मोतिहारी : मनरेगा से निर्मित पोखर का किया निरीक्षण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 13 अप्रैल 2022

मोतिहारी : मनरेगा से निर्मित पोखर का किया निरीक्षण

  • 100 वर्ष पुराने पीपल के वृक्ष को जिलाधिकारी महोदय के समक्ष ग्रामीणों के द्वारा सुरक्षा करने के लिए शपथ लिया गया

pond-inspacion-by-dm
मोतिहारी. पूर्वी चम्पारण जिले के जिलाधिकारी, श्री शीर्षत कपिल अशोक ने तुरकौलिया प्रखण्ड के चारगहा पँचायत के परशुरामपुर ग्राम के वार्ड सँ 2 में प्रत्येक ग्राम में एक तालाब अभियान अंतर्गत मनरेगा से निर्मित पोखर का किया निरीक्षण. जहां कार्यस्थल पर उपस्थित वनपोषको एवम मजदूरों से की गई वार्ता. उक्त पोखर का जीर्णोद्धार करने के साथ सात भिंड पर वृक्षारोपण एवम पेभर ब्लॉक पाथवे का निर्माण कर इसे आकर्षक बनाया गया है.उक्त पोखर में  बत्तक, सरिसृप, मेढ़क,  मछली इत्यादि कई जलिय जीव भी दिखाई दिये.विगत वर्ष इसी माह में यह पोखर सूखा हुआ था जल जीवन हरियाली अभियान के तहत कार्य कराने से इसमे अभी पांच से छह फीट पानी भरा हुआ है. इसके साथ ही गार्डियनस ऑफ चम्पारण अभियान के तहत उक्त पोखर के भिंड पर स्थित 100 वर्ष पुराने पीपल के वृक्ष को जिलाधिकारी महोदय के समक्ष ग्रामीणों के द्वारा सुरक्षा करने के लिए शपथ लिया गया.उक्त अभियान से अभी तक 10000 से ज्यादा पुराने वृक्षों को संरक्षण मिला है. वहीं दूसरी ओर जिलाधिकारी महोदय द्वारा तुरकौलिया प्रखण्ड के चरगाहा पंचायत के परशुरामपुर सेमरा टोला में निर्मित स्टेडियम का अवलोकन किया गया.चम्पारण खेल क्रांति अभियान अंतर्गत इस मैदान को मनरेगा से विकसित करने के लिए निदेशित किया गया.जिलाधिकारी महोदय के निरीक्षण में इस पंचायत के लिए पँचायत स्पोर्ट्स कौंसिल का भी गठन किया गया. इस अवसर पर स्थानीय मुखिया, डीपीओ मनरेगा, कर्मचारी, स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं: