विशेष अभियान के माध्यम से किया जाएगा
वहीं केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान के वैसे सभी लाभुकों, जिनको किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध नहीं है, उन्हें इससे जोड़ने और नए किसान क्रेडिट कार्ड देने के लिए स्प्रिंट कैम्पेन का आयोजन दिनांक 24 अप्रैल 2022 से 01 मई 2022 तक विशेष अभियान के माध्यम से किया जाएगा.किसानों की आय में वृद्धि के लिए किसानों को उचित ऋण की सुविधा मुहैया कारण आवश्यक है, जिससे किसान सही समय पर उचित तरीके से खेती कर सकें. अभियान से जुड़े सभी संबद्ध विभागों एवं बैंकों को अभियान को सफल बनाने के लिए निर्देश जारी किया जा चुका है. इस अवसर पर आज मीडिया के समक्ष जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक रत्नाकर झा ने कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिए, पीएम किसान के गैर केसीसी लाभुकों की सूची सभी बैंकों एवं जिला कृषि कार्यालय द्वारा पंचायत सचिवों से साझा किया जाएगा. इस सूची के आधार पर पंचायत सचिव सभी चिन्हित लाभुकों द्वारा निर्धारित प्रारूप में फार्म भरकर बैंकों को स्वीकृति के लिए प्रेषित करेंगे. सभी बैंक दिशानिर्देशों के अनुसार प्राप्त आवेदनों की जांच कर योग्य आवेदन को स्वीकृति प्रदान करेंगे. जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड अमृत बरनवाल ने बताया कि अभियान की शुरुआत 24 अप्रैल 2022 को राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री द्वारा विशेष ग्राम सभा के माध्यम से किया जाएगा. जिसमें सभी पंचायत शामिल होंगे. ग्राम सभाओं के माध्यम से लाभुकों को चिन्हित कर आवेदन प्राप्त किए जाएँगे. इस अभियान में सभी बैंकों के ग्रामीण/सेमी अर्बन शाखाएं, कॉपरेटिव बैंक, पैक्स, नाबार्ड तथा सरकारी विभागों में जिला प्रशासन के नेतृत्व में कृषि, पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन, राजस्व, पंचायती राज आदि विभागों के आपसी समन्वय से कार्य किया जाएगा.ब्रीफिंग के क्रम में जिला पंचायत राज पदाधिकारी, राजस्व शाखा प्रभारी, एलडीएम, डीडीएम नाबार्ड, जिला कृषि पदाधिकारी आदि मौजूद थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें