मोतिहारी. "राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार के आदेशानुसार नवगठित नगर निगम मोतिहारी एवं नगर परिषद चकिया के वार्डो के परिसीमन एवं गठन के लिए जिला पंचायती राज शाखा के तत्वधान में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगर पालिका) -सह-जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में डॉ राधाकृष्णन भवन में संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई". मोतिहारी नगर निगम में वर्तमान में 38 वार्ड हैं पूर्णाकित करने पर वार्ड की संख्या 46 होगें.नगर परिषद चकिया में वर्तमान मे 12 वार्ड हैं पूर्णाकित करने पर 25 वार्ड होंगे. नवगठित सीमा विस्तारित नगर पालिकाओं के वार्डो के गठन के लिए समय सारणी निम्नवत है:-वार्डों का परिसीमन एवं गठन- 13 अप्रैल 22 से 27 अप्रैल 22 तक.गठित वार्डो का प्रारूप प्रकाशन -28 अप्रैल 2022.आपत्तियों की प्राप्ति की अवधि -28 अप्रैल 2022 से 11 मई 2022 तक. प्रारूप प्रकाशन के दौरान प्राप्त आपत्तियों का निष्पादन - 30 अप्रैल 22 से 20 मई 22 तक.वार्डो की सूची तैयार कर उस पर प्रमंडलीय आयुक्त का अनुमोदन- 21 मई 22 से 27 मई 22 तक .अंतिम रूप से गठित वार्डो का जिला गजट में प्रकाशन -30 मई 2022. राज्य सरकार( नगर विकास एवं आवास विभाग) एवं राज्य निर्वाचन आयोग को जिला गजट में प्रकाशित वार्डो की सूची एवं मानचित्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि - दो जून 2022 तक. जिला निर्वाचन पदाधिकारी महोदय ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देश का पालन करते हुए पारदर्शिता के साथ नवगठित नगर निगम मोतिहारी एवं नगर परिषद चकिया के वार्डो के परिसीमन एवं गठन हेतु ससमय कार्य को संपादित करना सुनिश्चित करें. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर एवं चकिया, स्थापना उप समाहर्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, भूमि उप समाहर्ता मोतिहारी एवं चकिया ,विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा ,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी , संबंधित अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे.
गुरुवार, 14 अप्रैल 2022
मोतिहारी : पूर्णाकित करने पर वार्ड की संख्या 46 होगें
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें