मधुबनी, जिलाधिकारी अमित कुमार सहित जिले के वरीय पदाधिकारियो द्वारा अपने अपने निर्धारित अंचलों का सघन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में सभी अंचलों में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग अंतर्गत भूमि संबंधी विषयों तथा नागरिकों के महत्व से संबंधित सभी महत्वपूर्ण विषयों पर सघन निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी अमित कुमार ने रहिका अंचल कार्यालय पहुंचकर ऑनलाइन भूमि दाखिल खारिज ,ऑनलाइन भूमि जमाबंदी का परिमार्जन, सरकारी भूमि अतिक्रमण , जाति, आवासीय ,आय प्रमाण पत्र ,क्रीमी लेयर, आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों का प्रमाण पत्र निर्गत किया जाना, लोक शिकायत निवारण अधिनियम के अंतर्गत पारित आदेशों का अनुपालन की स्थिति,ऑपरेशन भूमि दखल-देहनि, स्थल भूमि बंदोबस्ती के अंतर्गत आवेदनों का निष्पादन की स्थिति आदि का जांच किया। उन्होंने निरीक्षण के क्रम में आरटीपीएस काउंटर में प्राप्त आवेदनों के निष्पादन, कार्यालय में साफ-सफाई ,कार्यालय के कार्यों को सुव्यवस्थित ढंग से संधारित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए ।जिलाधिकारी द्वारा अंचल के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने कर्तव्य एवं दायित्व के प्रति सचेत रहकर कार्य का समय निष्पादन करना हर हाल में सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि अंचल स्तर पर लंबित सभी मामलों का निष्पादन शीघ्र सुनिश्चित करें। कार्य को तत्परता से करें एवं कार्य में पूरी पारदर्शिता रखें। उन्होंने कहा कि यह ध्यान रखें कि लाभुकों को अनावश्यक परेशानी उठानी नहीं पड़े।
बुधवार, 27 अप्रैल 2022

मधुबनी : जिले के सभी अंचल कार्यालयों में किया गया सघन निरीक्षण
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें