झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 02 अप्रैल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 2 अप्रैल 2022

झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 02 अप्रैल

सांसद गुमानसिंह डामोर ने लोकसभा में उठाया जनजाति समाज के उत्थान और विकास का मुद्दा, समाज के लोगांे को प्रलोभन देकर धर्मांतरण करने पर लगे पूर्णतः रोक

  • झाबुआ एवं आलीराजपुर जिले को आंकाक्षी जिला घोषित किया जाए

झाबुआ। रतलाम-झाबुआ-अलीराजपुर लोकसभा सांसद गुमानसिंह डामोर ने दिल्ली लोकसभा में सभापति के माध्यम से संविधान (अनुसूचित जातियां और अनुसूचित जनजातियां) आदेश (दूसरे संशोधन) विधेयक, 2022 के समर्थन में विषय रखा। जिसमें सांसद श्री डामोर ने कहा कि जनजाति समाज का बहुत ही गौरवशाली इतिहास रहा है। गोंड जाति जिसे अनुसूचित जाति में सम्मिलित किया था, आज हम उसे अनुसूचित जनजाति में सम्मिलित करने जा रहे हैं। देश के एक बड़े भूभाग पर गोंड साम्राज्य का राज्य रहा है। मप्र के भोपाल में रानी कमलापति, जबलपुर में रानी दुर्गावती, शंकर शाह, रघुनाथ शाह आदि कई राजा हुए है। गोंड समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है। अनुसूचित जाति और जनजाति में भेद समझने में हमें 70 साल लग गए, यह बहुत दुर्भाग्य की बात है। अगर अनुसूचित जनजाति के गौरव को किसी ने समझा है तो भारतीय जनता पार्टी है। भाजपा ने अनुसूचित जनजाति समाज को मान-सम्मान दिया है। पहली बार वर्ष 1999 में जनजातीय समुदा1य के लिए देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई ने जनजाति मंत्रालय का गठन किया गया था। श्री डामोर ने संसद में आगे कहा मुझे यह बात बताते हुए खुशी है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहली बार इस देश के जनजाति समाज की पीड़ा को समझते हुए ’भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिन के अवसर पर 15 नवंबर को जनजातिय गौरव दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के इस कदम के कारण आज पूरा जनजातीय समाज गौरवान्वित महसूस कर रहा है।


प्रधानमंत्री ने जनजाति समाज के लोगों के लिए चलाई अनेक योजनाएं

क्षेत्रीय सांसद श्री डामोर के अनुसार प्रधानमंत्री ने पहली बार अंत्योदय के माध्यम से लगभग 90 प्रतिशत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से लाभ पहुंचाया। बहनों के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना एवं जनजातीय भाइयों के लिए दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना, जिसके माध्यम से 28 हजार से अधिक गांव जो बिजली से वंचित थे, वहां उजाला पहुंचा। प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़ी संख्या में पक्के मकान बने। बहनों को दूर से पानी लाना पड़ता था, उसके निवारण के लिए प्रधानमंत्री नल-जल योजना, बैंकों से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री जन-धन योजना सहित अनेक योजनाओं ने भाइयों-बहनों के जीवन को ओर उत्कृष्ट बनाया है।


जनजाति समाज के धर्मांतरण पर लगे पूर्णतः रोक

सांसद श्री डामोर जी ने कहा कि अगर सही मायने में माने तो अनुसूचित जनजाति समुदाय ही सनातन धर्म का ध्वजवाहक है। अनुसूचित जनजाति के लोग अग्नि की पूजा करते हैं, वृक्ष की पूजा करते हैं, गाय को माता मानते हैं, पहाड़ों की पूजा करते है और इसी तरह से अनुसूचित जनजाति के लोग देश की संस्कृति को मजबूत करने का काम कर रहे हैं। अनुसूचित जनजाति के लोग ही सच्चे हिंदू है और मुझे यह कहते हुए गर्व का महसूस हो रहा है कि मै उस समुदाय हूं। जिसने इस देश की संस्कृति को मजबूत किया। सांसद डामोर ने सभापति महोदया से अनुरोध किया कि हमारी पूजा पद्धति रहन-सहन, हमारे रीति रिवाज इन सब बातों के आधार पर अनुसूचित जनजाति के व्यक्ति को संविधान के अनुच्छेद 366 के भाग 25 में परिभाषित किया गया है। जनजाति क्षेत्र में हमारी संस्कृति को संरक्षित किया जाए। आज बड़ी ही तेजी से जनजाति क्षेत्रों में धर्मांतरण हो रहा है। अशिक्षित भाइयों को प्रलोभन देकर भोले भाले जनजाति भाइयों को धमांन्तरित किया जा रहा है। हमारी संस्कृति के खिलाफ एक वर्ग को खड़ा किया जा रहा है, इस धर्मांतरण को रोका जाए। कुछ लोगों ने स्वयं को धर्म अंतरित कर लिया है, तो ’संविधान’ के अनुच्छेद 366 में जो परिभाषा दी गई है, यदि वे उस परिभाषा में नहीं आ रहे हैं तो उनको अनुसूचित जनजाति की सूची से बाहर कर दिया जाए।


उप्र की सीमा में लगे मप्र में ‘‘कौल समाज’’ जनजाति के लोग

गोंड समाज जो उत्तरप्रदेश में अनुसूचित जाति में आ रहा था, जो कि अनुचित था। इसे मानसिक प्रताड़ना कहे तो इसमें भी अतिशयोक्ति नहीं होगी। हमारी अनुसूचित जातियों से परंपराएं, मान्यताएं, संस्कृति में जमीन-आसमान का अंतर है। इसके कारण शादी-ब्याह एवं अन्य रीति रिवाज पालन करने में बहुत समस्या आ रही थी। आज इस बिल के माध्यम से अनुसूचित जाति के पास जो एक्स्ट्रा बर्डन था, वह भी कम होगा और अनुसूचित जनजाति को उसका सही सम्मान मिलेगा। इससे दोनों को फायदा होगा। उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे मध्यप्रदेश में रीवा, सीधी, सतना, आदि जगह पर ‘‘कौल समाज’’ जनजाति है, लेक़िन उत्तरप्रदेश में कौल जनजाति शामिल नहीं है।


झाबुआ-आलीराजपुर जिले को आंकाक्षी जिला घोषित किया जाए

सांसद श्री डामोर ने मांग करता हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में भी कौल समाज के लोगों को जनजाति में शामिल करें और निवेदन किया कि जितने भी शेड्यूल्ड ट्राइबल जिले हैं उन्हें आकांक्षी जिले में लिया जाएं, साथ ही क्षेत्र के झाबुआ और अलीराजपुर को भी आकांक्षी जिला घोषित किया जाए। इस बिल के समर्थन करते हुए सभापति महोदया ने कहा की संत कबीर नगर, कुशीनगर, चंदौली, संत रविदास नगर में गोंड समाज के लोग अनुसूचित जाति की जगह अनुसूचित जनजाति में आएंगे, उनके साथ धुरिया, नायक, ओझा, पथारी, राजगोंड, समाज के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा।


’क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर की सराहनीय पहल, महत्त्वाकांक्षी दाहोद-इंदौर रेल्वे परियोजना का बजट बढ़ाए जाने पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का माना आभार,  सांसद श्री डामोर के प्रयासों से संसदीय क्षेत्र में लगातार विकास रफ्तार पकड़ रहा’  


’झाबुआ।’ रतलाम-झाबुआ-अलीराजपुर के लोकप्रिय सांसद गुमानसिंह डामोर ने केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से दिल्ली में भेंट कर मंत्री   श्री वैष्णव को दाहोद-इंदौर रेल लाईन का बजट बढ़ाने के लिए धन्यवाद प्रेषित कर मंत्री से अनुरोध किया की कोरोना काल मे आलीराजपुर में बंद हुई ट्रेन को पुनः शुरू किया जाए। साथ ही समय में भी परिवर्तन किया जाए। रेल सुबह अलीराजपुर से बड़ौदा जाए और रात्रि स्टॉप आलीराजपुर में हो। अब आलीराजपुर में रात्रि विश्राम हेतु सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा रतलाम जंक्शन पर विभिन्न प्रमुख ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग की। झाबुआ जिले में चल रहे कार्य दाहोद-इंदौर रेल संबंधित कार्यो को गति देने के लिए मंत्री श्री वैष्णव से अनुरोध किया। साथ ही मेघनगर, बामनिया, रावटी सहित अन्य  स्टेशन पर कोरोना काल में बंद हुई रेल विभिन्न ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग की। ’संसदीय क्षेत्र में लगातार हो रहा विकास’ - भाजपा आईटी सेल के जिला संयोजक अर्पित कटकानी ने बताया कि क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर के अथक प्रयासों से संसदीय क्षेत्र में लगातार विकास प्रगति पर है। पूर्व में कांग्रेस की यूपीए सरकार में बजट के अभाव में वर्षों से लंबित दाहोद-इंदौर रेलवे परियोजना एवं अन्य रेलवे परियोजनाओं को भी लगातार गति मिल रही है। इसके अतिरिक्त क्षेत्र में विकास के कार्य भी लगातार हो रहे है। सांसद द्वारा  दिल्ली में संसद में लगातार क्षेत्र के मुद्दों को पूरी बुलंदी एवं जोर-शोर से उठाया जाता है। जिससे रतलाम-झाबुआ अलीराजपुर क्षेत्र की समस्त जनता में हर्ष व्याप्त है। क्षेत्र की समस्त जनता ने सांसद श्री डामोर के कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना की है। ’


वरिष्ठ साहित्यकार एवं पेंशनर्स पीडी रायपुरिया का जन्मदिवस एवं पत्रकार राजेन्दकुमार सोनी के रतलाम शिफट होने पर विदाई समारोह का हुआ आयोजन, जिला पेंशनर्स एसोसिएशन ने दोनो शुभकामनाएं प्रेषित की


झाबुआ। जिला पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा 1 अप्रेल, शुक्रवार शाम 4 बजे से स्थानीय थांदला गेट स्थित जिला पेंशनर्स कार्यालय पर जन्मदिवस शुभकामना एवं विदाई समारोह का संक्षिप्त आयोजन रखा गया। जिसमें जिला पेंशनर्स एसोसिएशन के सचिव परमेश्वर दयाल का इस दिन जन्मदिवस होने पर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित र्क वहीं पत्रकार राजेन्द्रकुमार सोनी ने झाबुआ से रतलाम शिफट होने पर उन्हें विदाई दी गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अतिथि के रूप में वरिष्ठ इतिहासकार एवं सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ. केके त्रिवेदी, वरिष्ठ साहित्यकार अरविन्द व्यास, पेशनर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रतनसिंह राठौर, पं. गणेशप्रसाद उपाध्याय, भेरूसिंह चौहान ‘तरंग’ ने अपने-अपने शब्दों के माध्यम से दोनो को बधाई देते हुए उनके साथ पुरानी यादों को सभी के समक्ष साझा किया। पेंशनर्स एसोसिएशन में दोनो की सेवाओं की सराहना करते हुए उनके द्वारा दिए गए अमूल्य सहयोग एवं महत्वपूर्ण भूमिका के लिए आभार व्यक्त किया गया। बाद श्री रायपुरिया एवं श्री सोनी का पुष्पमाला पहनाकर बारी-बारी से सभी ने स्वागत भी किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सज्जसिंह चौहान, गोपालसिंह चौहान, श्रीनाथसिंह चौहान सहित एसोसिएशन से जुड़े अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।


आजाद युवा संगठन द्वारा झाबुआ में चलाया जा रहा पब्लिक टायलेट सर्वे अभियान, तीसरे चरण में 75 घरों के 350 लोगों तक दी दस्तक, भरवाएं गए फार्म


jhabua news
झाबुआ। आजाद युवा संगठन द्वारा शहर में पब्लिक टॉयलेट सर्वे अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तीसरे चरण के तहत शहर की बसंत कॉलोनी, डायमंड कॉलोनी, दत्त कॉलोनी में 75 घरों के 350 लोगों तक पहुंचा। जिसमें नागरिकों से शहर में सुव्यवस्थित पब्लिक टॉयलेट के निर्माण और उनसे जुड़ी हुई समस्याओं पर सतत् चर्चा की जा रही है। इस दौरान रहवासी खुलकर वार्ड, कॉलोनी एवं मौहल्लों की समस्याएं बता रहे है। आजाद युवा वालंटियर्स नागरिकों के साथ मिल कर ‘‘मेरा झाबुआ’’ विषय पर ‘‘नागरिक संवाद’’ रखने की रूपरेखा तैयार कर रहे है। उक्त कार्य में लोकेंद्र बिलवाल, हरीश माहेश्वरी, मिशिका त्रिवेदी, भूमिक पांचाल, जयदीप पांचाल, जसवंत मेड़ा, हर्ष राठौड़, चेतन सोनी, नमन जैन, सुजल कोठारी सहित अन्य सदस्य दिन-रात लगे हुए हैं।


द कश्मीर फाइल्स फिल्म सन् 1990 में कश्मीरी पंडितों पर होने वाले अत्याचारों का सच्चा दस्तावेज है - पं महेंद्रकुमार तिवारी, भाजपा के पूर्व जिला कार्यालय मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता महेंद्रकुमार तिवारी ने झाबुआ के वार्ड क्रमांक 10 के रहवासियों को ‘‘द कश्मीर फाइल्स फिल्म का प्रसारण दिखाया


झाबुआ। शहर के वार्ड क्रमांक 10 के रहवासियों को वार्ड में ही निवासरत भाजपा के पूर्व जिला कार्यालय मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता पं. महेंद्रकुमार तिवारी द्वारा स्थानीय कॉलेज मार्ग स्थित बी-4 सिनेमा में द कश्मीर फाइल्स फिल्म दिखाई। वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित तिवारी के अनुसार यह फिल्म वर्ष 1990 में कश्मीरी पंडितों पर होने वाले घोर अन्याय एवं अत्याचार की सच्ची डॉक्यूमेंट्री है। जानकारी देते हुए भाजपा मंडल झाबुआ के मीडिया प्रभारी प्रियंक तिवारी ने बताया कि प्रारंभ में बी-4 सिनेमा में वार्ड के समस्त रहवासियों का प्रवेश द्वार पर तिलक लगाकर एवं केसरिया दुपट्टा पहनाकर तथा केसरिया साफा पहनाकर स्वागत पं. तिवारी के साथ भाजपा जिला मंत्री विश्वनाथ सोनी, जिला मीडिया प्रभारी योगेंद्र नाहर, भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी, भाजपा मंडल झाबुआ के अध्यक्ष अंकुर पाठक, मंडल मंत्री राजेश थापा राजू भाई, किशोर भाबोर, युवा कार्यकर्ता रमण कनेश, रवि थापा आदि द्वारा किया गया। बाद सभी ने यहां पर भगवान श्री राम, भारत माता एवं वंदे मातरम् के सामूहिक जयघोष भी लगाए। तत्पश्चात् वार्ड के करीब 100 से अधिक रहवासियों, जिसमें महिला-पुरुष, बड़े बुजुर्गों के साथ युवा और बच्चों ने भी पूरी फिल्म का प्रसारण देखा। इस फिल्म की सभी ने सराहना करते हुए कहा कि यह सत्य है कि वर्ष 1990 से लेकर 2003 तक कश्मीरी पंडितों पर कश्मीर में एक विशेष धर्म के लोगों द्वारा उन पर काफी अत्याचार एवं प्रताड़नाएं दी गई, जो काफी हिंसक है एवं घोर निंदनीय है। देश का सकल हिंदू समाज इस तरह की घटनाओं का घोर विरोध करता है।


कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद आया सुधार

पूर्व जिला कार्यालय मंत्री पंडित तिवारी ने बताया कि वर्तमान में केंद्र में नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार बनने के बाद कश्मीर के हालातों में काफी सुधार आया है। कश्मीर से धारा 370 समाप्त होने के बाद अब यहां पर सभी को समान अधिकार मिले है। केंद्र की मोदी सरकार एवं मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार सभी वर्गों के उत्थान और विकास के लिए समान रूप से सोचती है एवं इस पर अमल करती है। बी-4 सिनेमा में इस फिल्म का प्रसारण रात्रि 9 से 11.30 बजे तक चला। अंत में सभी के प्रति आभार भाजपा मंडल झाबुआ के अध्यक्ष अंकुर पाठक एवं मंडल मंत्री राज थापा तथा किशोर भाबोर एवं राजेश थापा ने माना।


हिन्दू नववर्ष उत्सव समिति राजवाड़ा की प्रभात फैरी में सैकड़ों की संख्या में राम भक्तों ने की सहभागिता, मातृ शक्तियों ने भी दिखाया शोर्य, बैंड-बाजों के साथ शहर में प्रमुख मार्गों से निकाली गई यात्रा

  • पूरे शहर में गूंजे भगवान श्री राम के जयकारे

jhabua news
झाबुआ। हिन्दू नववर्ष उत्सव समिति राजवाड़ा द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 2 अप्रेल, शनिवार को हिन्दू नववर्ष एवं गुड़ीपड़वा के उपलक्ष में भव्य प्रभात फैरी निकाली गई। जिसका शुरूआत राजवाड़ा से हुई। राजवाड़ा से बैंड-बाजों और डीजे के साथ भगवान श्री राम के जयकारों के बीच यात्रा में सैकड़ों की संख्या मंें श्री राम भक्त सम्मिलित हुए। पूरा शहर केसरिया ध्वज पताकाओं से सजा होने के साथ भगवान श्री राम के जयकारों से गूंजायमान हुआ। हिन्दू नववर्ष उत्सव समिति की प्रभात फैरी की शुरूआत शहर के मध्य राजवाड़ा से सुबह ठीक 8 बजे हुई। जिसमें बैंड-बाजों पर धार्मिक गीतों एवं भजनों की प्रस्तुति के साथ मातृ शक्तियां अपने हाथों में केसरिया ध्वज लेकर उनके द्वारा शोर्य का प्रदर्शन किया गया। इसके पीछे युवाजन भी केसरिया झंडों को फहराते हुए भगवान श्री राम के जयकारे लगाते हुए शामिल हुए। क्रमशः इसके पीछे पुरूष वर्ग एक जैसी वेशूभूषा सफेद कुर्ता-पजामा में सम्मिलित हुए। यात्रा में श्री राम की समुधर धुन और भजनों पर सभी लोगों का उत्साह देखते ही बना।


इन मार्गों से निकली प्रभात फैरी

यह प्रभात फैरी शहर के श्री गौवर्धननाथ मंदिर तिराहा, आजाद चौक, बाबेल चौराहा, थांदला गेट, मेन बाजार, फव्वारा चौक, बस स्टेंड से पुनः मेन बाजार, थांदला गेट, रूनवाल बाजार, लक्ष्मीबाई मार्ग होते हुए समापन पुनः राजवाड़ा पर हुआ। रैली करीब एक किमी लंबी रहीं। जिसमें तीन-तीन की कतार में सभी राम भक्तों ने जयकारों के साथ भाग लिया। अंत में राजवाड़ा पर सभी ने नीम के शर्बत का भी आनंद लिया। साथ ही एक-दूसरे को हिन्दू नववर्ष एवं गुड़ीपड़वा पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित की।


आज होगा थांदला में राज्य अतिथि का दर्जा प्राप्त गच्छाधिपति श्री नित्यसेन सूरी जी म.सा.का भव्य मालवा प्रांत प्रवेश’

  • ’84 श्री संघ मिलकर करेंगे गच्छाधिपति की भव्य अगवानी’, ’बैंड बाजे,बग्गी,ढोल इत्यादि के साथ श्रीसंघो द्वारा करवाया जायेगा नगर प्रवेश’

थांदला । वचन सिद्ध ,पुण्य सम्राट राष्ट्रसंत आचार्य श्रीमद् विजय जयंत सेन सुरीश्वर जी महाराज साहब के पट्टधर राज्य अतिथि का दर्जा प्राप्त गच्छाधिपती श्री नित्यसेन सुरीश्वर जी महाराज साहब आदि ठाणा का राजस्थान गुजरात से उग्र विहार कर 3 अप्रैल को मालवा प्रांत के थांदला में भव्य मंगल प्रवेश होगा।


’यह रहेगा आकर्षण का केंद्र’

3 अप्रैल को गच्छाधिपति श्री नित्यसेन सुरीश्वर जी महाराज साहब का मालवा प्रांत प्रवेश उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ करवाया जाएगा। जिसमें ग्राम खजूरी मैं अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन महिला परिषद के राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारियों द्वारा गच्छाधिपति की गहुली कर अगवानी की जाएगी। जिसके बाद विशाल वरघोड़ा निकाला जाएगा। जिसमें बैंड, बाजे, ढोल ताशे व गुरुदेव के जयनाद के मध्य बग्गी  में प्रातः स्मरणीय परम पूज्य दादा गुरुदेव श्रीमद् विजय राजेंद्र सुरिश्वर जी महाराज साहब का चित्र विराजमान कर एवं पुण्य सम्राट श्रीमद् विजय जयंतसेन सुरिश्वर जी महाराज साहब के चित्र को विराजमान कर नगर में वरघोड़ा निकाला जाएगा वरघोड़े में शामिल महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर कलश लेकर शामिल होगी वही परिषद के सदस्य पदाधिकारी पारंपरिक वेशभूषा में नजर आएंगे।


’आयोजन को मूर्त रूप देने में रही इनकी अहम भूमिका’

गच्छाधिपति श्री के प्रवेश उत्सव को लेकर विगत 1 माह से अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद, थांदला, मेघनगर, झाबुआ, राणापुर,पारा, झकनावदा, रायपुरिया पेटलावद, जोबट, राजगढ़, धार, रिंगनोद, बाग, कुक्षी, रतलाम, बामनिया, सारंगी, करवड़, नागदा जंक्शन, खवासा, खाचरोद आलोट, लाबरिया, बरमंडल, बदनावर, बड़नगर सहित समस्त शाखा एवं श्री संघों के पदाधिकारियों ने उत्साह पूर्वक कड़ी मेहनत की है।


’यह करेंगे आगवानी’

गच्छाधिपति श्री की भव्य अगवानी मैं मालवा प्रांत के करीब 84 श्री संघ अलग-अलग चयनित स्थानों पर श्री गच्छाधिपति की गहुली कर अगवानी करते नजर आएंगे वही अनेक संस्थाओं के प्रमुख गुरुदेव की अगवानी में शामिल होंगे।


’जिन शासन के राजा पधार रहे हैं जैसे गीतों से गुंजायमान होगा थांदला नगर’

वर्ष 2016 में ग्राम खजूरी में ही मालवा प्रांत प्रवेश उत्सव पर पुण्य सम्राट आचार्य श्रीमद विजय जयंतसेन सुरिश्वर जी महाराज साहब का मनाया गया था वैसा ही नजारा गच्छाधिपति का मालवा प्रांत प्रवेश पर देखने को मिलेगा। उत्साहित नवयुवक मण्डल बैंड बाजों ढोल तशो पर जिनशासन के राजा पधार रहे हैं की गगनभेदी धुन पर नाचते गाते उत्सव मनाते नित्यसेन सुरिश्वर जी महाराज साहेब का मंगल प्रवेश कराएंगे।


’इनकी रहेगी गरिमामय उपस्थिति’

शासन द्वारा राजकीय अतिथि का दर्जा प्राप्त आचार्यश्री के प्रवेशोत्सव में विधायक रतलाम एवं परामर्शदाता श्री त्रिस्तुतिक श्री संघ चौतन्य काश्यप, प्रभारी मंत्री इंदरसिंह परमार, श्रीवाघजी भाई राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री त्रिस्तुतिक श्रीसंघ, श्री गुमान सिंह डामोर सांसद झाबुआ रतलाम, पारसचंद विधायक उज्जैन, रमेश भाई धर्म राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद, श्री वीरसिंह भूरिया विधायक थांदला, झाबुआ विधायक श्री कांतिलाल भूरिया, नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, आईजा मध्यप्रदेश प्रभारी पवन नाहर, जिलाध्यक्ष जितेंद्र सी घोड़ावत, भारतीय प्रेस आयोग मध्यप्रदेश अध्यक्ष समकित तलेरा,  खजूरी सरपंच कैलाश डामोर, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, जिला पुलिस कप्तान आशुतोष गुप्ता आदि मुख्य रूप से शिरकत करेंगे। वही स्थानीय श्रीसंघ के अध्यक्ष कमलेश जैन दायजी, उमेश बी पीचा, आनंदीलाल पोरवाल, रूपेश पोरवाल, कमल पीचा, मयूर तलेरा, अनिल भंसाली, यतीश छिपानी, विमल पीचा, संजय लोढ़ा, संजय फुलफगर, रमणलाल मुथा, चंचल भण्डारी, अनिल लुणावत, मूलचंद जैन, स्थानकवासी श्रीसंघ अध्यक्ष जितेंद्र घोड़ावत, तेरापंथ सभा अध्यक्ष अरविंद रुनवाल, दिगम्बर संघ अध्यक्ष अरुण कोठारी सहित बड़ी संख्या में अनेक संघ संगठन के पदाधिकारी गुरुदेव की भव्य अगवानी करेंगे।


’मंगल प्रवेश कार्यक्रम इस प्रकार रहेंगे’

3 अप्रैल को गच्छाधिपती के भव्य मंगल प्रवेश उत्सव के उपलक्ष में प्रातः 7ः30 बजे नवकारसी, प्रातः 8ः30 भव्य प्रवेश वरघोड़ा, प्रातः 9ः30 धार्मिक सभा के बाद स्वधर्मी वात्सल्य का आयोजन किया जाएगा।


’गुरु भक्तों से की अपील’

अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद की ओर से वाघजी जी भाई वोहरा, रमेश भाई धरू( मुम्बई ), राजेंद्र जैन (बड़नगर), कार्यक्रम संयोजक मुकेश जैन नाकोड़ा (झाबुआ), चिराग भंसाली (प्रदेश महामंत्री), भरतपुर ट्रस्टी मोहित तांतेड (धार), अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन महिला परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती आशा कटारिया (झाबुआ), एवं प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती निशा वनवट (खाचरोद) व बृजेश बोहरा (नागदा) श्री संघ एवं परिषद के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री एवं मीडिया प्रभारी मनीष कुमट (झकनावदा) सहित समस्त पदाधिकारियों ने मालवा प्रांत प्रवेश उत्सव में समस्त गुरु भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में पधारने की अपील करते हुए कहा कि आप सभी हर्ष उल्लास के साथ पूज्य गुरुदेव का प्रवेश उत्सव मनाए। 


’आगे इस प्रकार रहेंगे आयोजन’

जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक मुकेश जैन व मीडिया प्रभारी मनीष कुमठ ने बताया कि गुरुदेव 3 तारीख को थांदला विश्राम के बाद 4 अप्रैल को प्रातः उन्नई, पेटलावद, रायपुरिया, झकनावदा होकर दिनांक 7 को राजगढ़ श्री मोहनखेड़ा तीर्थ पर मंगल प्रवेश करेंगे जहाँ जयंतसेन म्यूजियम पर गुरुदेव की पावन नैश्राय में तप आराधक ओलीजी की आराधना करेंगे वही आगामी चातुर्मास उद्घोषणा पर्व 16 अप्रैल  को आयोजन किया जाएगा।


“असली सोने का बिस्कीट बताकर धोखाधड़ी कर नकली सोने का बिस्कीट बेचने वाले  आरोपी झाबुआ पुलिस गिरफ्त में‘‘


jhabua news
झाबुआ । फरियादी कीडु ने बताया कि दिनांक 31.03.2021 की शाम को वह व उसका दोस्त दीवान, गुर्जर ढाबे पर बैठे थे कि शाम करीब 06ः00 बजे एक स्वीफ्ट कार क्रं. ळश्र-06-च्ठ-4147 आकर रूकी और उसमें से दो व्यक्ति 01. जैसाभाई पिता राधाभाई रबारी निवासी भाद्रोही जिला कच्छ गुजरात एवं 02. इमरान पिता कालु भाई शेख निवासी कडीयावर कालोनी बालासिंदूर जिला महीसागर उतरे और फरियादी को अपने पास बुलाकर बोले के उसके पास सोने के बिस्कीट है, एक बिस्कीट सस्ते में 15,000ध्-रू. में दे दुंगा। लालच में आकर फरियादी ने 15,000ध्-रू. देकर बिस्कीट ले लिया। उनके पास 08 ओर सोने के बिस्कीट बेचने की बात कहीं तो फरियादी को शंका होने पर उस बिस्कीट को सोनी के पास ले जाकर जांच कराई तो वह बिस्कीट नकली होना पाया गया। उक्त सूचना मिलने पर तत्काल थाना कोतवाली में धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। असली सोने का बिस्कीट बताकर नकली सोने का बिस्कीट 15,000ध्-रू. में बेचने की घटना की सूचना मिलते ही थाना कोवताली की पुलिस टीम द्वारा तत्काल अलर्ट जारी कर उक्त आरोपियों को पकड़ने हेतु लगाया गया। ये दोनों बदमाश अन्य लोगो के साथ नकली सोना बेचने की धोखाधड़ी ना कर दे इसलिये इन्हे जल्द से जल्द पुलिस गिरफ्त में लेना बहुत जरूरी था। उक्त आरोपी आसपास ही स्वीफ्ट कार क्रं. ळश्र-06-च्ठ-4147 से घुमने की सूचना मिली। जिस पर थाना कोतवाली की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को पुलिस गिरफ्त में लिया गया। उनके कब्जे से 08 नकली सोने के बिस्कीट एवं स्वीफ्ट कार जप्त की गई।  आरोपी जैसाभाई पिता राधाभाई रबारी निवासी भाद्रोही जिला कच्छ गुजरात इमरान पिता कालु भाई शेख निवासी कडीयावर कालोनी बालासिंदूर जिला महीसागर से जप्त की गई सामग्री 09 सोने के नकली बिस्कीट (08 आरोपियों से, 01 फरियादी से जप्त) स्वीफ्ट कार क्रं. ळश्र-06-च्ठ-4147 किमती 4,00,000ध्-रू.04 मोबाईल किमती 13,000ध्-रू.  नगदी 4,500ध्-रू.  उक्त घटना का खुलासा करने में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. सुरेन्द्र सिंह गाडरिया, उनि श्याम कुमावत, एसआई जगदीश नायक, प्रआर. महेन्द्र, आरक्षक 52 भैरव, आरक्षक चालक आशीष का सराहनीय योगदान रहा।


‘‘महज कुछ ही घंटो में किया सनसनीखेज अन्धे कत्ल का खुलासा‘‘


jhabua news
झाबुआ ।  फरियादिया सुनीता ने बताया कि दिनांक 30.03.2022 की रात 08ः00 बजे खाना खाकर सो गये थे। फरियादिया के पति कमलेश पिता रामा भूरिया उम्र 28 वर्ष निवासी मुल्थानिया बाहर खाट पर सो रहे थे। दिनांक 31.03.2022 की सुबह 05ः00 बजे फरियादिया ने बाहर जाकर देखा तो उसका पति कमलेश खाट पर नहीं था। उसकी मोटर सायकल भी वहां पर नहीं थी। आसपास तलाश करने पर कहीं कोई पता नहीं लगा। ढूंढते-ढूंढते खवासा रोड़ पर आ रहे थे तो ग्राम सातेर में बामनिया-खवासा रोड़ किनारे फरियादिया के पति कमलेश बेसुध पड़े थे। उसकी मोटर सायकल गिरी पड़ी थी। कमलेश के सिर से खुन निकल रहा था, जिससे कमलेश की मृत्यु हो गई। जिस पर थाना पेटलावद में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। 

घटना का खुलासा:-  मामला संदेहास्पद लग रहा था। ऐसा लग रहा था कि हत्या की घटना को दुर्घटना का रूप दिया गया है। थ्वतमदेपब ैबपमदबम म्Ûचमतज डॉ. आर.एस. मुजाल्दा व टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करने हेतु भेजा गया।  निरीक्षण के दौरान मृतक के गले पर निशान व सिर पर आयी चोट किसी औजारध्पत्थर की लग रही थी। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण किया तो एक तरफ एक रस्सी भी पड़ी हुई थी। पुलिस टीम को शक हुआ कि यह मामला दुर्घटना का ना होकर हत्या का ही है। जब पीएम करवाया गया तो डॉक्टर द्वारा पीएम रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु गला दबाने से दम घुटने के कारण होमिसाइडल होना लेख किया गया, शुरूआत से ही घटना संदिग्ध प्रतित हो रही थी, जिसमें हत्या कहीं ओर करना व उसके बाद घटनास्थल पर मृतक कमलेश के शव को फैंकना लग रहा था। मर्ग जांच में प्रथम दृष्टया मृतक कमलेश की हत्या अज्ञात व्यक्ति द्वारा सिर पर चोट पहुंचाकर व गला घोटकर हत्या करने से होना पाया गया। जिस पर थाना पेटलावद में हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।  निर्मम तरीके से की गई हत्या की सनसनीखेज घटना को देखते हुए पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा संपूर्ण घटना को गंभीरता से लेते हुए एसडीओपी पेटलावद सुश्री सोनु डावर के नेतृत्व में टीमें बनाकर संपूर्ण घटनाक्रम के खुलासे की जिम्मेदारी दी गई।  पुलिस टीमों द्वारा मृतक कमलेश की हत्या के खुलासे हेतु अपने विश्वसनीय मुखबीरों को लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के क्षेत्र में बारीकी से संर्चिग की गई। हत्या के कारण का पता लगाने हेतु पुलिस टीम द्वारा मृतक के परिवार के सदस्यो के विस्तृत कथन लिये गये। जिस समय लाश जहां पर मिली थी वहां पर पुलिस टीम ने यह व्इेमतअम किया कि एक व्यक्ति बबलु के हाव-भाव संदिग्ध लग रहे थे। पुलिस टीम को बबलु पर शक पहले से ही हो गया था। यह भी जानकारी प्राप्त हुई की मृतक के बड़े भाई कांतु की मृत्यु एक वर्ष पहले ही हुई थी, उसकी मृत्यु के बाद से ही उसकी मोटर सायकल बबलु चलाता था। बबलु वह मोटर सायकल से मृतक कमलेश के घर आया-जाया करता था। बार-बार आने से कमलेश की पत्नी सुनीता से बबलु की अच्छी दोस्ती हो गयी थी।  पुलिस का शुरूआती शक ओर पूख्ता होने पर पुलिस टीम ने बबलु को पुलिस गिरफ्त में लेकर सख्ती से पुछताछ करने पर उसने सारा राज उगल दिया। उसने बताया कि उसका मृतक कमलेश की पत्नी सुनीता के साथ अवैध संबंध था, जिस कारण बबलु व सुनीता मिलकर कमलेश को अपने रास्ते से हटाना चाहते थे। इसके लिए बबलु ने अपने दोस्तो सुरसिंह व कैलाश के साथ मिलकर कमलेश को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। योजना के अनुसार बबलु व सुरसिंह दोनों रात में कमलेश के घर जाऐगें और उसकी हत्या कर देगें व लाश को इस तरीके से ठीकाने लगायेंगे कि उन पर किसी को शक ना हो। उसके उपरांत कैलाश के घर जाकर छुप जाऐंगे।  दिनांक 30.03.2022 की रात्री को योजना के मुताबिक बबलु ने कमलेश को बोला कि वह रात को घर के बाहर जाकर सोए, रात में हमे कहीं काम करने जाना है। जिस पर कमलेश रात को अपने घर के बाहर खाट लगाकर सो गया। रात में आरोपी बबलु व सुरसिंह आये व अंधेरे का फायदा उठाकर एकमत होकर रस्सी से उसके गले को दबाकर गला घोटकर हत्या कर दी। फिर उन्होनें मिलकर मृतक कमलेश को उसकी मोटर सायकल पर बीच में बिठाकर ग्राम सातेर बामनिया-खवासा रोड़ किनारे पर ले जाकर फैंक दिया। उसके बात भी उनको लगा की अभी कमलेश में कुछ जान है तो उन्होने कमलेश के सिर पर पत्थर व चाकुओं से वार किये। उसके बाद कैलाश के घर पर जाकर छुप गये। सुनीता घर के अंदर ही सो रही थी। जब घटना को अंजाम दिया जा रहा था तो वह अपने बच्चो को अंदर ही सुलाए रखी, जिससे की वह उठ ना जाये। सुबह-सुबह सुनीता अपने पड़ोसी भतीजे लुणा के घर जाकर बोली कि मेरा पति घर पर नहीं है वह कहीं चला गया है। उसके बाद भतीजे लुणा के साथ मिलकर आसपास तलाश करने लगी। 

जप्त सामग्री:- हत्या में प्रयुक्त रस्सी, हत्या में प्रयुक्त चाकु एवं पत्थर, मृतक की मोटर सायकल  खुन आलुदा कपड़े

गिरफ्तार आरोपियों के नाम:-   बबलु पिता मडिया भूरिया उम्र 35 वर्ष निवासी मुल्थानिया  सुरसिंह पिता जीवणा भूरिया उम्र 35 वर्ष निवासी मुल्थानिया कैलाश पिता थावरिया डामोर उम्र 22 वर्ष निवासी काजलिया सुनीता पति कमलेश भूरिया निवासी मुल्थानिया संपुर्ण घटनाक्रम का खुलासा करने में एसडीओपी पेटलावद सुश्री सोनु डावर, थाना प्रभारी पेटलावद निरी. संजय रावत, एफएसएल अधिकारी श्री आर.एस. मुजाल्दा, फिंगर प्रिंट श्री दिनेश रावत, चौकी प्रभारी बामनिया उनि नरेश निनामा, उनि लोकेन्द्र चौधरी, उनि नीलीमा शर्मा, सउनि फतेसिंह, प्रआर. शब्बीर, आर. दंगल, आर. अनिल, आर. रवि डावर, आर. विजय, आर. प्रीतम, आर.चा. सुनिल, आर. शिवभान एवं आर. 98 मंगलेश पाटीदार, आर. 552 महेश प्रजापति, आर. 573 संदीप बघेल, आर. 193 दीपक पटेल  का सराहनीय योगदान रहा। उक्त सराहनीय कार्य पर पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की।

                    

ग्राम पंचायत जुलवानिया के रोजगार सहायक के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करने के निर्देश.              

 

झाबुआ ! कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा आज जनपद पंचायत झाबुआ की ग्राम पंचायत जुलवानिया में संजीवनी हेल्थ कैंप की व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे ! यहां पर ग्राम पंचायत जुलवानिया के ग्राम रोजगार सहायक श्री प्रभु कटारा नशे के हालत में पाया जाने पर उनकी डॉक्टरी जांच करवाई गई एवं निर्देश दिए गए कि इनके विरुद्ध तत्काल दंडात्मक कार्यवाही की जावे ! 

                       

अनाज नहीं मिलने की शिकायत पर कलेक्टर महोदय के द्वारा उचित मूल्य की दुकान  का आकस्मिक निरीक्षण 


jhabua news
झाबुआ  ! आज प्रातः कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा  जनपद पंचायत झाबुआ के ग्राम पंचायत परवट संजीवनी हेल्थ कैंप में पहुंचे थे ! यहां पर महिलाओं के द्वारा कलेक्टर महोदय को अवगत कराया कि हमें उचित मूल्य की दुकान से अनाज प्राप्त नहीं होता है ! कलेक्टर महोदय द्वारा तत्काल संज्ञान में लेते हुए उचित मूल्य की दुकान पहुंचे एवं दुकान खुलवाकर वहां स्टाक पंजी का अवलोकन किया ! यह उचित मूल्य की दुकान का संचालन स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा किया जा रहा है ! दुकान संचालित कर रही महिलाओं से रूबरू चर्चा की  ! यह पाया गया कि व्यवस्था ठीक नहीं है !  कलेक्टर महोदय द्वारा सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए ! नोटिस जारी कर  समूह की महिलाओं से जवाब मांगा जाए !  इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एलएन गर्ग, सीईओ  जनपद पंचायत श्री अर्पित गुप्ता ,प्रभारी तहसीलदार झाबुआ श्री जितेंद्र सोलंकी उपस्थित थे  !    

                           

ग्राम पंचायत जुलवानिया में अनाज नहीं मिलने की शिकायत पर कलेक्टर महोदय के द्वारा उचित मूल्य की दुकान  का आकस्मिक निरीक्षण 


झाबुआ  ! आज प्रातः कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा  जनपद पंचायत झाबुआ के ग्राम पंचायत जुलवानिया  संजीवनी हेल्थ कैंप में पहुंचे थे ! यहां पर महिलाओं के द्वारा कलेक्टर महोदय को अवगत कराया कि हमें उचित मूल्य की दुकान से अनाज प्राप्त नहीं होता है ! कलेक्टर महोदय द्वारा तत्काल संज्ञान में लेते हुए उचित मूल्य की दुकान पहुंचे एवं दुकान खुलवाकर वहां स्टाक पंजी का अवलोकन किया ! यह उचित मूल्य की दुकान का संचालन सेल्समैन श्री भूपेंद्र नायक के द्वारा किया जा रहा है  ! यह पाया गया कि व्यवस्था ठीक नहीं है !  कलेक्टर महोदय द्वारा सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए !  इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एलएन गर्ग, सीईओ  जनपद पंचायत श्री अर्पित गुप्ता ,प्रभारी तहसीलदार झाबुआ श्री जितेंद्र सोलंकी उपस्थित थे  

कोई टिप्पणी नहीं: