सुपौल. यहां के समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन, सुपौल में जिलाधिकारी महोदय द्वारा शिक्षा विभाग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई.इस बैठक की विस्तृत जानकारी नहीं दी गयी.उस क्षेत्र में रहने वाले विपिन कुमार यादव ने कहा है कि जिला पदाधिकारी महोदय सादर प्रणाम. विषय यह है कि सुपौल जिला अंतर्गत किशनपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत आंदोली में नवसृजित विद्यालय है. यह विद्यालय जनहित में काफी उपयोगी है. इस विद्यालय के नाम से राज्यपाल महोदय बिहार सरकार के नाम से जमीन निबंधित है.इस स्कूल का नाम स्वर्गीय हर्षित यादव प्राथमिक विद्यालय बैजनाथपुर रखा गया है. यह वार्ड नंबर 1 में है.इसको हम लोग अपने स्तर से जमीन दान दे चुके हैं. आप अपने स्तर से इसका भौतिक सत्यापन करने के बाद इस स्कूल के प्रांगण में मिट्टी भराई कराकर चारदीवारी एवं भवन निर्माण का कार्य कराने की कृपा करेंगे. जिससे कि बच्चे सबको पठन-पाठन का कार्य नवनिर्मित स्कूल में हो सके.वर्तमान में यह स्कूल हम ग्रामीण लोग एक घर में जो पिलर एवं एस्बेस्टस का है. जिसे हम ग्रामीण लोगों के द्वारा बनाया गया है. इसी में अभी वर्तमान में विद्यालय संचालित किया जा रहा है. अतः श्रीमान से प्रार्थना है कि उपरोक्त बातों पर ध्यान देते हुए इस महत्वपूर्ण कार्य को कराने का आदेश प्रदान किया जाए. इसके लिए हम सब ग्राम पंचायत आंदोली वासी आपका सदा आभारी रहेंगे.
शुक्रवार, 22 अप्रैल 2022
बिहार : ग्रामीणों द्वारा निर्मित घर में चलता है स्वर्गीय हर्षित यादव प्राथमिक विद्यालय
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें