मधुबनी, अपर समाहर्ता, अवधेश राम ने समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बाल श्रम उन्मूलन के लिए व्यापक जागरूकता फैलाने को लेकर जागरूकता रथ को रवाना किया। गौरतलब हो कि प्रत्येक वर्ष 30 अप्रैल को राष्ट्रीय बाल श्रम विरोधी दिवस मनाया जाता है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज से 45 दिनों तक जिले के विभिन्न हिस्सों में जन जागरूकता संबंधी अनेक गतिविधियां जैसे स्कूलों एवं भीड़ भाड़ वाली जगहों पर नुक्कड़ नाटक, स्टीकर लगाना आदि कार्यों से समुदाय को जागरूक करने का काम किया जाएगा। प्रथम संस्था की ओर से निकली है जागरूकता रथ के साथ साथ बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग, श्रम संसाधन विभाग, यूनिसेफ, चाइल्डलाइन जैसी संस्था द्वारा जिले भर में बाल श्रम उन्मूलन अभियान के लिए जागरूकता कार्यक्रम किए जायेंगे। उक्त अवसर पर जिला श्रम अधीक्षक, अश्वनी कुमार, चाइल्डलाइन जिला निदेशिका, निर्मला, यूनिसेफ से अशोक मोहिते, बाल कल्याण समिति के चेयरपर्सन, बिंदुभूषण ठाकुर, बाल कल्याण समिति सदस्य, मंटू कुमार सहित अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित थे।
शनिवार, 30 अप्रैल 2022
मधुबनी : बाल श्रम समाज के लिए चुनौती : अपर समाहर्ता।
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें