झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 10 अप्रैल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 10 अप्रैल 2022

झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 10 अप्रैल

समाज के अंतिम पंक्ति  के लोगों को भी शुद्ध जल मिलेगा -श्री भंडारी            

  •  वार्डो में जाकर की नल एवं जल पूजा           

jhabua news
झाबुआ  देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के ऊर्जावान मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह जी चौहान के नेतृत्व में प्रदेश चौमुखी विकास कर रहा है विशेष रुप से गरीब वर्ग  अनुसूचित जाति जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के नागरिकों को कई कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से के उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाया जा रहा है हमारे प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को भरपूर मात्रा में शुद्ध पेयजल पर जल प्राप्त होइस हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी की  हर घर जल हर नल योजना  अंतर्गत  के प्रत्येक घरों में पाइप लाइन के माध्यम से पीने के लिए शुद्ध जल प्राप्त होगा उक्त विचार सेवा पखवाड़ा  के अंतर्गत आज  हर घर नल से जल  कार्यक्रम के अंतर्गत के जिला संयोजक यशवंत भंडारी ने व्यक्त किए  आपने कहा कि जल हमारी जान है और प्रत्येक परिवार को जल मिले यह माननीय मुख्यमंत्री का अभियान है उक्त आयोजन प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के निर्देश पर जिला अध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह नायक के नेतृत्व में किया जा रहा है  संपूर्ण आयोजन के प्रभारी का दायित्व पूर्व महामंत्री जिला महामंत्री श्यामा ताहेड को सौंपा गया इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर मंडल अंकुर पाठक ने  कहा  कीझाबुआ  नगर में कांग्रेस की  नगरपालिका होने के कारण हम विकास में बहुत पीछे रह गए हैं आने वाले चुनाव में हमें कांग्रेस को पराजित कर भा ज पा का बोर्ड नगर पालिका मे बनाना है                            


बड़े हुए जल कर का किया विरोध

हर घर नल से जल कार्यक्रम के अंतर्गत जब नगर भाजपा का भाजपा के पदाधिकारी एवं संबंधित वार्ड पार्षद वार्ड के साथ  जनता से रूबरू हुए तो उन्होंने नगर पालिका द्वाराबढ़े हुये  जलकर राशि का विरोध किया तब वहां उपस्थित नगर पालिका में भाजपा के प्रतिपक्ष जुवान सिंह गुण्डिया  ने आश्वस्त किया कि आने वाले नगर पालिका चुनाव में यदि आप ने भाजपा को विजयी बनाया तो हम आपसे वादा करते हैं कि आपकी जलकर की राशि आधी  कर देंगे साथ ही पूरे नगर के नगर वासियों को पर्याप्त शुद्ध जल नगरपालिका की जल योजना के माध्यम से प्राप्त होगा


पार्षद के कार्यों किकी सराहना                                 

हर घर नल से जल योजना के अंतर्गत जल पूजन कार्यक्रम में कार्यक्रम के आयोजको ने जब वार्ड क्रमांक 18का भरमन किया तब वहां के वार्ड वासियों ने बड़े उत्साह के साथ सभी अतिथियों का स्वागत किया और साथ ही बताया कि हमारे मोहल्ले मे  पहली बार वार्ड पार्षद नरेंद्र राठोरिया के प्रयासों से हर घर में नल  लग गए हैं  जिसके कारण आज हमें जल संकट का सामना नहीं करना पड़ रहा है

     

दिव्यांग बालिका का किया सम्मान

हर घर नल पूजा के   कार्यक्रम  अंतर्गत वार्ड क्रमांक 18 एवं 4 के घरों में घर के मुखिया को आमंत्रित कर कंकू चावल एवं पुष्प से धर पर लगे नल एवं जल की पूजा की गई साथ ही  घर के मुखिया का भी  स्वागत किया गया इसी क्रम में वार्ड क्रमांक 4 की एक दिव्यांग बालिका का भी कार्यक्रम के संयोजक यशवंत भंडारी अंकुरपाठक जुवान सींग गुण्डिया एवं वार्ड पारसद नरेंद्र राठोरिया ने सम्मान करते हुये उससे हाल-चाल पूछे एवं उसकी पढ़ाई के  संबंध में जानकारी प्राप्त की

 

कार्यक्रम  में ये थे उपस्थित

हर घर नल पूजन मंडल स्तरीय कार्यक्रम में भा ज पा की मातृ शक्ति के रूप में श्रीमती शालिनीडामोर श्रीमती  शोभा कटारा ने घर घर जाकर पूजन विधि संपन्न करवाई  इस अवसर पर नगर भाजपा मंडल के राजेश थापा किशोर भाबर लाला सतोगी या स्वीट गोस्वामी दीपक भागवत अरुण नायक नाना राठौर राजेंद्र भाई शुभम सहित वार्ड क्रमांक18 एवं 4 के वार्ड वासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


विश्व होम्योपैथिक दिवस पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन


jhabua news
थांदला। जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर प्रमिला चौहान के निर्देशानुसार शासकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय थांदला में विश्व होम्योपैथिक दिवस पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार अनिल बघेल  द्वारा दीप प्रज्ववलन कर शिविर की शुरुआत की गई। इस अवसर पर उन्होनें होम्योपैथी के लाभ व स्वास्थ्य के लिए जरूरी पद्धति व्यायाम व योग के साथ एलोपैथी के कम उपयोग करने की सलाह दी। इस असवर पर कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ राकेश अवास्या ने आयुष ऐप की जानकारी देते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाया। स्वास्थ्य लाभ लेने वालें सभी मरीजों की जाँच कर उन्हें पूर्णतः निःशुल्क दवाई प्रदान की गई। आयोजनक में डॉ प्रवेश उपाध्याय, डॉ पंकज खतेडिया, डॉ मेवाड़ा, सीएचओ सुमित, इरफान एवं कंपाउंडर रमेश चौहान, अंजुबाला, उर्मिला एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहा सभी के प्रति संस्था कर्मचारी गोविंद गेहलोद ने आभार माना।


जिला कलेक्टर ने कराया कन्या भोज दिया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का मैसेज, जनप्रतिनिधियों व पत्रकारों सहित माता के भक्तों ने भी शक्ति स्वरूपा कन्याओं को वंदन


jhabua news
झाबुआ। चौत्री नवरात्रि के अंतिम दिवस राम जन्म महोत्सव मनाते हुए शक्ति स्वरूपा माँ की आराधना करते हुए जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने अपनी धर्मपत्नी डॉ रुद्रिका मिश्रा व नन्हे पुत्र मास्टर सिद्धान्त मिश्रा के साथ मिलकर कलेक्टर निवास पर देवी स्वरूपा कन्याओं की पूजन कर उन्हें भोजन कराया व सपरिवार आशीर्वाद प्राप्त किया। इसी तारतम्य में थांदला वरिष्ठ पत्रकार पवन नाहर एवं बरखा नाहर तथा कांग्रेस यूथ के प्रदेशाध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने भी निज निवास पर नवरात्रि के दिनों में अखण्ड ज्योति जलाते हुए नो दिवस तक माँ कालिका, अम्बे भवानी माँ की आराधना करते हुए कन्या पूजन कर उन्हें भोजन कराया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का मैसेज देते हुए कहा कि ऋषि मुनियों की तपोस्थली भारत भूमि पर सदा से ही कन्या की पूजा की जाती रही है ऐसे में हमें मिलकर देश में बेटियों के महत्व को पुण्य व दैविक मार्ग समझ कर उनकी सेवा सुरक्षा करना चाहिए। उन्होनें कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के ।मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भी इस दिशा में अनेक योजनाओं का क्रियान्वयन कर रहे है जिसके सुखद परिणाम देखने को मिल रहे है इसलिए सबको माँ की आराधना पर शक्ति स्वरूपा माँ को भेंट देने के लिए बेटियों के बचाने व उन्हें पूरी सुरक्षा देने का संकल्प लेना चाहिए।


डॉ रामशंकर चंचल की ताजा रचनाओं को महान स्वर और संगीत साधकों ने सजाया


jhabua news
झाबुआ । प्रख्यात साहित्यकार डॉ रामशंकर चंचल की ताजा गजल को देश के महान स्वर साधक डॉ ज्योत्सना राजोरिया और शिव राजोरिया ने मिलकर बेहद खूबसूरत तैयार की जिन्होंने अनेक फिल्मों में अपना संगीत दिया है। जो बड़ी महत्वपूर्ण बात है। ऐसे ख्यात कलाकारों ने डॉ चंचल की खूबसूरत गजल तैयार की है जिसे लाखों लोगों द्वारा देश विदेशों में सुना जा रहा हैं। वहीं डॉ चंचल के भजनों को भी अब पूरे देश और विदेश में लाखों चाहने वालों द्वारा सुना जायेगा जिसे स्वर लहरियां से सजाया है श्री भूषण व्यास , निधि सारोलकर और  श्री पद्म धर झा ने बेहद खूबसूरत सुखद अहसास कराते प्रभु राम पर केंद्रित ये भजन बेहद कर्ण प्रिय है जिसे पूरे देश और विदेश में राम जन्म दिन पर सुना जायेगा और सराया जायेगा । बेहद सुखद अहसास होता हैं कि आदिवासी अंचल में साहित्य साधक डॉ रामशंकर चंचल की रचनाओं को विश्व स्तर पर सुना और सराहा जाता है, जो सचमुच जिले- प्रदेश के लिए बेहद खूबसूरत और सुखद पल है । डॉ चंचल जो झाबुआ जिले में जन्मे वो महान साहित्य साधक है जिस पर पुरा जिला ही नहीं प्रदेश और देश को भी गर्व महसूस होता है।


स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आने नगर परिषद लगा रही तिकड़म, सर्वेक्षण दल के साथ निकलते है नगर परिषद के कर्मचारी बनाते है दबाव


jhabua news
थांदला। स्वच्छता रेकिंग मे गत वर्ष भी अपना स्थान बरकरार नही रख पाई नगर परिषद इस बार भी पिछडती नजर आ रही है षुक्रवार को नगर मे आये स्वच्छता दल को सबकुछ अच्छा दिखाने के लिये नगर परिषद काफी मषक्कत करती नजर आई। स्वच्छता दल जिस वार्ड मे निरीक्षण के लिये जाता उस वार्ड मे नगर परिषद के कमर्चारी साफ सफाई करने के लिये पहले ही पहुच जाते उसके बाद टीम वार्ड का निरीक्षण करती इस प्रकार से स्वच्छता दल को निरीक्षण करवाया गया। नगर परिषद ने स्वच्छता सवेर्क्षण टीम के वार्ड मे पहुचने से पहले नगर मे अस्थायी डस्टबीन लगाये षोचालयो और स्वच्छता संदेष के संकेतक बोर्ड लगाये। स्वच्छता सवेर्क्षण दल के साथ नगर परिषद के उपयंत्री पप्पू बारीया स्वच्छता प्रभारी गौरांकसिंह व सफाई दरोगा सहित कई कमर्चारी घुमते नजर आये। सवेर्क्षण दल को वार्ड क्र 3 व 4 मे लोगो के आक्रोष का सामना करना पडा। वार्ड 3 व 4 मे सवेर्क्षण दल ने लोगो से स्वच्छता के बारे मे पूछा तो लोग भडक गये लोगो ने दल के लोगो को काफी खरीखोटी सुनाई। जब के लोगो ने स्वच्छता व साफ सफाई संबधी परेषानीया बताई तो दल के सदस्यो ने लिखकर नगर परिषद मे देने की बात कहने से लोग और आक्रोषित हो गये। किषोर आचार्य मुकरम बोहरा षब्बीर भाटी ने बताया कि सवेर्क्षण दल आमजन की षिकायत नही सुनते हुवे नगर परिषद कमर्चारीयो की भाषा बोल रहे थे फिर ऐसे सवेर्क्षण का क्या मतलब जिसमे आमजन की षिकायत ही नही सुनी जाये। सवेर्क्षण दल के गगन यादव से जब सवेर्क्षण संबधी जानकारी के बारे मे पुछने पर बताया कि हम दिल्ली से आये है तथा हमे जो आनलाईन दिखाना है वही दिखायेगे और ज्यादा जानकारी चाहिये तो सीएमओ से बात कर लिजिए। नगर परिषद के कमर्चारी पूरे समय सवेर्क्षण दल के साथ चलते रहे। नगर परिषद इस बार बनावटी तरीको से स्वच्छता सवेर्क्षण मे उच्च स्थान हासिल करना चाहती है जबकि धरातल पर स्थितिया कुछ और ही बया कर रही है अस्पताल चौराहा लक्ष्मीबाई मार्ग तेजाजी मंदिर के पीछे प्रतिदिन सुबह कचरे के ढेर लगे रहते है और उस कचरे के ढेर को मवेषी चारो तरफ फैलाती रहती है। नगर मे आवारा मवेषीयो की समस्या का कोई स्थायी हल नही निकल पाया है वही लाखो रूप्यो की लागत से खरीदा गया पषु वाहन परिसर मे धुल खा रहा है। नगर परिषद मे स्वच्छता मे अपनी रेकिग सुधारने के लिये कोई ठोस प्रयास नही किये और नही स्वच्छता अभियान से आमजन को जोडने के समुचित कदम उठाये यदि समय रहते सामूहिक प्रयास किये जाते तो नगर परिषद को षायद यह दिखावा नही करना पडता।


मुक बधिर पशुओं को मिलेगा जल, रोटरी क्लब अपना मेघनगर की मुक बधिर पशुओं के लिए इस भरी गर्मी में पहल 

  • पशुओं को हर चौराहे पर पानी मुहैया कराने का संकल्प लिया गया

jhabua news
मेघनगर । भीषण गर्मी से मुकबधिर जानवरों को पानी प्यास से निजात दिलाने के लिए रोटरी क्लब अपना मेघनगर द्वारा सीमेंट पानी की टंकी हर जगह चौराहे पर वितरण करने की शुरुआत की गई ।कार्यक्रम की शुरुआत बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच मैनेजर श्री डोडियार उद्योगपति विनोद बाफना रोटरी क्लब अपना के अध्यक्ष निलेश भानपूरिया सचिव महेंद्र सोलंकी महेश प्रजापति राजेश भंडारी व रोटरी के सभी सदस्य व समाजसेवी के द्वारा की गई अतिथियों का स्वागत रोटरी क्लब अपना के अध्यक्ष वह सभी साथियों ने किया इस कार्यक्रम के मूल्य उद्देश्य को बताते हुए रोटेरियन राजेश भंडारी ने पानी की टंकियां जिस किसी को भी चाहिए गांव में उपलब्ध कराने की घोषणा की मुक बधिर पशुओं की पानी की टंकी हर जगह रखी जा सके जिससे इस भरी गर्मी में पशु पक्षियों को जल मिल सके साथी श्री भंडारी ने अपील की ज्यादा से ज्यादा लोग अपने घर के बाहर यह पानी की टंकी कर रखें जीव दया में बढ़कर लाभ लें अपने उद्बोधन में श्री डोडियार व उद्योगपति विनोद बाफना ने जीव दया के कार्य गुरुजी क्लब अपना मेघनगर के कार्यों की सराहना की व निस्वार्थ रूप से सहयोग देने का आश्वासन दिया अपने उद्बोधन में बताते हुए श्री बाफना ने कहा गर्मी प्रकार रूप ले चुकी है जिसके कारण पशुओं को पानी नहीं मिल पा रहा है जिनसे कई पशु पक्षियों की मौत हो जाती है हमें इस संकल्प के द्वारा उस जीव को भरपूर सहयोग देकर जीव दया के कार्य को आगे बढ़ाना है कार्यक्रम का संचालन सुमित मुथा द्वारा किया गया आभार रोटरी क्लब के सचिव महेंद्र सोलंकी ने माना कार्यक्रम में रोटरी क्लब के वरिष्ठ गोविंद सिंह चौहान महेश प्रजापति, सुमित जैन ,मांगीलाल  नायक, समाजसेवी श्री जैन ,अभिनंदन जैन दर्पण पंचाल फारूक शेरनी आदि मौजूद थे। आयोजन के तत्पश्चात महिला रोटेरियन समाज सेविका श्रीमती चंदनबाला शर्मा का जन्मोत्सव मनाया गया जिन्होंने पूरी टीम के साथ मेघनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेघनगर में मरीजों को फल वितरण कर अवतरण दिवस मनाया।

कोई टिप्पणी नहीं: