पटना : नीतीश कुमार के राजनीतिक भविष्य को लेकर लगातार अटकलों का दौर जारी है। राजद के तरफ से आयोजित इफ्तार पार्टी में सीएम के शामिल होने के बाद इस बात की चर्चा जोर पकड़ने लगी कि हो न हो नीतीश एक बार फिर से राजद के साथ में सियासी समीकरण बनाने के रास्ते पर हैं। लेकिन, अब अटकलों के बीच राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह अपनी प्रतिक्रिया दी है। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि हमारी स्पष्ट राय है कि हम किसी ऐसे व्यक्ति के साथ नजदीकी क्यों बढ़ाएंगे? जिसमें स्थायित्व ना हो। जगदा बाबू ने कहा कि जिसमें स्थायित्व ही ना हो उसके साथ कोई नजदीकियां क्यों बढ़ाएगा? इसके आगे उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार को आना है तो वह अपनी पार्टी जनता दल यूनाइटेड का विलय राजद के साथ कर लें। यह पूछे जाने पर कि जगदा बाबू आखिर नीतीश कुमार को विलय का ऑफर क्यों दे रहे हैं? राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अगर नीतीश कुमार यहां रहेंगे तो वह इधर-उधर नहीं करेंगे। जगदा बाबू ने कहा कि आपने देखा होगा कि जो इधर-उधर करता है उसे नाथ दिया जाता है।
गुरुवार, 28 अप्रैल 2022
बिहार : विलय करके ही RJD के साथ आ सकते हैं नीतीश : जगदानंद
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें