बिहार : भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव का JDU से गठबंधन तोड़ने की सलाह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 13 अप्रैल 2022

बिहार : भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव का JDU से गठबंधन तोड़ने की सलाह

bjp-leader-said-break-alliance
पटना : स्थानीय प्राधिकार कोटे से बिहार विधान परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण हो चुका है। प्रमुख दलों के जो प्रमुख नेता चुनाव हारे हैं, उनका कहना है कि पार्टी के अंदर विश्वासघात हुआ, सहयोगी दल ने धोखा दिया, जिसका नतीजा यह हुआ कि हमलोग चुनाव हार गए। इस तरह की बातें भाजपा और राजद नेता खुलकर बोल रहे हैं। इसमें भाजपा के रजनीश कुमार ने अपने सहयोगी दल जदयू पर गंभीर आरोप लगते हुए केंद्रीय नेतृत्व से अलग होने की मांग की है। रजनीश सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बातों को रखते हुए कहा कि गठबंधन की राजनीति बिहार में अब प्रासंगिक नहीं रहा। कांग्रेस के उम्मीदवार की जीत पर नीतीश कुमार ज़िन्दाबाद के नारे लगे! क्या यही एनडीए का गठबंधन है? बिहार भाजपा को उत्तर प्रदेश की तरह स्वयं पर विश्वास करके आगे बढ़ना होगा। बिहार की राजनीति में अब यह समय आ गया है। बता दें कि चुनाव परिणाम को लेकर सुर्खियों में बेगूसराय सीट भी है। बेगूसराय से रजनीश कुमार विधान परिषद का सदस्य रह चुके हैं। इस बार उनको टिकट मिला था और जीत तय मानी जा रही थी। चर्चाओं की मानें तो गुटबाजी की शुरुआत करने वाले रजनीश कुमार पर इस बार गुटबाजी भारी पड़ गया। क्षेत्र में चर्चाओं के अनुसार गिरिराज सिंह के बेगूसराय आने के बाद से रजनीश कुमार गुटबाजी शुरू कर दिए थे। नतीजतन गिरिराज गुट इस फिराक में था कि कब मौका मिले कि रजनीश को सबक सिखाया जाय। लम्बे इन्तजार के बाद गिरिराज और कुंदन गुट को मौक़ा मिला और चुनाव को रजनीश के भरोसे छोड़ दिया गया। जिसका नतीजा यह हुआ कि यहां से राजीव कुमार चुनाव जीत गए। इसके अलावा क्षेत्र में एक और चर्चा है कि बेगूसराय को लेकर जदयू विधायक संजीव कुमार भाजपा प्रत्याशी का मदद नहीं कर रहे थे। वे अपने भाई राजीव सिंह को कांग्रेस से टिकट दिलवाया और जमकर उनके पक्ष में प्रचार किया। इसी का नतीजा है कि भाजपा के रजनीश कुमार की हार हुई और अब रजनीश का राजनीतिक भविष्य दांव पर है।

कोई टिप्पणी नहीं: