- फसल अवशेष जलाने के कारण नालंदा जिला के 48 किसानों का कृषि विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण 3 वर्षों के लिए रोका गया.एक के विरुद्ध प्राथमिकी भी हुई दर्ज...
नालंदा. इस जिले के जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने फसल अवशेष जलाए जाने के मामलों की समीक्षा की.समीक्षा के क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस दौरान फसल अवशेष जलाने वाले 48 किसानों के कृषि विभाग के पोर्टल पर 3 वर्ष के लिए पंजीकरण को रोका गया है एवं एक मामले में फसल अवशेष जलाने के कारण जान मॉल की क्षति, वातावरण में जानबूझ कर प्रदूषण फैलाने के कारण प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि वैसे किसान, जो लगातार विगत वर्षों में भी अपनी फसल अवशेष को जानबूझ कर जलाते आ रहे हैं, उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर सूचित किया जाए.फसल अवशेष जलाने की घटना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए किसानों का पंजीकरण रद्द करने की कार्रवाई की जाए. क्षेत्रीय कर्मियों द्वारा यदि इसमें लापरवाही की जा रही है तो उन्हें चिन्हित करते हुए अविलंब विभागीय कार्रवाई भी प्रारंभ की जाए. किसी भी परिस्थिति में फसल अवशेष जलाने की घटना को रोकने के सभी संभव उपाय किए जाएं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें