समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों को भी शुद्ध जल मिलेगा -श्री भंडारी
झाबुआ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के ऊर्जावान मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह जी चौहान के नेतृत्व में प्रदेश चौमुखी विकास कर रहा है विशेष रुप से गरीब वर्ग अनुसूचित जाति जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के नागरिकों को कई कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से के उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाया जा रहा है हमारे प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को भरपूर मात्रा में शुद्ध पेयजल पर जल प्राप्त होइस हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी की हर घर जल हर नल योजना अंतर्गत के प्रत्येक घरों में पाइप लाइन के माध्यम से पीने के लिए शुद्ध जल प्राप्त होगा उक्त विचार सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज हर घर नल से जल कार्यक्रम के अंतर्गत के जिला संयोजक यशवंत भंडारी ने व्यक्त किए आपने कहा कि जल हमारी जान है और प्रत्येक परिवार को जल मिले यह माननीय मुख्यमंत्री का अभियान है उक्त आयोजन प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के निर्देश पर जिला अध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह नायक के नेतृत्व में किया जा रहा है संपूर्ण आयोजन के प्रभारी का दायित्व पूर्व महामंत्री जिला महामंत्री श्यामा ताहेड को सौंपा गया इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर मंडल अंकुर पाठक ने कहा कीझाबुआ नगर में कांग्रेस की नगरपालिका होने के कारण हम विकास में बहुत पीछे रह गए हैं आने वाले चुनाव में हमें कांग्रेस को पराजित कर भा ज पा का बोर्ड नगर पालिका मे बनाना है
- वार्डो में जाकर की नल एवं जल पूजा
बड़े हुए जल कर का किया विरोध
हर घर नल से जल कार्यक्रम के अंतर्गत जब नगर भाजपा का भाजपा के पदाधिकारी एवं संबंधित वार्ड पार्षद वार्ड के साथ जनता से रूबरू हुए तो उन्होंने नगर पालिका द्वाराबढ़े हुये जलकर राशि का विरोध किया तब वहां उपस्थित नगर पालिका में भाजपा के प्रतिपक्ष जुवान सिंह गुण्डिया ने आश्वस्त किया कि आने वाले नगर पालिका चुनाव में यदि आप ने भाजपा को विजयी बनाया तो हम आपसे वादा करते हैं कि आपकी जलकर की राशि आधी कर देंगे साथ ही पूरे नगर के नगर वासियों को पर्याप्त शुद्ध जल नगरपालिका की जल योजना के माध्यम से प्राप्त होगा
पार्षद के कार्यों किकी सराहना
हर घर नल से जल योजना के अंतर्गत जल पूजन कार्यक्रम में कार्यक्रम के आयोजको ने जब वार्ड क्रमांक 18का भरमन किया तब वहां के वार्ड वासियों ने बड़े उत्साह के साथ सभी अतिथियों का स्वागत किया और साथ ही बताया कि हमारे मोहल्ले मे पहली बार वार्ड पार्षद नरेंद्र राठोरिया के प्रयासों से हर घर में नल लग गए हैं जिसके कारण आज हमें जल संकट का सामना नहीं करना पड़ रहा है
दिव्यांग बालिका का किया सम्मान
हर घर नल पूजा के कार्यक्रम अंतर्गत वार्ड क्रमांक 18 एवं 4 के घरों में घर के मुखिया को आमंत्रित कर कंकू चावल एवं पुष्प से धर पर लगे नल एवं जल की पूजा की गई साथ ही घर के मुखिया का भी स्वागत किया गया इसी क्रम में वार्ड क्रमांक 4 की एक दिव्यांग बालिका का भी कार्यक्रम के संयोजक यशवंत भंडारी अंकुरपाठक जुवान सींग गुण्डिया एवं वार्ड पारसद नरेंद्र राठोरिया ने सम्मान करते हुये उससे हाल-चाल पूछे एवं उसकी पढ़ाई के संबंध में जानकारी प्राप्त की
कार्यक्रम में ये थे उपस्थित
हर घर नल पूजन मंडल स्तरीय कार्यक्रम में भा ज पा की मातृ शक्ति के रूप में श्रीमती शालिनीडामोर श्रीमती शोभा कटारा ने घर घर जाकर पूजन विधि संपन्न करवाई इस अवसर पर नगर भाजपा मंडल के राजेश थापा किशोर भाबर लाला सतोगी या स्वीट गोस्वामी दीपक भागवत अरुण नायक नाना राठौर राजेंद्र भाई शुभम सहित वार्ड क्रमांक18 एवं 4 के वार्ड वासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
विश्व होम्योपैथिक दिवस पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
जिला कलेक्टर ने कराया कन्या भोज दिया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का मैसेज, जनप्रतिनिधियों व पत्रकारों सहित माता के भक्तों ने भी शक्ति स्वरूपा कन्याओं को वंदन
डॉ रामशंकर चंचल की ताजा रचनाओं को महान स्वर और संगीत साधकों ने सजाया
स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आने नगर परिषद लगा रही तिकड़म, सर्वेक्षण दल के साथ निकलते है नगर परिषद के कर्मचारी बनाते है दबाव
मुक बधिर पशुओं को मिलेगा जल, रोटरी क्लब अपना मेघनगर की मुक बधिर पशुओं के लिए इस भरी गर्मी में पहल
मेघनगर । भीषण गर्मी से मुकबधिर जानवरों को पानी प्यास से निजात दिलाने के लिए रोटरी क्लब अपना मेघनगर द्वारा सीमेंट पानी की टंकी हर जगह चौराहे पर वितरण करने की शुरुआत की गई ।कार्यक्रम की शुरुआत बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच मैनेजर श्री डोडियार उद्योगपति विनोद बाफना रोटरी क्लब अपना के अध्यक्ष निलेश भानपूरिया सचिव महेंद्र सोलंकी महेश प्रजापति राजेश भंडारी व रोटरी के सभी सदस्य व समाजसेवी के द्वारा की गई अतिथियों का स्वागत रोटरी क्लब अपना के अध्यक्ष वह सभी साथियों ने किया इस कार्यक्रम के मूल्य उद्देश्य को बताते हुए रोटेरियन राजेश भंडारी ने पानी की टंकियां जिस किसी को भी चाहिए गांव में उपलब्ध कराने की घोषणा की मुक बधिर पशुओं की पानी की टंकी हर जगह रखी जा सके जिससे इस भरी गर्मी में पशु पक्षियों को जल मिल सके साथी श्री भंडारी ने अपील की ज्यादा से ज्यादा लोग अपने घर के बाहर यह पानी की टंकी कर रखें जीव दया में बढ़कर लाभ लें अपने उद्बोधन में श्री डोडियार व उद्योगपति विनोद बाफना ने जीव दया के कार्य गुरुजी क्लब अपना मेघनगर के कार्यों की सराहना की व निस्वार्थ रूप से सहयोग देने का आश्वासन दिया अपने उद्बोधन में बताते हुए श्री बाफना ने कहा गर्मी प्रकार रूप ले चुकी है जिसके कारण पशुओं को पानी नहीं मिल पा रहा है जिनसे कई पशु पक्षियों की मौत हो जाती है हमें इस संकल्प के द्वारा उस जीव को भरपूर सहयोग देकर जीव दया के कार्य को आगे बढ़ाना है कार्यक्रम का संचालन सुमित मुथा द्वारा किया गया आभार रोटरी क्लब के सचिव महेंद्र सोलंकी ने माना कार्यक्रम में रोटरी क्लब के वरिष्ठ गोविंद सिंह चौहान महेश प्रजापति, सुमित जैन ,मांगीलाल नायक, समाजसेवी श्री जैन ,अभिनंदन जैन दर्पण पंचाल फारूक शेरनी आदि मौजूद थे। आयोजन के तत्पश्चात महिला रोटेरियन समाज सेविका श्रीमती चंदनबाला शर्मा का जन्मोत्सव मनाया गया जिन्होंने पूरी टीम के साथ मेघनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेघनगर में मरीजों को फल वितरण कर अवतरण दिवस मनाया।
- पशुओं को हर चौराहे पर पानी मुहैया कराने का संकल्प लिया गया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें