मधुबनी : माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन को मिला अखंड भारत सेवा सम्मान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 15 अप्रैल 2022

मधुबनी : माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन को मिला अखंड भारत सेवा सम्मान

comuniy-kichen-awarded
मधुबनी , सम्राट अशोक जयंती के अवसर पर मधुबनी जिले के झंझारपुर में सम्राट अशोक रक्त सेवा समिति के द्वारा एक दिवसीय रक्तदान शिविर लगाया गया, साथ मे समाजसेवी एवं सामाजिक एवं रक्तदान के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका में रहे संस्थाओं को आज अखंड भारत सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित मधुबनी विधान पार्षद अम्बिका गुलाब यादव, विशिष्ट अतिथि नवनिर्वाचित जिला परिषद अध्यक्षा बिंदु गुलाब यादव, एवं शुक्ला ब्लड बैंक के मृदुल कुमार शुक्ला रहे। इस कार्यक्रम का मंच संचालन सम्राट अशोक रक्त सेवा समिति के संयोजक आचार्य ललित शास्त्री ने किया, साथ ही धन्यवाद ज्ञापन भी किया। इस अवसर पर मधुबनी जिले के जयनगर की अग्रणी सामाजिक संस्थान माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन को उनके अतिविशिष्ट सेवा एवं उत्कृष्ट कार्य हेतु अखंड भारत सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया।


बता दें कि पिछले लगभग दो वर्षों से जयनगर रेलवे स्टेशन परिसर में शाम को सात बजे लंगर लगा कर रोज लगभग 100 लोगों को भर पेट पौष्टिक भोजन संस्था के सदस्यों के द्वारा श्रमदान कर करवाया जाता है। इसके अलावा इनके मुख्य संस्था माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति के द्वारा विभिन्न समयों पर कई सामाजिक कार्य करती रहती है। बाढ़ के समय राहत कार्य कर लोगों के बीच राहत सामग्रियों का वितरण, तो ठंड में गर्म कपड़े, शॉल, कम्बल का वितरण, तो कभी निःशुल्क मेडिकल कैम्प लगा कर निःशुल्क परामर्श के साथ दवा वितरण, तो निःशुल्क बीपी एवं ब्लड सुगर जांच शिविर, तो कभी चिन्हित कर नगद मदद करना तो कभी अन्यान्य। इन्हीं विशेष सेवाओं के कारण आज इन्हें इनके टीम सहित अखंड भारत सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। इस मौके पर संस्था के अमित कुमार राउत, सुरेन्द्र महतो, लक्ष्मण यादव, मनीष गुप्ता, गौरव जोशी, राहुल महतो मौजूद रहे। इनको मिथिला परंपरा अनुसार पाग, माला और दोपट्टा से सम्मानित किया गया। इसके अलावा मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर संस्था के मुख्य संयोजक अमित कुमार राउत ने  सम्राट अशोक जयंती के अवसर पर मधुबनी जिले के झंझारपुर में सम्राट अशोक रक्त सेवा समिति रक्तदान समारोह में भी शिरकत किया, साथ ही मुख्य संयोजक आचार्य ललित शास्त्री का आभार जताया ओर कहा कि ऐसे सम्मान ने उनका मनोबल बढ़ता है।

कोई टिप्पणी नहीं: