मुंबई। सामाजिक संस्था,'एकता मंच' के अध्यक्ष श्री अजय कौल द्वारा प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी विशाल 'मुफ्त महाआरोग्य शिबिर, कैंसर जांच और रक्तदान शिबिर' 14 अप्रैल 2022 को चिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर हाई स्कूल ग्राउंड,यारी रोड, अँधेरी (वेस्ट),मुंबई में एक प्यार भरी सौगात का आयोजित किया गया था,जोकि सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। जिसमे लगभग 150 से ज्यादा विभिन्न प्रकार के डॉक्टरों ने हिस्सा लिया और हज़ारों मरीज़ो का जांच किया गया। इस कैंप में आँखो की जांच व चश्मा वितरण,रक्त जांच, बच्चों से और महिलाओं से सम्बन्धी बिमारी,दांतों की जांच, चर्मरोग, कान, नाक, गला, इ सी जी, कैंसर जाँच,वेरिगोवेन्स चेकअप,आर्युवेदिक ट्रीटमेंट इत्यादि मुफ्त में किया गया और साथ ही साथ रक्त दान शिबिर का आयोजन भी किया था।नायर हॉस्पिटल,कूपर हॉस्पिटल, सायन हॉस्पिटल से डॉक्टर्स और कुछ प्राइवेट डॉक्टर भी आये थे। इस अवसर पर आये सभी डॉक्टरों और अतिथिगण को संस्था के श्री अजय कौल द्वारा सम्मानित किया गया। सामाजिक संस्था,'एकता मंच' के अध्यक्ष श्री अजय कौल ने इस अवसर पर कहा ," जो गरीब और जरूरतमंद होते है,उनके लिए ऑपरेशन इत्यादि के लिए संस्था हर प्रकार की मदद करती है। पिछले १५ वर्षों से लगातार इस कैंप का आयोजन कर रहे हैं। बीच में २ साल यानि करोनाकाल में मेडिकल कैंप तो नहीं लगाया लेकिन मेडिकल हेल्प काफी किया गया। जिसमें ब्लड डोनेशन कैंप, नेटाइज़र व दवाईयाँ डिस्ट्रिब्यूशन,वैक्सीनेशन, लोगों को भोजन देना, हॉस्पिटल में भर्ती करवाना,एम्बुलेंस व ऑक्सीजन उपलब्ध करवाना इत्यादि जैसे कई सुविधाओं को मुफ्त मे लोगों को संस्था की तरफ से दिया गया।" चिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर हाई स्कूल के एक्टिविटी चेयरमैन श्री प्रशांत काशिद ने कहा ,"२००७ में नेपाल से एक छोटे बच्चे सौगात को उनके पैरेंट लेकर आये थे, उसको कैंसर था। जोकि अजय जी के साथ वे लोग रहते हुए इलाज करवा रहे थे और अजय सर को सौगात से इतना लगाव हो गया था कि उसको अपना बेटा कहकर लागों से मिलवाते थे। दुर्भाग्यवश ८ महीने बाद उसका निधन हो गया। उसी के बाद से उसी की याद में इसतरह के महा कैप का आयोजन करते है ,जिससे लोगों को कोई बीमारी हो तो उसे समय रहते पता चल जाय और समय पैर उसकी इलाज हो सके। " इस अवसर पर किशोरी पेंडणेकर,अशोक भाउ जाधव, शैलेष फडसे,बाला आम्बेडकर,डॉ.जाहिर गाज़ी, याकूब मेमन, डॉ.रोशन शेख, अल्ताफ खान ,रघुनाथ कुलकर्णी ,सिराज इनामदार,प्रतिमा खोपड़े,शैलेश मोहिते इत्यादि लोगो ने अजय कौल और प्रशांत काशिद के साथ कार्यक्रम की शोभा बधाई और कार्यक्रम को सफल बनाया ।
शुक्रवार, 15 अप्रैल 2022
'मुफ्त महाआरोग्य शिविर और रक्तदान शिविर ' सफलतापूर्वक सम्पन
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें