मोतिहारी : एल्बेंडाजोल की दवा खिलाया जाएगा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 22 अप्रैल 2022

मोतिहारी : एल्बेंडाजोल की दवा खिलाया जाएगा

medicine-for-children
मोतिहारी. राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में उप विकास आयुक्त, श्री कमलेश कुमार सिंह के द्वारा शहरी क्षेत्रान्तर्गत केंद्रीय विद्यालय, मोतिहारी के प्रांगण में दीप प्रज्वलित कर  किया गया.जिलेभर में  1 से 19 वर्ष के सभी बच्चों को जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा  एल्बेंडाजोल  की दवा खिलाया जाएगा. बताया गया कि एल्बेंडाजोल एक सुरक्षित दवा है. इस दवा से कोई भी साइड-इफेक्ट नहीं होता. दवा पेट में कीड़ों या कृमियों को समाप्त करने के लिए दी जाती है.पेट में अधिक कीड़े या कृमि होने की स्थिति में यह दवा देने पर बच्चे को हल्का से चक्कर या उल्टी हो सकती है. जिलान्तर्गत लक्षित बच्चों की संख्या 30 लाख 92 हजार 88 है.जिले भर में सभी 5031 आंगनबाड़ी केंद्रों एवं सभी 3390 सरकारी स्कूल है.सभी सरकारी ,गैर सरकारी, मदरसा एवं अन्य विद्यालय के अलावा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर दवा खिलाई जाएगी. छूटे हुए बच्चों को 26 अप्रैल 2022 को दवा खिलाया जाएगा. इस अवसर पर सिविल सर्जन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय , स्वास्थ्य प्रबंधक एवं अन्य उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं: