मोतिहारी. राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में उप विकास आयुक्त, श्री कमलेश कुमार सिंह के द्वारा शहरी क्षेत्रान्तर्गत केंद्रीय विद्यालय, मोतिहारी के प्रांगण में दीप प्रज्वलित कर किया गया.जिलेभर में 1 से 19 वर्ष के सभी बच्चों को जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एल्बेंडाजोल की दवा खिलाया जाएगा. बताया गया कि एल्बेंडाजोल एक सुरक्षित दवा है. इस दवा से कोई भी साइड-इफेक्ट नहीं होता. दवा पेट में कीड़ों या कृमियों को समाप्त करने के लिए दी जाती है.पेट में अधिक कीड़े या कृमि होने की स्थिति में यह दवा देने पर बच्चे को हल्का से चक्कर या उल्टी हो सकती है. जिलान्तर्गत लक्षित बच्चों की संख्या 30 लाख 92 हजार 88 है.जिले भर में सभी 5031 आंगनबाड़ी केंद्रों एवं सभी 3390 सरकारी स्कूल है.सभी सरकारी ,गैर सरकारी, मदरसा एवं अन्य विद्यालय के अलावा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर दवा खिलाई जाएगी. छूटे हुए बच्चों को 26 अप्रैल 2022 को दवा खिलाया जाएगा. इस अवसर पर सिविल सर्जन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय , स्वास्थ्य प्रबंधक एवं अन्य उपस्थित थे.
शुक्रवार, 22 अप्रैल 2022
मोतिहारी : एल्बेंडाजोल की दवा खिलाया जाएगा
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें