हाजीपुर : समस्तीपुर मंडल के बड़हराकोठी-बिहारीगंज नव-आमान परिवर्तित रेलखंड पर 22 अप्रैल से गाड़ी संख्या 05230 सहरसा-बड़हराकोठी डेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन विस्तार बिहारीगंज तक किया जा रहा है तथा बड़हराकोठी और बनमनखी के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 05237 डेमू पैसेंजर स्पेशल बिहारीगंज से खुलेगी । 22 अप्रैल से गाड़ी संख्या 05230 सहरसा-बिहारीगंज डेमू पैसेंजर स्पेशल 04.00 बजे बड़हराकोठी पहुंचेगी और वहां से 04.02 बजे खुलकर 04.09-04.10 बजे रघुवंशनगर, 04.16-04.17 बजे महिखंड रूकते हुए 04.30 बजे बिहारीगंज पहुंचेगी । 22 अप्रैल से गाड़ी संख्या 05237 बिहारीगंज-बनमनखी डेमू पैसेंजर स्पेशल बिहारीगंज से 05.15 बजे खुलकर 05.23-05.24 बजे महिखंड, 05.30-05.31 बजे रघुवंशनगर रूकते हुए 05.13 बजे बड़हराकोठी पहुंचेगी तथा यहां से यह डेमू पैसेंजर स्पेशल 05.45 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 05230 सहरसा-बिहारीगंज डेमू पैसेंजर स्पेशल का बड़हराकोठी और सहरसा के बीच तथा गाड़ी संख्या 05237 बिहारीगंज-बनमनखी डेमू पैसेंजर स्पेशल का बड़हराकोठी और बनमनखी के बीच ठहराव एवं समय पूर्ववत रहेगी ।
शुक्रवार, 22 अप्रैल 2022
बिहार : बिहारीगंज तक चलेगी सहरसा-बड़हराकोठी डेमू पैसेंजर
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें