंपनी के साढ़़े 5 हजार करोड़ रुपये जब्त कर लिये। निदेशालय ने शाओमी के भारतीय यूनिट को 1999 के विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के प्रावधानों का खुला उल्लंघन करते पकड़ा। ईडी ने बताया कि पैसा चीनी स्मार्टफोन दिग्गज के बैंक खातों में था और इसे जब्त कर लिया गया। प्रवर्तन निदेशालय ने शाओमी इंडिया के एक अफसर को कंपनी की कार्यप्रणाली को भारतीय विदेशी मुद्रा कानूनों से अनुरूपता पर जानकारी मांगी थी। ईडी दो माह से कंपनी की जांच कर रही थी। जांच एजेंसी ने भारत स्थित शाओमी के पूर्व एमडी को पूछताछ के लिए भी बुलाया था। इधर चाइनीज कंपनी की तरफ से कहा गया है कि वह सभी भारतीय कानूनों का अनुपालन करती है। हम जांच में सहयोग कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय शाओमी इंडिया और चीन में मूल इकाई के बीच जो व्यावसायिक संरचना है, उनकी जांच कर रहा है। दूसरे शब्दों में निदेशालय कंपनी की भारतीय यूनिट और उसकी मूल इकाई के बीच रॉयल्टी भुगतान सहित फंड प्रवाह की जांच कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: