ग्राम पंचायत पलासड़ी में स्वीकृत हुवे 395 प्रधानमंत्री आवास
पारा। समीपस्थ ग्राम पंचायत पलासड़ी में केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार और जिला प्रशासन के सहयोग ग्राम पंचायत पलासडी और ग्राम घावलिया 395 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुवे है। उक्त जानकारी देते हुवे ग्राम पलासडी के सरपँच सरदार सिंह डावर ने बताया कि ग्राम पंचायत पलासड़ी के पलासड़ी ओर घवलिया के गरीब आदिवासी परिवार जिनको प्रधानमंत्री आवास नहीं मिले थे उनको 2019 में सरपंच के द्वारा घर घर जाकर सर्वे करके आवास प्लस एप्प से जोड़ा गया था जिसका शुभ नतीजा अब जाकर मिला ओर 395 आवास की स्वीकृत सूची प्राप्त हुवी, । उक्त स्वीकृति की सूचना ग्राम वासियों को ग्राम सभा का आयोजन कर सूची का ग्रामसभा में वाचन करके दी गयी। इस सूची को अनुमोदन करके जनपद पंचायत रामा में भेजा जा रहा है। 50 के लगभग पात्र हितग्राहियों के नाम इस सूची में नही आये है उनको भी लाभ दिलाने का प्रयास किया जायेगा। ग्रामसभा में एक साथ इतने प्रधानमंत्री आवास की सूची सुनकर ग्रामीणबंधु ओर माता बहने प्रसन्न नजर आयी और देश के प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री शिवराज जी का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया। सरपंच सरदार सिंह ने केंद्र और राज्य सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओ पर भी प्रकाश डाला। ग्रामसभा में वरिष्ठ भाजपा नेता छीतु सिंह मेड़ा सचिव कानजी ढाकिया ,तड़वी गलाल खराड़ी, रतनसिंह खराड़ी ,मोबलाइजर श्रीमती शारदा राकेश वास्केल पूर्व सरपंच पेरमा बघेल, पंच मुकेश बघेल, राकेश डावर, कैलाश डावर,दिनेश डावर, कोदरिया मेड़ा, थावरिया देवड़ा, जामा डावर,शिक्षक राजेन्द्र वास्केल आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अनिता वास्केल, बाली सिंगाढ़ सहित सेकड़ो ग्रामीण जन माता बहनों की उपस्थिति रही।
ब्लाक कांग्रेस पारा ने मंहगाई जे विरोध में धरना देकर राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन
पारा । ब्लॉक कांग्रेस पारा ने क्षेत्रीय विधायक के नेतृत्व में गुरुवार को स्थानीय बस स्टेण्ड पर महंगाई के विरोध में धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर तेल गेस सहित अन्य सामग्रियों के दाम कम करने की मांग की। गुरुवार को नगर के बस स्टेण्ड पर क्षेत्रों विधायक वालसिह मेडा के नेतृत्व में देश मे बढ़ती महंगाई के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। धरने में विधायक मेडा रूपसिंह डामोर केमता डामोर जोगड़िया निनामा सलेल पठान सुरेश पचाया रमेश मोहनिया सहित एक दर्जन नेताओं ने उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुवे। देश बढ़ती महंगाई को कम करने की मांग । कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश की शिवराज सरकार को आड़े हाथों लेते हुवे कई गम्भीर आरोप लगाए ओर कहा कि शिवराज सरकार किसान विरोधी है । कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने किसानों का कर्जा माफ किया था किंतु यह भाजपा की सरकार उस माफ किये कर्ज को फिर से वसूल कर रही है। लहद बीज के दाम भी बहुत बढ़ गये है। वही किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य नही मिल रहा है। हर क्षेत्र में किसान और गरीब लोगों का शोषण ही रहा है। पेट्रोल डीजल गैस दाम आसमान पर पहुँच गये है । जिससे जनता परेशान हो रही है। सम्बोधन के पश्चात सभी कांग्रेस नेता ने मंहगाई के विरोध में नगर के प्रमुख मार्गों से रैली निकाल कर नारे बाजी करते हुवे बस स्टेण्ड पर पहुंचे और तहसीलदार सुनील डावर चौकि प्रभारी श्याम कुमावत को प्रदेश के राज्यपाल के नाम ज्ञापन देते हुवे पेट्रोल डीजल रसोई गैस सहित अन्य दैनिक जीवन मे काम आने वाली वस्तुओं के दाम कम करने की मांग की। इस अवसर पर विक्रम मेडा रणसिंह खराड़ी कालुसिंह वसुनिया कुलदीप निनामा वझेसिह सहित क्षेत्र के कई कांग्रेस समर्थित पंच सरपँच तड़वी ओर कार्यकर्ता उपस्थित थे।
नागर समाज ने हाटकेश्वर महादेव जयंती पर निकाली शोभायात्रा
थांदला। नागर समाज द्वारा आज दिनांक 15ध्04ध्2022 शुक्रवार को कुलदेवता भगवान श्री हाट्केश्वर महादेव के जन्मोत्सव पर्व अन्तर्गत शोभायात्रा स्थानीय श्री हाटकेश्वर महादेव मंदिर से निकाली गई जिसमें समाज के सभी पुरुष पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर लाल साफा पहने श्वेत वस्त्र में तथा महिलाएं लाल केसरिया साड़ी में नजर आए। शोभायात्रा का नगर में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया । शोभायात्रा में नागर समाज के वरिष्ठ मोहनलाल, बंशीधर, मणिलाल, मुरलीधर, हीरालाल, सुभाषचंद्र, पन्नालाल सहित समाज के युवा, महिलाएं एवं बच्चें आदि उत्साह पूर्वक शामिल हुए। यात्रा में पालकी में विराजमान भगवान हाटकेश्वर महादेव की प्रतिमा के पूरे नगर को दर्शन कराते हुए पुनः मंदिर पहुँचें जहाँ भगवान की महाआरती उतारी गई जिसका लाभ मोहनलाल बापुलाल नागर द्वारा लिया गया एवं चवँर उड़ाने का लाभ पंकज कृष्णकांत नागर द्वारा लिया गया। इसके पूर्व मंदिर पर भगवान का महाभिषेक किया गया। शाम को महाप्रसादी का आयोजन किया गया। शयन आरती पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ।
हनुमान जयंती पर विशाल जुलूस का आयोजन - अखाड़ा दल दिखायेगा करतब
थांदला। राम भक्त हनुमान के जन्मोत्सव की तैयारी में लगे हनुमान जन्मोत्सव समिति के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार भगवान राम के परम भक्त व सकल विश्व को प्रभु भक्ति का पाठ पढ़ाने वालें संकट मोचक वीर हनुमानजी महाराज की जयंती 16 अप्रैल 2022, वीर हनुमानजी महाराज के प्रसिद्ध शनिवार को बड़ी धूम धाम से मनाई जाएगी। नगर के प्रसिद्ध सांवलिया सेठ जी के मन्दिर पर श्रीराम हनुमान भक्तों की टोली के साथ अखाड़ा दल भी शामिल होगा जो नगर के प्रमुख चौराहों पर प्रदर्शन करते हुए बावड़ी मन्दिर पहुँचेगा जहाँ वीर हनुमानजी महाराज की भव्य आरती उतारी जाएगी साथ ही स्वल्पाहार रूप महाप्रसादी का किया जायेगा। आयोजन समिति ने सभी से यात्रा में शामिल होकर धर्म लाभ लेने की अपील की है।
लुप्त होती अखाड़ा दल को पुनः जीवित करने का प्रयास
एक समय था जब हनुमानजी महाराज के आशीर्वाद से अंचल में नगर का अखाड़ा प्रसिद्ध हुआ करता था। यहाँ के पहलवानों ने अनेक जिलों में व अन्य राज्यों में जाकर अखाड़ा प्रदर्शन किया है। एक तरह से यह कुछ पहलवानों की आजीविका का साधन भी हुआ करता था लेकिन विगत कुछ वर्षों खासकर कोरोना संक्रमण के दौरान अखाड़ा प्रदर्शन करीब बन्द सा हो गया था जिसको लेकर नगर के युवाओं ने वर्तमान की आवश्यकता जानकर इसे पुनः जीवित करने का निर्णय भी लिया है जिससे नगर के लोग एक बार फिर अखाड़ा दल के लाठी चलना, आग से खेलना जैसे अनेक हैरत अंगेज करतब देख सकेंगे।
गेल इंडिया मे मनाया डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती समारोह
झाबुआ। गेल इंडिया परिवार द्वारा १४ तारीख को डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती समारोह आयोजित किया गया। जिसका शुभांरभ गेल परिसर स्थित सभागृह हाल में मुख्य अतिथि महाप्रबंधक गेल श्री शशांक जी, अथिति प्रख्यात साहित्यकार डॉ रामशंकर चंचल और प्रमुख वक्ता विद्वान श्री संजीव दूबे द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसी अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारी और कर्मचारी आदि ने भी डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती समारोह में शामिल हो पुष्प अर्पित किए। इसी अवसर पर अतिथि प्रमुख वक्ता आदि ने डॉ भीमराव अम्बेडकर पर अपने विचार प्रकट किए। महाप्रबंधक गेल श्री शशांक जी ने कहा कि डॉ भीमराव अम्बेडकर के बारे में कहना सूरज को दिया दिखाना है जितना कहा जाए कम होगा। आवश्यकता है आज उनके विचारों पर पूरी निष्ठा से आत्मविश्वास से अमल हो। अथिति साहित्यकार डॉ रामशंकर चंचल ने अपनी ताजा कविता ‘‘डॉ भीमराव अम्बेडकर सकारात्मक सोच के प्रेणता‘‘ को सुनाई और उपस्थित अतिथियों को एक- एक प्रति भेंट की। प्रमुख वक्ता विद्वान श्री संजीव दूबे और अन्य अधिकारियों ने भी ने अपने प्रभावशाली विचारों से सदन को प्रभावित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन किया गेल इंडिया अधिकारी श्री रवि किरण कामठे जी ने।
हनुमान टेकरी पर मनाया जा रहा चार दिवसीय हनुमान जयंती महोत्सव, प्रथम दिन अमृत वाणी पाठ एवं दूसरे दिन विधि-विधान से भूमेश्वर महादेव मंदिर के शिखर पर कलश एवं दंड स्थापना की गई
- रात्रि मंे प्रश्न-मंच प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
झाबुआ। श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति द्वारा स्थानीय हनुमान टेकरी पर चार दिवसीय हनुमान जयंती महोत्सव 13 से 16 अप्रेल तक मनाया जा रहा है। जिसके प्रथम दिन 13 अप्रेल, बुधवार को सुबह 8 से 9 बजे तक मंदिर परिसर में श्री अमृतवाणी पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में समिति से जुड़े समस्त सदस्यों ने भाग लेकर संगीतमय सुमधरु श्री अमृतवाणी संर्कितन पाठ किया। पाठ बाद प्रसादी वितरण पं. कविश जयदीपसिंह राठौर की ओर से किया गया। इसी प्रकार 14 अप्रेल, गुरूवार को सुबह 8 बजे से कलश स्थापना के तहत मंदिर परिसर में कलश की विधि-विधान से पूजन पं. मोहित पुरोहित ने संपन्न करवाई। जिसमें समिति अध्यक्ष श्रीमती नीता-अरूण भावसार, वरिष्ठ सदस्य श्रीमती रजनी-गजेन्द्रसिंह चंद्रावत के साथ दिलीप सेठिया, विवके दुबे, महेन्द्रसिंह गेहलोत, मनोहरसिंह राठौर, विजय चौहान आदि ने यजमान के रूप में सम्मिलित होकर पूजन विधि संपन्न की। मुख्य द्वार के कलश की स्थापना के लाभार्थी मनमोहन शाह परिवार रहा। ध्वज दंड की स्थापना का लाभ श्रीमती सुनिता प्रदीप सोनी ने लिया। कलश पूजन बाद हनुमान टेकरी के समीप भूमेश्वर महादेव मंदिर के शिखर पर मंत्रोच्चार और जयघोष के बीच कलश एवं दंड स्थापना की गई। उक्त कार्यक्रम दोपहर करीब 11 बजे तक चला। रात्रि 8 बजे से देश के महापुरूषों के जीवन पर आधारित प्रश्न-मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके आयोजक अभिषेक चतुर्वेदी रहे। प्रतियोगिता बाद प्रसादी वितरण का लाभ पवनेन्द्रसिंह चौहान ने लिया ।
अखंड श्री राम नाम जाप होंगे
हनुमान टेकरी पर 15 अप्रेल को सुबह 6 से शाम 6 बजे तक श्री अखंड राम नाम जाप का आयोजन होगा। जाप बाद प्रसादी का लाभ समिति के वरिष्ठ सदस्य प्रेमअदीपसिंह पंवार द्वारा लिया जाएगा। बाद शाम 7 बजे से धार्मिक एवं महापुरूषों के चरित्र पर आधारित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित होगा। जिसके प्रायोजक उमंग सक्सेना रहेंगे। रात्रि 8 बजे से यश शर्मा एंड पार्टी द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ एवं रात्रि 12 बजे से श्री वाल्मिीकी कुल भजन मंडली एवं आदिवासी धर्म रक्षा दल आमलिफलिया की पार्टी द्वारा रात्रि जागरण किया जाएगा।
महाआरती एवं महाप्रसादी का होगा आयोजन
16 अप्रेल, शनिवार को सुबह 6 बजे बाबा की जन्मोत्सव आरती बाद प्रसादी वितरण डॉ. एमके पोतदार की ओर से, सुबह 8 बजे से श्री पंचकुंडीय मारूति यज्ञ बाद दोपहर 12.15 बजे से महाआरती का आयोजन होगा। इस दौरान हनुमानजी महाराज को अन्नकूट नैवेद्य का भोग भी लगाया जाएगा। जिसके लाभार्थी जीवनभाई पडियार रहेंगे। दोपहर 12.30 बजे से अन्नकूट महाप्रसादी (भंडारे) का आयोजन होगा, जो शाम 5 बजे तक चलेगा। इस दौरान प्रसिद्ध गायक मुकेश कोठार,ी श्रीमती पूजा कोठारी, सुनिल सक्सेना एवं कु. निहाली चौहान द्वारा संगीतमय भजनों की भी प्रस्तुति दी जाएगी। श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति ने जिले की धर्मप्रेमी से सभी आयोजनों में अधिक से अधिक संख्या मंे पधारकर लाभ लेने की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें