बेनीपट्टी/हरलाखी/मधुबनी, बेनीपट्टी के अकौर में भाकपा-माले कार्यकर्ताओं ने कामरेड लेनिन की 152 वीं जयंती एवं पार्टी स्थापना की 53 वीं बर्षगांठ मनाया। भाकपा-माले, लोकल कमिटी अकौर के सचिव राम बिनय पासवान की अध्यक्षता में संचालित कार्यक्रम को भाकपा-माले के मिथिला-कोशी जोन के सदस्य श्याम पंडित,बबलू यादव, कालेश्वर सदाय, उपेन्द्र सदाय व बिकास सदाय ने संबोधित किया। जबकि दर्जनों पार्टी सदस्यों ने भाग लिया।
कामरेड लेनिन के 152 जयंती एवं पार्टी स्थापना के 53 वां बर्षगांठ पर भाकपा-माले कार्यकर्ताओं ने हरलाखी प्रखंड के सोनाई में कार्यक्रम आयोजित किया। सोनई माले लोकल कमिटी सचिव राम अशीष राम की अध्यक्षता में संचालित कार्यक्रम को मिथिला-कोशी जोन के सदस्य श्याम पंडित, अरुण मंडल, मोहम्मद जूमराती,बद्री मुखिया,दुखी मंडल, राधा देवी ने संबोधित किया। जबकि दर्जनों पार्टी सदस्यों ने भाग लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें