नालंदा : बड़ी दरगाह एवं मेला क्षेत्र का स्थल भ्रमण किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 25 अप्रैल 2022

नालंदा : बड़ी दरगाह एवं मेला क्षेत्र का स्थल भ्रमण किया

dargah-mela-visi
नालंदा. मखदूम-ए-जहां हजरत शेख शरफुद्दीन अहमद यहिया मनेरी रह का 660 वां उर्स मेले के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक की गयी. इस बैठक के पूर्व जिलाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ बड़ी दरगाह एवं मेला क्षेत्र का स्थल भ्रमण किया. दस दिनों तक चलने वाले मखदूम-ए-जहां हजरत शेख शरफुद्दीन अहमद यहिया मनेरी रह. के 660 वां उर्स मेला(चिरागा मेला) का आयोजन 4 मई से संभावित है. इसके आयोजन के अवसर पर विधि व्यवस्था एवं अन्य तरह की व्यवस्था को लेकर स्थानीय खानकाह मुअज्जम में आज जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई. मेला के आयोजन से पूर्व एवं आयोजन अवधि में साफ सफाई के लिए विशेष रूप से व्यवस्था का निर्देश नगर निगम को दिया गया. पेयजल की उपलब्धता के लिए टैंकर के माध्यम से व्यवस्था का निर्देश भी नगर निगम को दिया गया. विधि व्यवस्था एवं सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी उपयुक्त स्थलों पर बैरिकेडिंग कराने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिहार शरीफ को दिया गया. पुलिस उपाधीक्षक यातायात को सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए ट्रैफिक प्लानिंग सुनिश्चित करने को कहा गया.मेला क्षेत्र में तीन उपयुक्त स्थलों पर मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया. मेला क्षेत्र में अग्निशमन वाहन की निरंतर उपलब्धता के लिए जिला अग्निशमन पदाधिकारी को कहा गया.विद्युत विभाग के अभियंता को बिजली के सभी तारों की जांच कर ढ़ीले ढाले कनेक्शन को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया. इस अवसर पर एक मेला नियंत्रण कक्ष भी कार्यरत रहेगा. विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुरुष/महिला पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी.बैठक से पूर्व जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बड़ी दरगाह परिसर एवं संपूर्ण मेला क्षेत्र का भ्रमण किया तथा मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इस क्रम में उन्होंने नवनिर्मित मुसाफिरखाना भवन का भी निरीक्षण किया तथा उसमें छोटी मोटी कमियों को अविलंब दूर करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सूफी संत मखदूम शेख के मजार पर चादरपोशी की तथा जिला के लिए अमन चैन की दुआ की. इस अवसर पर मखदूम-ए-जहां के गद्दीनशीं सैय्यद शाह सैफुद्दीन अहमद फिरदौसी, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिहार शरीफ, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, उप नगर आयुक्त सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी तथा बड़ी दरगाह प्रबंधन से जुड़े अन्य लोग मौजूद थे.

कोई टिप्पणी नहीं: