बिहार : भाजपा ने ही लोजपा के बंगले में लगाई आग : तेजस्वी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 2 अप्रैल 2022

बिहार : भाजपा ने ही लोजपा के बंगले में लगाई आग : तेजस्वी

bjp-put-fire-on-bjp-tejaswi-yadav
पटना : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को उनके दिवंगत पिता रामविलास पासवान के आवंटित बंगले से बेदखल कर दिया है। जिसके बाद इसको लेकर बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा भाजपा पर जोरदार हमला बोला गया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि, एक समय था जब लालू यादव ने रामविलास पासवान को राज्यसभा भेजा था, हालांकि रामविलास पासवान जी अंतिम सांस तक बीजेपी के साथ रहे, चिराग पासवान खुद को नरेन्द्र मोदी का हनुमान बताते थे इसके बाबजूद उनको बाहर कर दिया गया इस पर मैं क्या कह सकता हूं। इसके आगे उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ इतनी वफादारी करने के बावजूद उनके साथ जो व्यवहार किया गया ये वही समझें। भाजपा ने उनके साथ जो व्यवहार किया वह घर में आग लगाने जैसा है। भाजपा ने न सिर्फ आग लगाया है बल्कि एक घर को भी तोड़ा है। बीजेपी ने न सिर्फ घर छीना बल्कि सिंबल भी छीन लिया, पार्टी में दो फाड़ करा दिया है। चाहे रामविलास पासवान हों या चिराग दोनों लोग शुरू से ही भाजपा के साथ खड़े रहे। लेकिन इसका परिणाम ये हुआ कि उन्हीं लोगों ने उनके घर में आग लगा दिया। तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं इस पर ज्यादा कुछ नहीं कहूँगा। चिराग ही सही जवाब दे सकते हैं। वहीं, बिहार के नेता विपक्ष द्वारा तेजस्वी यादव द्वारा बिहार में योगी मॉडल पर कहा गया कि अभी बिहार में सर्कस मॉडल है। बुलडोज़र मॉडल क्या है ये अभी तक समझ नहीं आया है। योगी जी को चाहिए कि बेरोजगारी पर बुलडोज़र चलायें। भ्रष्टाचार पर चलायें।

कोई टिप्पणी नहीं: