पटना : बिहार में होने वाले स्थानीय निकाय कोटे से विधान परिषद चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों द्वारा तैयारियां तेज हो गई है। इसी कड़ी में राजद नेता तेजस्वी यादव विधान परिषद चुनाव में अपने उम्मीदवार के प्रचार के लिए बिहार के तमाम जगहों पर जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। वहीं, आज के जनसभा को संबोधित करने पटना से सभा स्थल को रवाना होने से पहले तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई टल गई है। आज जज साहब नहीं बैठे, इसलिये अगली डेट को सुनवाई होगी। इसके साथ ही उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला बोला। दरअसल, तेजस्वी यादव से जब पूछा गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज्यसभा जाने की जो अटकलें थी उसको जदयू के तरफ से खारिज कर दिया गया हैं। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि इससे क्या फर्क पड़ता है। यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अब जनता की इच्छा को पूरा करना चाहिए। मुख्यमंत्री की इच्छा से जनता को क्या मतलब है। तेजस्वी यादव से राज्य में अपराध की लगातार घटनाएं हो रही है इस पर मुख्यमंत्री को ध्यान देना चाहिए। बिहार में कोई ऐसा जगह नहीं जहां अपराध नहीं हो रहा है। बिहार हर चार घंटे पर बलात्कार, हर पांच घंटे पर हत्या हो रही है। जब मुख्यमंत्री अपने घर में सुरक्षित नहीं है, तो आम आदमी कितना सुरक्षित रहेगा।सरकार सब कुछ देख रही है। लगातार अपराधी बेखौफ हैं। बता दें कि, इससे पहले तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर भी नीतीश सरकार पर निशाना साधा था। तेजस्वी यादव ने बीजेपी के नेता विनय बिहारी के बयान को लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि भाजपा को अब पता चल रहा है कि नीतीश कुमार कितने नाकाबिल हैं, जनकी मैं 4-5 साल से ये बात कह रहा हूं। इसके अलावा तेजस्वी यादव ने शराबबंदी को लेकर नीतीश कुमार के दिए बयान पर पर तंज कसा है। तेजस्वी यादव ने लिखा है कि शराब पीने वाला महाअयोग्य और महापापी है। शराब पीने वाला हिंदुस्तानी नहीं। इस लिहाज से श्री नीतीश कुमार नीतीश जी के इस तर्क से तो शराब पीने वाले भारतीय सैनिक भी हिंदुस्तानी नहीं हुए। बिहार में खून की नदियाँ बहाने वाले दुर्दांत अपराधी एवं भ्रष्टाचारी महाअयोग्य और महापापी नहीं है लेकिन शराबी है।
शनिवार, 2 अप्रैल 2022
बिहार : राज्य में हर 4 घंटे में हो रहा अपराध : तेजस्वी
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें