मधुबनी (रजनीश के झा) बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को झारखंड हाई कोर्ट से जमानत मिलने पर लोगों में खुशी है। राजद कार्यकर्ताओं ने हाईकोर्ट के फैसले पर खुशी जताई है। इस संबंध में राजद जिला अध्यक्ष सह लौकहा विधायक भारत भूषण मंडल ने कहा लालू प्रसाद यादव के जेल से बाहर आने पर कार्यकर्ताओं का मनोबल उंचा होगा। पार्टी अपने जनाधार को मजबूत करने का कार्य करेगी। मधुबनी विधायक समीर कुमार महासेठ ने कहा कि न्यायालय ने सही समय पर उचित फैसला देने का कार्य किया है। कार्यकर्ता अपने नेता का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन देर से ही सही अब कार्यकर्ताओं का सपना पूरा होगा जब उनके नेता कार्यकर्ताओं के सामने होंगे। खुशी जताने वालो में पूर्व सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव, पूर्व विधायक डॉ फैयाज अहमद, सीताराम यादव, रामावतार पासवान,राजद के वरिष्ठ नेता रामकुमार यादव, रामबहादुर यादव, फुलहसन अंसारी, संतोष यादव,इंद्रजीत राय,देवनारायण यादव,प्रदीप प्रभाकर,मिंटू सहजादा,धनवीर यादव, अजीतनाथ यादव, रामानंद बरनैता,कामेश्वर यादव,वीरेंद्र यादव, रामसागर पासवान, गुलजार अहमद, देवनारायण साह, हरेराम राय,इंद्रभूषण यादव,अमरेंद्र चौरसिया, संजीव कुमार यादव, रूदल यादव,सहित अन्य ने कहा कहा कि लालू यादव के जेल में रहने के कारण राज्य की गरीब जनता अपने आप को असहाय महसूस कर रहे थे। वहीं भारतीय राजनीति में शून्यता की स्थिति पैदा हो गई थी। लेकिन अब गरीब व कमजोर वर्ग के लोगों की आवाज उठाने वाले नेता लालू यादव की कमी महसूस नहीं होगी। उन्होंने कहा कि हमलोगों को न्यायालय के फैसले पर पूरा भरोसा था।
शुक्रवार, 22 अप्रैल 2022
मधुबनी : राजद कार्यकर्ताओं ने लालू प्रसाद यादव के जमानत मिलने पर जताई खुशी
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें